दिन 8 जन्मदिन की पार्टी
हमने नीलकंठ महादेव का अभिवादन किया और ऋषिकेश लौट आए। बहुत जोरो की भुक लगीं थीं। आज जन्मदिन था तो वैसे खाना तो बनता है। हम राम झूला के पास चोटीवाला में इस रेस्तरां में आए। बहुत सारे लोगों ने वहां जाने की सिफारिश की थी। हमने वहा की खास थाली ऑर्डर की। खाना देख के ही पेट भर गया था। प्रत्येक व्यंजन घी में बनाया गया था। रोटी से घी टपक रहा था। हर व्यंजन स्वर्ग सुख था । हम जितना खा सकते थे, खाकर संतुष्ट हो गए। यह रेस्तरां पिछले 60 वर्षों से चल रहा है। अब केवल 2 चॉटिवाला रेस्तरां हैं। दो भाइयों के लिए दो रेस्तरां। हर घर में एक कहानी होती है, भाई। रेस्टोरेंट के बाहर चोटिवाला इंसान बैठा हुआ होता है। आप उसके साथ अपना फोटो खींचा सकते है। तृप्त होकर हम वहा से निकले ऋषिकेश को देखने के लिए।
# ऋषिकेश #chotiwala # food #foodie #veg #thali #travelfood #foodiislife #tripoto #tripotohindi #tripotocommommity #whenindiantravel सचिन पाटिल