बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ

Tripoto
17th Jan 2021
Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav
Day 1

ऊँचे-ऊँचे बर्फ से ढके पहाड़ हर घुमक्कड़ की पहली पसंद होगी।आजकल हर कोई ऐसी ही जगह की तलाश में रहता है जहाँ सुकून हो शांति हो।उत्तर भारत में ऐसे कई जगह है जो आपके मन को सुकून से भर देगा।वहाँ की वादियों में एक ऐसा जादू है जो हर किसी को अपनी तरफ खींच ही लाता है।वैसे तो पूरा हिमाचल ही टूरिस्टो की पहली पसन्द रहा है।लेकिन वहाँ के बहुत से जगह ऐसे भी है जो आज भी लोगो की नजरो से बचा हुआ है ।ऐसी ही एक जगह है गुलाबा।जो अपने बर्फ के पहाड़ो और अपनी अनंत खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है।जो एक प्राकृतिक दृश्य के साथ पर्यटकों को बड़ी संख्या में अपनी ओर आकर्षित करता है।तो आज हम आपको बताते है गुलाबा के बारे में।

Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav
Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav

गुलाबा

हिमाचल के मनाली से 20 किमी.की दूरी पर स्थित है यह छोटा-सा गाँव गुलाब।जो की रोहतांग दर्रा, लेह-मनाली राजमार्ग पर स्थित है।सर्दियों में यह जगह बन्द रहती है कारण है भारी बर्फ बारी जिसके कारण रास्ते ब्लॉक हो जाते है।लेकिन मनाली से रोहतास तक का रास्ता फरवरी के अंत तक खुल जाता है और मार्च से यहाँ आना-जाना शुरू हो जाता है।यही रास्ता गुलाबा हो कर भी गुजरता है तो आप यह आसानी से आ सकते है।
          कहा जाता है कि इस जगह का नाम जम्‍मू और कश्‍मीर के राजा गुलाब सिंह के नाम पर रखा गया है।जब उनके शासन काल में चीन की लड़ाई हुई थी तो यही वह जगह है जहाँ पर उन्होंने ड़ेरा ड़ाला था।कुछ समय पहले तक इस जगह को कोई नही जानता था।बर्फ से ढंके पहाड़ की चोटियों और घास के मैदानों, जंगली पौधों और प्राचीन ब्यास नदी से घिरा हुआ, यह स्थल हर मोड़ पर सुंदरता का प्रतीक है। इसकी आश्चर्यजनक स्थलाकृति के कारण, गुलाबा धीरे-धीरे मनाली क्षेत्र में एक लोकप्रिय आकर्षण के रूप में उभर रहा है।

Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav
Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav
Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav

गतिविधियां

गुलाबा के प्राकृतिक परिदृश्य में वैसे तो बर्फ़बारी का मजा ही सबसे लोकप्रिय है लेकिन इसके अलावा भी आप वहाँ ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, हाइकिंग, कैंपिंग, स्नो-स्कूटर राइडिंग, स्कीइंग आदि जैसी साहसिक गतिविधियों का मजा ले सकते है।यहाँ पर्यटक बर्फबारी का भरपूर आनंद उठा सकते है। इस जगह आकर पर्यटक बर्फ से ढ़के पहाड़ों और सड़क का अद्भुत नजारा देख सकते हैं।इसके अलावा गुलाबा के मैदानी क्षेत्रों में आप शिविरों की स्थापना भी कर सकते हैं और रात के आकाश में चमकते हुए आश्चर्यजनक सूर्यास्त का आनंद ले सकते हैं।इसके अलावा आप यह याक और घोड़े की सवारी भी कर सकते है।

Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav
Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav
Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav
Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav

गुलाबा में विशेष

लोकप्रिय फिल्म अभिनेता  रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी के बाद, यह स्थान विशेषकर भारतीयों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया, यहाँ के  कुछ दृश्य इस फिल्म में  दिखाए गए थे। तभी से यह स्थान और अधिक लोकप्रिय हो गया और एक पिकनिक स्पॉट के तौर पर पॉपुलर हुआ।

Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav
Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav

आने का सही समय

सर्दियों के महीने, नवंबर और फरवरी के महीनों के बीच, गाँव की यात्रा के लिए सबसे अच्छे समय में से एक हैं।  तब यह  पूरा क्षेत्र बर्फ की मोटी परत से ढका हुआ रहता  है, जिससे यह रोमांचक साहसिक गतिविधियों, जैसे कि आइस स्केटिंग, स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग और बहुत कुछ का आनंद लेने के लिए एकदम सही है। मार्च से जून के महीने तक, गुलाबा गर्मियों का अनुभव करता है। उस समय यहाँ मौसम फिर से गाँव आने के लिए काफी अच्छा होता है, जब पूरा गाँव हरे-भरे, हरियाली भरे पेड़ों के साथ-साथ एक सुहावना मौसम होता है। यदि आप ज़ोरिंग, रिवर राफ्टिंग या अन्य पहाड़ी खेलों का आनंद लेना चाहते हैं, तो यह सबसे अच्छा समय है।

Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav
Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav
Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav

कैसे पहुंचे 

गुलाबा मनाली से लगभग 20 किलोमीटर दूर हिमालय के  पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला में स्थित है। यहाँ सार्वजनिक  परिवहन के द्वारा पहुँच जा सकता है अथवा सबसे पसंदीदा तरीका  किराए पर निजी टैक्सी के द्वारा भी पहुँच सकते है। तंग बजट के लोग मनाली से टैक्सी की सवारी भी साझा कर सकते हैं।

Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav
Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav
Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav
Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav
Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav
Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav
Photo of बर्फ़बारी का लेना चाहते है मजा तो अब शिमला और मनाली नही हिमाचल के गुलाबा में बिताएं अपनी छुटियाँ by Priya Yadav

Further Reads