पूर्वांचल के मरीन ड्राइव पर लहराया प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा

Tripoto
15th Jan 2021
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव पर लहराया प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा by Yadav Vishal
Day 1

तिरंगा भारत के राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। तिरंगा हमारी आन, बान और शान है।तिरंगा, जिसकी एक झलक देखते ही हमारे अंदर देशप्रेम उबाल मारने लगता है।तिरंगा को देखते ही ना जाने हम सब के अंदर कौन से गतिविधियां होने लगती हैं। ऐसी ही एक गतिविधि बीते दिनों में मेरे संग हो रहा था, ये जान के कि हमारे गोरखपुर में उत्तर प्रदेश का सबसे ऊंचा झंडा लगा है जिसे देखने मैं गोरखपुर हो के भी नहीं जा पाया। पर आज मौका मिलते ही मैं अपने आप को रोक नहीं पाया और पहुंच गया अपने भारत के राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक को देखने।

Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव पर लहराया प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा by Yadav Vishal

पूर्वांचल के मरीन ड्राइव में लहराया प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ जी ने गुरुवार दिनांक 13-1-2021 को गोरखपुर में एक ऐसा तिरंगा लहराया जिसका दीदार 15 किलोमीटर दूर से भी किया जा सकता है।सीएम योगी आदित्‍यनाथ जी ने वंदे मातरम की धुन के बीच वर्चुअल माध्‍यम से पूर्वांचल का मरीन ड्राइव कहा जाने वाले रामगढ़ ताल के नौका विहार क्षेत्र में प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया। यह झंडा 246 फीट ऊंचा है।गौरतलब है कि अभी तक प्रदेश का सबसे ऊंचा झंडा फहराने का गौरव गाजियाबाद को हासिल था, जो 211 फीट ऊंचा है।

Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव पर लहराया प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा by Yadav Vishal


सुकून की नजरों से देखता रह गया मैं अपने तिरंगे को

त्योहार के इस मौसम में जब सब की तरह मैं भी अपने घर आया तो मुझे एक न्यूज पता चली कि प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा हमारे गोरखपुर में 13-1-2021 को लहराने वाला हैं, पर किसी कारण वश मैं ये वाकिया होते हुए देख नहीं पाया। जिसका हफसोस मुझे हमेशा ही रहेगा।

आज मैं और मेरे बचपन के दोस्त ने प्लान किया कि चलो आज नौका विहार चलते हैं ।जब हम नौका विहार में एंट्री ले रहे थे तो दूर से ही तिरंगे को देख कर हमारे दिल में अजीब सी ही खुशी थीं जिसको मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।अंदर जा के हम एक साइड बैठे और बहुत देर तक बस तिरंगे को ही देखते रहे।उसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो वह पानी के संग लगातार संवाद कर रहा हो। लहरों की धु पर आजादी के तराने गुनगुना रहा हो। यहां कुछ पल गुजारते हुए हमे बड़ा आनंद आ रहा था।

बहुत देर तिरंगे को लहराता देखते रहने के बाद हमने देखा शाम होने लगी तो हम अपने घर की तरफ रवाना हो गए। तो अगर आप भी उत्तर प्रदेश के सबसे ऊंचे तिरंगे का दीदार करना चाहते हैं तो चले आइए गोरखपुर।

Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव पर लहराया प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा by Yadav Vishal
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव पर लहराया प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा by Yadav Vishal
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव पर लहराया प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा by Yadav Vishal
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव पर लहराया प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा by Yadav Vishal
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव पर लहराया प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा by Yadav Vishal
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव पर लहराया प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा by Yadav Vishal
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव पर लहराया प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा by Yadav Vishal
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव पर लहराया प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा by Yadav Vishal

पढ़ने के लिए धन्यवाद। अपने सुंदर विचारों और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो।

Further Reads