Day 1
दिन 8 1 दिसंबर जन्मदिन का दीन
.
मेरा जन्मदिन का दिवस चालू हो गया था। ८ घंटेंकी लंबी यात्रा के कारण हम सब थक गए थे। लेकिन तभी भी मेरे दोस्त सुप्रिया और सचिन ने मेरे लिए केक ढूंढ लिया था। रात के १२ बजे हमने केक कट किया। हमेशा की तरह फोन आने लगे । मुझे तो अभी भी यकीन नहीं हो रहा था। की में ऋषिकेश के बर्थडे माना रहीं हूं। सच मे अनप्लान जन्मदिनों गया था। अभी मुझे बहुत नीद आ रही थी। लेकिन आज क्या करना है उसके भी विचार मन में घूम रहे थे। वहीं सोचते सोचते नीद आगती थी।
#rishikeshwalabirthday


