दिन 7 मधुबाला और छाया
।
जिम कॉर्बेट की सफारी खत्म हो चुकी थी। जानवरों को भी देखा। लेकिन आप काली के जंगल में जीप से नहीं निकल सकते थे। इसलिए जब मैंने जंगल में एक हाथी को देखा, तो मैं करीब नहीं जा पाई । जैसे, मैं पशु प्रेमी नहीं हूं। लेकिन जब मैं हाथी या बिल्ली को देखता हूं, तो उनके करीब जाती ही हूं। और इसमें जब मैंने मधुबाला और छाया नाम की हाथी को कॉर्बेट में देखा तो मैं नजदीक जा के बिना रह नहीं पाई। नाम की तरह ही वो बहुत सुंदर थी। मैं गणपति बाप्पा की भक्त होने के कारण हाथी वो से थोड़ा अलग हि लगाव है। उनकी आंखो मे मुझे बाप्पा ही दिखते है। थोड़ी देर उनसे बाते करके में निकाल गई। आगे के सफर थोड़ा बड़ा था।
उनको छोड़ के जाने का दिल नहीं कर रहा था। लेकिन जल्द ही वापस आआउंगी बोलकर वहा से निकाल गई।
#jimcorbett #madhubala #chaya #elephant #elephantlove @ कॉर्बेट नेशनल पार्क






