Day 1
ट्रेक हमेशा खास होते हैं, और दोस्त उन्हें और भी खास बनाते हैं। लेकिन कभी-कभी दोस्त के परिवार वाले भी उसे खास बना देते है, ऐसा ही राजगड ट्रेक। महाराष्ट्र के राजगड़ किले के नीचे ही हमारे दोस्त राहुल क गाव था। तो नए साल के लिए हम वही गए। वैसे तो अभी बहुत सारे किले पे खाने की व्यवस्था है। लेकिन राहुल के परिवार में हमारे लिए खाना बनके दिया। चपाती भाकरी और बोंबिल और कोकोनट की चटनी । मुंह मे अभी भी वो स्वाद है। और उसके साथ राजगढ़ के पद्मावती तालाब का पानी, और क्या चाहिए इस जिंदगी में । और राहुल और उसके परिवार ने हमारा नया साल मस्त कर दिया।

