Day 1
दिन 5 हल्डवानि बाजार
पूरे दिन के सरप्राइज़ के बाद, मैंने एक ब्रेक लेके और हल्द्वानी बाजार में घूमने का फैसला किया। जब स्थानीय आदमी हमारे साथ है तो हमे कोई दिक्कत ही नहीं थी । हल्द्वानी का बाजार बहुत सस्ता है। नैनीताल से बहुत सस्ता और विकल्पों के साथ .. हम बड़ी खरीदारी के बाद ब्राउनी पॉइंट में आए। यह कैफे 100 से अधिक किस्मों के केक और बहुत सारे भोजन से भरा है। मैं बहुत सारे केक खा के संतुष्ट हो गई थी।
#brownies #haldwani