जब आप पहाड़ी की गोद में होंगे तो यह निश्चित रूप से आपकी आँखों को भिगो देगा और आपको तनाव से मुक्त कर देगा। भारत का उत्तर-पूर्व मुख्य रूप से बादल से लिपटा हुआ है।
कुरसेओंग” पश्चिम बंगाल का एक खुबसूरत हिल स्टेशन है जिसे “व्हाइट ऑर्किड्स की भूमि’ के रूप में जाना जाता है। सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग राजमार्ग पर स्थित, “कुरसेओंग” एक पहाड़ी स्थल है जो अपनी अद्भुद प्राकृतिक सुन्दरता, चाय के बगान, जलप्रपात और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ वीकेंड, फैमली के साथ फैमली वेकेशन या फिर अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून पर जाने के लिए पश्चिम बंगाल की बेस्ट जगहें सर्च कर रहे है, तो कुरसेओंग हिल स्टेशन इसके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
बर्फ से ढंके पहाड़ों में चाय के बागानों और हरे भरे जंगलों के दृश्य के साथ यह खुबसूरत जगह किसी स्वर्ग से कम नही है और अपनी इस अद्वितीय सुन्दरता से कुरसेओंग हर साल हजारों पर्यटकों और हनीमून कपल्स को अट्रैक्ट करता है।
कुरसेओंग के बारे में क्या प्रसिद्ध है?
कुरसेओंग हिमालय की गोद में प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक है। यह स्थान सुखद मौसम के साथ अपने उत्कृष्ट प्राकृतिक दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। इस पहाड़ी क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थानों में ब्रिटिश काल के स्कूल, देवदार के जंगल और विश्व प्रसिद्ध चाय के बागान और प्रसिद्ध दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे भी हैं।
कुरसेओंग में घूमने की सबसे अच्छी जगहें –
टी गार्डन्स कुरसेओंग –
कुरसेओंग हिल्स स्टेशन अपनी चाय उत्पादन के लिए काफी फेमस है इसीलिए टी गार्डन्स कुरसेओंग में घूमने के लिए सबसे आकर्षक जगहें में से एक है। जब भी आप अपनी फैमली या दोस्तों के साथ कुरसेओंग आयेंगे तो आप यहाँ “मकाबीरी या अम्बोटिया” नामक दो टी गार्डन्स में से कही भी घूमने जा सकते है। इन गार्डन्स की ट्रिप में आप हरे भरे चाय के बागानों की गलियों में घूम सकते है, वहां काम करने वाले श्रमिको से मिल सकते है और चाय प्रसंस्करण के पीछे के इतिहास, कला और विज्ञान को जान सकते हैं। इनके साथ साथ पर्यटक यहाँ टी टेस्टिंग सेशन में भी पार्टीस्पेट कर सकते है।
अम्बोटिया शिव मंदिर कुरसेओंग –
अम्बोटिया चाय एस्टेट में स्थित “अम्बोटिया शिव मंदिर” कुरसेओंग के सबसे प्रसिद्ध मंदिर में से एक है। यह मंदिर केवल धार्मिक महत्व के लिए ही नहीं, बल्कि अपने दर्शनीय स्थान के लिए भी जाना जाता है। जब भी अम्बोटिया शिव मंदिर आते है तो आप यहाँ एक सुंदर नारंगी बाग भी देख सकते हैं जो यक़ीनन आपको बेहद आकर्षित करेगा। यदि आप कुरसेओंग हिल्स स्टेशन की ट्रिप पर जाने वाले है तो आपको अपना कुछ समय निकालकर अम्बोटिया शिव मंदिर भगवान भोले का आश्रीबाद लेने के लिए अवश्य जाना चाहिये।
डीयर पार्क कुरसेओंग –
डॉव हिल क्षेत्र में स्थित “डियर पार्क” कुरसेओंग के प्रमुख पर्यटक स्थल में से एक है, जिसे डॉव हिल पार्क या सैटेलाइट पार्क भी कहा जाता है। डीयर पार्क पार्क में घने देवदार के पेड़ हैं, जिसमे हिरणों के साथ साथ जानवरों और पक्षियों की कुछ दुर्लभ प्रजातियों का निवास है जिन्हें आप आसानी से पार्क में घूमते हुए देख सकेगें।
ईगल क्रेग –
ईगल क्रेग” कुरसेओंग का एक फेमस व्यू पॉइंट है जो कुरसेओंग रेलवे स्टेशन से लवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर एक चट्टान पर स्थित है। इस व्यू पॉइंट से आसपास के पहाड़, बस्तियों और ढलानों का एक व्यापक दृश्य देखा जा सकता है। यहाँ एक कैफेटेरिया, एक वॉच टॉवर और एक फूलों का बगीचा भी है जो इसके अन्य प्रसिद्ध आकर्षण के रूप में कार्य करता है। यह जगह कुरसेओंग हिल्स स्टेशन की ट्रिप पर जाने वाले पर्यटकों और कपल्स को बेहद पसंद आती है, जहाँ से पर्यटक माउंट कंचनजोनग और इसकी श्रेणियों, सिलीगुड़ी के मैदानी इलाकों, नेपाल की पहाड़ियों, नदियों और चाय के बागानों का एक शानदार दृश्य देख सकते है। यकीन माने इन दृश्यों को देखकर आप भी एक पल के लिए सब कुछ भूलकर इनमे खो जायेगें।
फ़ॉरेस्ट म्यूजियम कुरसेओंग –
“फ़ॉरेस्ट म्यूजियम” कुरसेओंग में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें में से एक है। वन विभाग द्वारा स्थापित फ़ॉरेस्ट म्यूजियम प्रकृति प्रेमियों के लिए बेस्ट जगहें है। यदि आप अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ कुरसेओंग हिल्स स्टेशन घूमने जाने वाले है तो आपको फ़ॉरेस्ट म्यूजियम भी घूमने जरूर जाना चाहिये। जब भी आप यहाँ आयेंगे तो म्यूजियम में विभिन्न जानवरों के बारे में जान सकते हैं जो अतीत में इस जंगल में बसे हुए थे।
चर्च कुरसेओंग –
पश्चिम बंगाल के इस इस खुबसूरत हिल स्टेशन में चाय के बागानों के साथ साथ अंग्रेजों के समय के विभिन्न चर्च भी स्थापित हैं जो काफी फेमस भी है। इसीलिए पर्यटक अपनी कुरसेओंग के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल की ट्रिप में सेंट पॉल चर्च, सेंट एंड्रयू चर्च या सेंट मैरी हिल चर्च की यात्रा भी कर सकते हैं।
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे संग्रहालय कुरसेओंग –
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे संग्रहालय कुरसेओंग में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें में से एक है। दार्जिलिंग और सुकना में कुल तीन दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे है जिनमे से दो अन्य जगह पर है। इन संग्रहालयों में दुर्लभ तस्वीरें, स्केच, और ट्रेनों की लघु संरचनाएँ देखी जा सकती है।
इस म्यूजियम से आसपास के स्थानों के लिए नियमित रूप से टॉय ट्रेन की सवारी भी है, जो पर्यटकों और खासतौर पर बच्चो के बेहद पसंद आती है। इसीलिए जो भी पर्यटक अपने बच्चो के साथ कुरसेओंग हिल्स स्टेशन घूमने जाने वाले है उन्हें दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे संग्रहालय घूमने जरूर जाना चाहिये, जहाँ आप अपने बच्चो के साथ मनोरंजक और स्पेशल टाइम स्पेंड कर सकते है।
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे संग्रहालय की एंट्री फीस-
10 रूपये प्रति व्यक्ति
डॉव हिल कुरसेओंग –
कुरसेओंग हिल स्टेशन कई पहाड़ियों में फैला हुआ है और डॉव हिल उन पहाड़ियों में से एक बेहद खुबसूरत पहाड़ी है। यह पहाड़ी अपने सुंदरता के साथ-साथ अन्य कई आकर्षणों का घर भी है, जिन्हें आप यहाँ देख सकेगें। इस हिल का काफी हिस्सा घना जंगल से घिरा हुआ है जहाँ कई वन्य जीवो को भी देखा जा सकता है। घना जंगल से घिरे होने के कारण इस हिल से जुड़ी कुछ प्रेतवाधित घटनाएं या कहानी भी सुनी जाती है हालाकि उनके बारे में कुछ पुख्ता पुष्टि नही की गयी है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस म्यूजियम –
यदि आप नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी से प्रभावित है और उनके बारे में और अधिक जानने की इच्छा रखते है, तो आपको अपनी कुरसेओंग हिल्स स्टेशन की ट्रिप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस म्यूजियम घूमने जाना चाहिये। यह म्यूजियम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बड़े भाई के आवास में रखा गया है जहाँ नेताजी से संबंधित चित्र, दस्तावेज और लेख को प्रदर्शित किया गया है। यह जगह भारत के इतिहास में दिलचस्पी रखने वालों के लिए लोगो के लिए कर्सियांग की सबसे अच्छी जगह है।
कुरसेओंग में शोपिंग –
यदि आप कुरसेओंग घूमने आये और शोपिंग नही की तो क्या किया। जी हाँ कुरसेओंग में आप सीधे चाय फैक्ट्री या फिर स्थानीय दुकानों से अच्छी चाय खरीद सकते है। चाय के साथ साथ अपने फ्रेंड्स या फैमली के लिए यादगार के रूप में कुछ दर्शनीय स्थानों के पोस्टकार्ड भी खरीद सकते हैं जो इस खुबसूरत हिल्स स्टेशन की ट्रिप को हमेशा याद दिलाते रहेगे।
कुरसेओंग घूमने जाने का सबसे अच्छा समय –
यदि आप कुरसेओंग हिल्स स्टेशन घूमने जाने का प्लान बना रहे है और अपनी ट्रिप पर जाने से पहले बेस्ट टाइम सर्च कर रहे है, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे मार्च से जून और सितंबर से दिसंबर का समय कुरसेओंग घूमने जाने का सबसे अच्छा समय माना जाता है।
बारिश के मौसम में यहाँ तेज बारिश और आधियाँ आती है इसीलिए हम आपको जुलाई से सितम्बर के बीच कुरसेओंग हिल्स स्टेशन की ट्रिप पर जाने से बचने की सलाह देगें। कुरसेओंग का औसत तापमान 10 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है इसीलिए आप बारिश के मौसम को छोड़कर कभी भी कर्सियांग घूमने आ सकते है।
कुरसेओंग में रुकने के लिए होटल्स –
कुरसेओंग हिल्स स्टेशन पश्चिम बंगाल के बेहद खुबसूरत पर्यटक स्थल है, जिस कारण कुरसेओंग में सभी बजट की होटल्स और होमस्टे फैसिलिटीज अवेलेवल है जिनको आप अपने बजट और चॉइस के अनुसार सिलेक्ट कर सकते है।
वामोसेत्रिल महाल धीरम
रिवर व्यू होमस्टे
कॉन्स्टेंटिया कॉटेज होमस्टे
सनीसाइड इको होमस्टे
कुरसेओंग कैसे पहुंचें –
कुरसेओंग हिल्स स्टेशन की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे आप फ्लाइट, ट्रेन या सड़क मार्ग में से किसी से भी ट्रेवल करके कुरसेओंग जा सकते है।
यदि आपने कुरसेओंग घूमने जाने के लिए फ्लाइट का सिलेक्शन किया है, तो जान लें कुरसेओंग के लिए कोई सीधी फ्लाइट कनेक्टविटी नही है। कुरसेओंग का निकटतम हवाई एयरपोर्ट बागडोगरा में है, जो हिल स्टेशन से लगभग 41 किमी की दूरी पर है। फ्लाइट से ट्रेवल करके बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कुरसेओंग पहुचने के लिए आप बस या टेक्सी बुक करके जा सकते है।
ट्रेन से ट्रेवल करके कुरसेओंग हिल्स स्टेशन की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे कुरसेओंग में कोई सीधा ट्रेन रूट भी नही है। कुरसेओंग का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन है, जो कुरसेओंग हिल्स स्टेशन से लगभग 44 किमी की दूरी पर है। यह रेलवे स्टेशन कई नियमित ट्रेनों के माध्यम से पश्चिम बंगाल के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। इसीलिए आप भारत के प्रमुख शहरों से ट्रेन से ट्रेवल करके न्यू जलपाईगुड़ी पहुच सकते है और स्टेशन पर उतरने के बाद आप बस या जीप बुक करके कुरसेओंग जा सकते है।
कुरसेओंग राज्य के विभिन्न शहरों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, इसलिए देश के किसी भी हिस्से से कुरसेओंग की यात्रा करना आसान है। कुरसेओंग के लिए कोलकाता, खड़गपुर प्रमुख शहरों से बसे भी संचालित की जाती है, जिनसे कोई भी आसानी से कर्सियांग पहुच सकता है। इस प्रकार आप बस या अपने निजी वाहन से यात्रा करके आसानी से कुरसेओंग हिल स्टेशन पहुंच सकते है।