जब भी घूमने की बात चलती है सबसे पहले लोगों की ज़ुबान पर गोवा का नाम आता है। यहां स्थित बीच की लहरें जब बार -बार पैरों को छूकर गुज़रती हैं तो ऐसा लगता है मानों जैसे वो लहरें आपके मन को छू रही हों। गोवा आकर आप समुद्र के किनारे अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिताने का सपना पूरा कर सकते है। दोस्तों! मैं आज आपको अपने गोवा ट्रिप के, कुछ अनोखे एक्सपीरियंस को आप सभी के साथ शेयर करूंगी। यूं सच बताऊं तो मैं काफी टाइम से गोवा जाने की सोच रही थी लेकिन कभी किसी कारण से तो कभी टाइम के अभाव से हमारा गोवा ट्रिप का प्लान नहीं बन पा रहा था। लेकिन वो कहते है ना दोस्तों! आपकी मन की बात ईश्वर भी सुन लेते है 🤭😀.. मेरे साथ भी वही हुआ।। एक दिन अचानक मेरे हसबैंड ने मुझे बोला के हम गोवा जा रहे है। मैं समझ नहीं पा रही थी के वो मजाक कर रहे है या फिर सच बोल रहे है🤭😀.. मेरी कोई पहले से तैयारी भी नहीं थी कि मैं ऐसे अचानक ट्रिप पे जाऊंगी। पर जब आपको अचानक पता चले कि आप किसी ट्रिप पर जा रहे है वो भी गोवा!🤣🤗 तो उसकी बात ही अलग है। मेरे हसबैंड जी ने बताया कि 2दिनों बाद हमारी फ्लाइट है दिल्ली से गोवा के लिए। अब इतना जल्दी प्लान बन गया तो जाना ही था। 18 नवंबर (2020) को हमने दिल्ली से गोवा के लिए फ्लाइट ली। और अपनी यात्रा शुरू की।😍..
मैं हवाई जहाज की खिड़की से आसमान में झांक रही थी, नीचे गोवा की सड़कें आंखों को अपनी ओर खींचने लगी. नजर नीचे दौड़ाई तो सड़कों का जाल मुझे कुछ ऐसा लगा जैसे दीपावली की लड़ियों को सलीके से वहां बिछा दिया गया हो। सड़कें चौड़ी तो नहीं थी लेकिन ट्रैफिक शांत और व्यवस्थित नजर आ रहा था गाड़ियां हल्के हल्के रफ्तार में चले ही जा रही थीं। मैं उन्हें गौर से देख रही थी तभी प्लेन ने गोवा एयरपोर्ट पर लैंड कर दिया। और हम शाम 6:30 बजे गोवा पहुंचे।
इस बीच जो एक आवाज जहन में गई वो ये थी कि गोवा हवाईअड्डा एक सैन्य हवाईअड्डा है और यहां तस्वीरें खींचना वर्जित है। इससे पहले मुझे ये बात नहीं पता थी। तो जब भी आप यात्रा करें इस बात को ध्यान रखें।
गोवा में ओला-ऊबर जैसी टैक्सी सर्विस नहीं है, वहां सीएनजी भी नहीं है। इसी वजह से आम टैक्सियां वहां बेहद महंगी हैं। हमने एयरपोर्ट से होटल पहुंचने के लिए पहले ही होटल की टैक्सी बुक कर ली थी। एयरपोर्ट से बागा बीच पर स्थित हमारा होटल दूर था। इसके लिए हमने 1300 रुपये चुकाए। और फाइनली हम होटल पहुंचे।
रात 8:30बजे के आसपास हम होटल से बागा बीच के लिए निकले, जहां हमने होटल लिया था वह से बागा बीच काफी करीब था। तो हम दोनों पैदल ही निकाल पड़ें। और कुछ ही मिनटों में हम बीच पहुंच गए।
बागा बीच:
आइए जानते हैं बागा बीच के बारें में, बागा बीच उत्तरी गोवा का सबसे मशहूर बीच है जो पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है। बीच के पास काफी सारी झोपड़ियाँ और फिशिंग बोट्स हैं। मुख्य रूप से ये बीच पैरासीलिंग और बनाना राईड जैसे पानी के खेलों के लिए जाना जाता है। आपको यहाँ डॉलफिन देखने का अवसर भी प्राप्त होगा। लहरें जब बार -बार आपके पैरों को छूकर गुज़रेगी तो आपको लगेगा जैसे वो लहरें अपनी कोई कीमती चीज़ आपके लिए छोड़ गई है। यह गोवा का टॉप पर्यटन स्थल है। हमने काफी टाइम यह बिताए यहां की नाईटलाइफ देखी जो काफी जगमगाती हुई थी।
बागा बीच के कुछ शानदार चमकती और जगमगाती तस्वीर देख के आप भी अंदाजा लगा सकते है। कि ये बीच वाकई बेहद खूबसूरत है। काफी टाइम हमने यहां बिताए और लेट नाइट हम अपने होटल पहुंचे।
अगली सुबह हम दोनों ने अपना ब्रेकफास्ट किया और बीच के लिए दुबारा निकले। और काफी एन्जॉय किया जो आप इन तस्वीरों में देख ही सकते है🤗😎..
सुबह बागा बीच जाने से पहले हमने स्कूटी बुक कर ली थी। हमने गोवा में अपना पहला दिन सिर्फ बीच घूमने के लिए रखा। ताकि हम मोस्टली बीच देख सकें। वैसे गोवा में काफी बीच है जहां एक दिन में सभी बीच देखना थोड़ा मुश्किल था पर हमने पूरी कोशिश की।
यूँ तो गोवा में घूमने लायक बहुत सी जगह हैं पर कुछ जगह यहाँ काफ़ी चर्चित हैं।
गोवा को दो भागों में बाँटा गया है- नार्थ गोवा और साउथ गोवा। हमनें नार्थ गोवा के बीच से अपनी ट्रिप की शुरुआत की।
कलांगुट बीच:
नॉर्थ गोवा में स्थित ये बीच गोवा के सबसे व्यस्त बीचों में से एक है। बागा बीच और कलांगुट बीच ये दोनो ही बीच एक दूसरे से सटे हुए हैं। ज़्यादातर लोग यहाँ वॉटर स्पोर्ट्स के लिए आते हैं। अगर आप खाने के शौकीन हसीन तो इन बीच के पास आपको बहुत से अच्छे रेस्तरां और बार मिल जायेंगे। इन बीच के पास का बाज़ार भी काफ़ी सस्ता और अच्छा है।
गोवा घूमने का सबसे अच्छा माध्यम स्कूटी और बाइक है।यहां आपको बेहद कम किराये में स्कूटी और बाइक मिल जाएगी। लगभग 300 रुपये प्रति दिन के किराए पर आपको आसानी से स्कूटी या बाइक मिल जाएगी। बस अपनी बार्गेनिंग स्किल को इस्तेमाल करना है।😀.. आप चाहें तो कार भी किराये पर ले सकते हैं लेकिन जो मज़ा स्कूटी और बाइक पर घूमने में है वो कार में नहीं। गोवा की खूबसूरत गलियों और सड़कों पर स्कूटी और बाइक चलाना काफ़ी मज़ेदार होता है। आपको पेट्रोल खुद से डलवाना पड़ेगा और एक बात आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस और एक आई-डी जैसे आधार कार्ड होना चाहिए तभी आपको स्कूटी या बाइक मिलेगी। हमनें भी स्कूटी ली वो इसलिए ताकि मैं भी ड्राइव कर सकूं।😛😀...
अंजुना बीच:
यह बीच भी नॉर्थ गोवा में है। यहां पर समुद्र की लहरें काफ़ी वाइल्ड होती हैं। गोवा में अगर खरीदारी का मजा लेना चाहते हैं तो अंजुना बीच में फ्ली बाजार पहुंचें। यहां बाजार हर बुधवार को लगता है। जब आपको यह समझ में नहीं आ रहा हो कि गोवा आकर आप क्या यादगार यहां से लेकर जाएं तो यह बाजार आपकी इस दिक्कत को सुलझा देगा और आप न चाहते हुए भी जरूरत से ज्यादा शॉपिंग कर लेंगे। क्यों
कि मैंने भी काफी शॉपिंग कर ली थी।🤭😀....
अरम्बोल बीच:
नॉर्थ गोवा में बसा ये बीच भी काफ़ी लोकप्रिय है। यहाँ कई तरह की वॉटर स्पोर्ट्स होती हैं साथ ही आप यहाँ डॉल्फिन देखने का भी आनंद ले सकते हैं। इस बीच पर हमने काफी समय बिताया। समय का पता ही नहीं चला और शाम हो गई। इस बीच पर हमने बेहतरीन सूर्यास्त देखा वो दृश्य काफी शांतिप्रिय था।
काफी देर रुकने की वजह से शाम हो चुकी थी। और हमें लौटना भी था। फिर हम दोनों अरम्बोल बीच से अपने होटल के लिए निकलें। सही तौर पर बताऊं तो गोवा अच्छे से घूमने के लिए भी टाइम चाहिए। या फिर आपको यहां दो - तीन बार तो आना ही पड़ेगा।🤣🤣... होटल पहुंचे हुए काफी टाइम हो गया था हमने मार्केट भी घूमें। फिर होटल पहुंच कर डिनर किया और वॉक के लिए बागा बीच निकाल पड़ें। कुछ देर बागा पे रहने के बाद हम होटल आ गए और अपने अगले दिन का प्लान किया कि कल कहा - कहा जाना है। हमने साउथ गोवा की जगहों को घूमने का प्लान किया।
सुबह हम जल्दी तैयार हुए ब्रेकफास्ट किया और निकाल पड़े , साउथ गोवा!
बेनोलिम बीच:
हमने बेनोलिम बीच से अपना साउथ गोवा का सफर शुरू किया। साउथ गोवा में बसा ये बीच काफ़ी शांत रहता है। यहां आपको अधिक्तर विदेशी पर्यटक ही मिलेंगे। इस बीच पर आप शांति से समय बिता सकते हैं।
कोल्वा बीच:
साउथ गोवा के यह काफ़ी चर्चित बीच है। यहाँ हर सीज़न में पर्यटकों और स्थानीय लोगों का तांता लगा रहता है। यह एरिया काफ़ी विकसित है। इस बीच के पास होटल, बार, रेस्तरां और बाज़ार सब मिल जाता है। यहाँ भी आप कई रोमांचक वॉटर स्पोर्ट्स का लुत्फ़ ले सकते हैं जैसे पैरा सेलिंग, जेट स्किंग, बनाना राइड आदि। साथ ही आप यहाँ डॉल्फ़िन क्रूज़ का मज़ा भी ले सकते हैं। समुद्र के बीच डॉल्फिन्स को उछलते देखने में बहुत आनंद आता है।
चपोरा फ़ोर्ट:
बीच के अलावा गोवा में कई क़िले भी हैं जहां पर्यटकों का खूब तांता लगा रहता है। चपोरा फ़ोर्ट सुबह 9:30बजे से शाम5:30बजे तक खुला रहता है। इसमें जाने के लिए कोई एंट्री फी नहीं लगती हैं। कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी यहाँ हुई है। इस क़िले पर बहुत से लोग ख़ासतौर से सन सेट देखने आते हैं यहां ऊपर से गोवा का नज़ारा काफ़ी खूबसूरत मिलता है।
अग्वाद किला या अगोड़ा किला:
इस क़िले को सन 1612 में पुर्तगालियों द्वारा बनवाया गया था ताकि डच और मराठाओं से बचा जा सके। यहाँ चार इमारत वाला एक लाइट हाउस भी है। यह फोर्ट समुद्र के किनारे बना है। यहां से आप समुद्र की ऊंची उछलती लहरों को देखने का आनंद ले सकते हैं। मॉनसून में लहरे ज़्यादा ऊंची उठती हैं जिस कारण इस क़िले में झरोखों और बालकॉनी से समुद्र का पानी उछल कर अंदर आता है जिसमे भीगने में अलग ही मज़ा आता है। अग्वाद किले के समीप ही अग्वाद बीच या अगोडा बीच भी है आप वहां की भी सैर कर सकते है।
सिनकेरीम बीच:
सिनकेरीम बीच उत्तरी गोवा के शांत समुद्र तटों में से एक है, जो अन्य उत्तरी गोवा के समुद्र तटों के विपरीत है। यह प्रसिद्ध समुद्र तटों जैसे कि बागा, कैलंगुट और कैंडोलिम के दक्षिण में स्थित है। यह बीच अगुआडा फोर्ट के करीब स्थित है। यहाँ वाटर-स्कीइंग, पैरा-सेलिंग, फिशिंग, स्कूबा डाइविंग और विंडसर्फिंग का आनंद ले सकते हैं। यह तैराकी के लिए एक सुरक्षित स्थान है। तो जब भी आप आए एक बार ज़रूर वाटर एक्टिविटी ट्राई करें।
पलोलेम बीच:
यह गोवा में सबसे लोकप्रिय समुद्र तटों में से एक है। सुंदर रेत के एक विस्तृत विस्तार और ताड़ के पेड़ों की एक बड़ी संख्या के साथ, यह एक उष्णकटिबंधीय गंतव्य का प्रतीक है।
बटरफ्लाई बीच:
यह दक्षिण गोवा के सबसे खास समुद्र तटों में से एक है। इसमें एक तितली का आकार है। आपको यहां जाने के लिए पलोलेम से नाव लेनी होगी।
रिवर क्रूज़:
गोवा जा कर अगर आप क्रूज़ में न बैठें तो आप एक और अच्छे अनुभव से वंचित रह जाएंगे। पंजिम में मंडोवी नदी में बहुत से क्रूज़ चलते है जिनमे सवार हो कर आप खूबसूरत मंडोवी नदी की सैर कर सकते है। क्रूज़ का किराया लगभग 300 रुपए प्रति व्यक्ति है क्रूज़ में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और कई गेम्स आयोजित की जाती हैं। तो आप जब भी जाए इसका आंनद जरूर लें।
इस तरह हमारा दूसरा दिन भी खत्म हुआ हम देर रात अपने होटल पहुंचे। हम काफी थक चुके थे। हम ने दूसरे दिन काफी जगहों पर घुमा।
पिछली रात हम काफी देर से होटल पहुंचें थे इस वजह से हम थोड़ा लेट रेडी हुए। वहीं हमारा ब्रेकफास्ट लेकर हम निकाल पड़े। गोवा आने से पहले हमने गोवा के कैसिनो के बारे में काफी सुना था और यह आकर कैसिनो का भी अनुभव लेना तो बनता है। 😀😀... तो हमारा प्लान था कि आज हमें कैसिनो जाना है। क्यों कि गोवा में हमारा ये आखिरी दिन था। हमारी नेक्स्ट डे की फ्लाइट थी। इसलिए हम नें सोचा जो भी बाकी बचे हुए जगहें थी उन्हें घूम लें। फिर क्या था हम निकाल पड़े।
डोना पाउला बीच:
डोना पाउला बीच के बारे में हमने काफी सुना था। तो हमने सोचा पहले यहां ही चलते हैं। डोना पाउला गोवा शहर के बाहरी भाग में स्थित है। डोना पाउला उत्तर और दक्षिण गोवा दोनों के पास है इस कारन इस स्थान के आस पास ठहरना काफी सुविधाजनक जगहें है। डोना पाउला का नाम पुर्तगाली वाइसराय की बेटी, डोना पाउला के नाम पर रखा गया था। डोना पाउला बीच पर बनी चट्टानों को ’लवर्स पैरेडाइस’ कहा जाता है। डोना पाउला बीच पर आप वाटर स्पोर्ट्स का मज़ा ले सकते हैं। हम यहां ज्यादा टाइम नहीं रुके। लेकिन मुझे यह काफी अच्छा लगा हमने यह कुछ फोटोज भी क्लिक की ।
गोवा कैसीनो:
गोवा हमेंशा से ही गेमिंग के सौखीन सभी प्रवासियों के लिए एक ड्रीम डेस्टिनेशन रहा है। भारत के कुछ बड़े कैसिनो गोवा में ही आए हुए है।
गोवा के पंजिम में मंडोवी नदी पर तटीय इलाकों और नावों में कई कैसिनो आए हुए है।
इस कैसिनो कल्चर को मुख्य रूप से विदेशी प्रवासियों के रूचि को ध्यान में रखके डेवलप किया गया है जो यहाँ की आमदनी का एक बड़ा स्रोत है।
कैसिनो में मुख्य तौर पे आप ब्लैक जैक,रम्मी, स्टड पोकर, बकार्ट ( कार्ड गेम ), फ्लैश रूले जैसी गेम का आनंद उठा सकते हो और अपनी किस्मत आजमा सकते हो।
यहाँ के कैसिनो और नाईट क्लब की एक रात आप को एक अलग ही दुनिया का अनुभव करवा जाएगी।
हालांकी इस के लिए आप को काफी पैसे खर्च करने पड़ेंगे।.. 🤣🤣... हम दोनों ने भी कैसिनो का अनुभव किया। 🤭.. हमे दो टिकट के 7000 रूपये देने पड़े।😂😂...
गोवा में कहां रुके:
बस यही एक चीज गोवा में दिक्कत वाली है यहाँ आपको रुकना थोडा महंगा पड़ सकता है बाकी आप पर निर्भर है आप का कैसा बजट है उसी हिसाब से आप होटल ले, मेरी माने तो आप अच्छी तरह से ऑनलाइन होटल चेक करके जो आपकी बजट में हो वो होटल बुक कर ले,यदि आप को बीच पर रुकने का मन है तो आप जैसे कलंगुट बीच या बागा बीच या जहां भी आप चाहे वहां आपको बीच के समीप कई होटल मिल जायेंगे वैसे मैं जब गई थी तो बागा बीच के समीप एक होटल में रुकी थीं। जहां से बीच महज 5 मिनट की दूरी पर था तो रोज़ सुबह शाम हम समुद्र के दर्शन करने जाते थे।😀😀😀...
मतलब सारी जगहे देखने के लिए आपको कम से कम 3 या 4 दिन तो रुकना ही पड़ेगा।
खानपान और खरीददारी:
गोवा में खानपान की बात करे तो आप यहाँ समुद्री व्यंजनों का लुत्फ़ ले सकते है , मछली-करी और चावल यहाँ आपको जगह जगह पर देखने को मिल जायेगा पार्क विंदालू , गोंअन फिश करी , फोन करी , गोंअन नेवरी जैसे कुछ व्यंजन यहाँ प्रसिद्ध हैं।
चलिए गोवा आये है तो घर क्या ले जायेंगे तो सुनिए यहाँ काजू आपको ताज़ा और सस्ता मिलेगा तो आप काजू जरूर खरीदे। और आप यहाँ पर कई प्रकार जैसे पर्स , कोकोनट से बनाया गए शिवजी गणेश जी इस प्रकार के सजावटी सामान भी खरीद सकते है।
कैसे पहुंचें गोवा:
गोवा राज्य भारत के लगभग सभी शहरों से अच्छी तरह से हवाई मार्ग , रेल मार्ग और सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है तो दोस्तों गोवा पहुंचना बड़ा ही आसान हैं।
यदि आप गोवा वायु-मार्ग से जाना चाहते है तो आपको बता दे कि यहाँ डेबोलिम एअरपोर्ट या गोवा इंटरनेशनल एअरपोर्ट है जो की समस्त बड़े शहरो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है डेबोलिम एअरपोर्ट गोवा की राजधानी पणजी से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर है यहाँ से घरेलु और विदेशी दोनों प्रकार की तमाम फ्लाइट उपलब्ध है तो आप चेक कर ले यदि आपके शहर से गोवा की कोई सीधी फ्लाइट हो तो आप आसानी से हवाई जहाज से गोवा आ सकते है।
यदि आप गोवा रेलमार्ग से जाना चाहते है तो आपको बता दूं कि गोवा राज्य में दो प्रमुख रेलवे स्टेशन है एक तो वास्कोडिगामा और दूसरा मडगांव आप देख ले कि आप के शहर से कौन से स्टेशन के लिए ट्रेन है यदि कोई ट्रेन हो तो आप फटाफट रिजर्वेशन करा ले माडगाँव का कोड MAO है और वास्कोडिगामा का VSG है।
यदि आप गोवा सड़क-मार्ग से जाना चाह रहे है तो आपको बता दे यह राज्य अच्छी तरह से राष्ट्रीय राज्य मार्ग 4A , 17 , 17A से जुड़ा हुआ है आप दिल्ली, मुम्बई , पुणे , मंगलोर , बंगलुरु आदि शहरो से बड़ी आसानी से यहाँ पहुंच सकते है।
यदि आप जलमार्ग से गोवा जाना चाहते है तो आपको बता दे कि आप मुम्बई से गोवा तक जलमार्ग से भी जा सकते जो कि एक सुखद अनुभव होगा। गोवा में घूमने की जगह देखने से पहले ही आप समुद्र के नज़ारे लेने का मजा ले सकते है लगभग 24 घन्टे की यह यात्रा आपके लिए रोमांचकारी साबित हो सकती है।
क्या आपने भी गोवा की यात्रा की हैं, अपनी यात्रा का बेहतरीन अनुभव हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।