गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ

Tripoto
5th Nov 2020
Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller
Day 1

जब भी हम कभी छोटा मोटा वीकेंड ट्रिप प्लान करते हैं तो हमारे मन मैं बहुत सारे ख़्याल आते हैं. सब का अपना अपना टेस्ट होता है

  कुछ लोग पहाड़ों पर अपना समय दुनियां से दूर एकांत में बिताना चाहते हैं.
  कुछ लोग समुन्दर और नदियों के किनारे कैम्पिंग करते हुए बोन फायर के मजे लेते हुए अपने वीकेंड को एंजॉय करने की सोचते हैं.
  कुछ लोगों का सोचना है छोटा हॉलीडे अगर फैमिली और दोस्तों के साथ किसी वाइल्ड लाइफ या नैशनल पार्क में जंगली जानवरों को देखते हुए बिताया जाये तो बेस्ट है.

कुछ लोग ये भी सोचते हैं की अराम से किसी पहाड़ी होमस्टे में रुक कर पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लिया जाये.

कुछ लोगों का मानना ये भी होता है वीकेंड का सब से मजा कहीं अच्छी सुकून भरी जगह पर cocktails और Mocktails पार्टी करने में ही है.

सब का समाधान है गुलदार वैली. गुलदार वैली उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 20 km दूर अल्मोड़ा कौसानी मार्ग में पातलीबगड नाम की जगह पर कोसी नदी के किनारे है. यहाँ आपको सब कुछ मिलेगा. यहाँ आप गुलदार के जोड़े को भी दूरबीन से देख सकते हैं. गुलदार की गुफा को भी आप देख सकते हैं.

Photo of Almora by Pankaj Mehta Traveller

ये जगह bird watching के लिए भी भी शानदार है. यहाँ आप बड़ी आसानी से उल्लू की कुछ प्रजाति और किंगफिशर बर्ड देख सकते हैं.

Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller
Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller

a

यहाँ आप कोसी नदी किनारे कैम्पिंग भी कर सकते हैं.

Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller
Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller

आप यहाँ cocktails का भी मजा ले सकते हो.

Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller
Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller

ये एक होमस्टे भी है यहाँ पर कुछ दिन रुक कर आप पहाड़ी खाना जैसे कुमाऊँनी थाली, भट्ट के दुबके, बिच्छू घास की सब्जी और मटूवे की रोटी के मजे ले सकते हो.

Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller
Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller
Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller

दुनिया के शोर शराबे से दूर समय बिताने के लिए भी ये जगह मस्त है

Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller
Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller
Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller

रात बिताने के लिए भी ये जगह बेहतरीन है

Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller
Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller

बोन फायर यहाँ की जान है

Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller

यहाँ पर आप साइकिलिंग का भी मजा ले सकते हो.

Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller

ये गुलदार वैली के मालिक हैं मनोज ठाकुर जो पहले दिल्ली में कोपरेट सेक्टर में जॉब करते थे लेकिन अपने पहाड़ों से प्यार उनको घर वापस ले आया और उन्होंने अपने जीवन की एक नयी शुरुवात की.

Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller

जब भी आप अल्मोड़ा जाये तो यहां जरूर जाएं. आप मनोज भाई से भी संपर्क कर सकते हैं उनका मोबाइल नंबर है  99714 06814.

Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller
Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller
Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller
Photo of गुलदार वैली - एक जगह जहाँ मिलेगा सब कुछ by Pankaj Mehta Traveller

Further Reads