जब भी हम कभी छोटा मोटा वीकेंड ट्रिप प्लान करते हैं तो हमारे मन मैं बहुत सारे ख़्याल आते हैं. सब का अपना अपना टेस्ट होता है
कुछ लोग पहाड़ों पर अपना समय दुनियां से दूर एकांत में बिताना चाहते हैं.
कुछ लोग समुन्दर और नदियों के किनारे कैम्पिंग करते हुए बोन फायर के मजे लेते हुए अपने वीकेंड को एंजॉय करने की सोचते हैं.
कुछ लोगों का सोचना है छोटा हॉलीडे अगर फैमिली और दोस्तों के साथ किसी वाइल्ड लाइफ या नैशनल पार्क में जंगली जानवरों को देखते हुए बिताया जाये तो बेस्ट है.
कुछ लोग ये भी सोचते हैं की अराम से किसी पहाड़ी होमस्टे में रुक कर पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लिया जाये.
कुछ लोगों का मानना ये भी होता है वीकेंड का सब से मजा कहीं अच्छी सुकून भरी जगह पर cocktails और Mocktails पार्टी करने में ही है.
सब का समाधान है गुलदार वैली. गुलदार वैली उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 20 km दूर अल्मोड़ा कौसानी मार्ग में पातलीबगड नाम की जगह पर कोसी नदी के किनारे है. यहाँ आपको सब कुछ मिलेगा. यहाँ आप गुलदार के जोड़े को भी दूरबीन से देख सकते हैं. गुलदार की गुफा को भी आप देख सकते हैं.
ये जगह bird watching के लिए भी भी शानदार है. यहाँ आप बड़ी आसानी से उल्लू की कुछ प्रजाति और किंगफिशर बर्ड देख सकते हैं.
a
यहाँ आप कोसी नदी किनारे कैम्पिंग भी कर सकते हैं.
आप यहाँ cocktails का भी मजा ले सकते हो.
ये एक होमस्टे भी है यहाँ पर कुछ दिन रुक कर आप पहाड़ी खाना जैसे कुमाऊँनी थाली, भट्ट के दुबके, बिच्छू घास की सब्जी और मटूवे की रोटी के मजे ले सकते हो.
दुनिया के शोर शराबे से दूर समय बिताने के लिए भी ये जगह मस्त है
रात बिताने के लिए भी ये जगह बेहतरीन है
बोन फायर यहाँ की जान है
यहाँ पर आप साइकिलिंग का भी मजा ले सकते हो.
ये गुलदार वैली के मालिक हैं मनोज ठाकुर जो पहले दिल्ली में कोपरेट सेक्टर में जॉब करते थे लेकिन अपने पहाड़ों से प्यार उनको घर वापस ले आया और उन्होंने अपने जीवन की एक नयी शुरुवात की.
जब भी आप अल्मोड़ा जाये तो यहां जरूर जाएं. आप मनोज भाई से भी संपर्क कर सकते हैं उनका मोबाइल नंबर है 99714 06814.