विला वाली दीवाली: छुट्टियाँ मनाने का शानदार मौका, ये विला दे रहे हैं बेहतरीन ऑफर

Tripoto
Photo of विला वाली दीवाली: छुट्टियाँ मनाने का शानदार मौका, ये विला दे रहे हैं बेहतरीन ऑफर by Deeksha

ये साल बाकी सभी सालों की तरह बिल्कुल नहीं रहा। घर से काम हुआ या यूं कहें काम के लिए भी घर पर रहना हुआ। घर से काम करने सुनने में जितना आकर्षक लगता है असल में उतना होता नहीं है। लॉकडाउन में घर की चारदीवारों में रहकर मन उब भी गया है। लेकिन ऑनलाइन काम के चक्कर में अपनों के साथ समय बिताना तो दूर उन्हें दो पल मुस्कुरा कर देखने तक समय निकालना मुश्किल हो गया।

लेकिन खुशी की बात ये है कि अब दीवाली आने वाली है। साल का वो समय जब मिठाइयों, इलेक्ट्रॉनिक और ड्राई फ्रूट्स के बाजारों में जमकर भीड़ रहती है। अब क्योंकि इस पूरे साल कुछ अलग किया है तो क्यों ना इस साल दीवाली भी कुछ ख़ास ढंग से मनाई जाए? इसलिए ट्रिपोटो ख़ास आपके लिए लेकर आया है #VillaWaliDiwali मनाने का सुनहरा मौका।

क्या है विला वाली दीवाली?

ये वो शानदार अनुभव है जिसे शायद आप बिल्कुल मिस नहीं करना चाहेंगे। एक प्राइवेट विला में दीवाली मनाने का बेहतरीन मौका जो सिर्फ आपके और आपके करीबियों के लिए रिजर्व रहेगा। विला के लॉन में खुले आसमान के नीचे फेस्टिवल मनाना, अपनों के साथ लज़ीज़ पकवान खाना, बोनफायर के पास बैठकर बातें करना। ये सब मिलेगा आपको ट्रिपोटो के #VillaWaliDiwali धमाके में। इन सभी जगहों पर कोरोना से जुड़े सभी नियमों का पूरा ध्यान रखा गया है और समय-समय पर इन्हें सैनिटाइज किया जाता है। हमने ऐसी ही कुछ जगहों की लिस्ट तैयार की है। जहाँ रहकर दीवाली मनाने का अनोखा एहसास आपके लिए यादगार हो जाएगा तो अब देर किस बात की?

1. बेला एक्विला

Photo of विला वाली दीवाली: छुट्टियाँ मनाने का शानदार मौका, ये विला दे रहे हैं बेहतरीन ऑफर 1/10 by Deeksha

चावल के खेतों के बीच बसा ये रिजॉर्ट लग्जरी और ग्रामीण जीवनशैली का बढ़िया मिश्रण है। विला तक पहुँचने के लिए आपको चावल के खेतों से होकर आना होता है जिनकी भीनी खुशबू से आपका मन खुश हो जाएगा। आखिर आसपास बिखरी हरियाली देखकर शायद ही कोई होगा जिसे खुशी ना हो। यहाँ रहने के लिए कुल 10 विला हैं जिनमें स्विमिंग पूल और प्राइवेट लॉन भी है। हर विला में कुल 3 कमरे हैं जिनमें 15 लोगों के रहने की व्यवस्था है। इस विला में आधुनिक सुख सुविधाओं के बीच रहकर भी गाँव वाली ज़िन्दगी को नज़दीक से देखने का मौका मिलता है। यकीन मानिए परिवार और दोस्तों के साथ खुले आसमान के नीचे दीवाली मनाने का मज़ा दोगुना हो जाएगा।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

2. व्हिस्परिगं वाइंस

Photo of विला वाली दीवाली: छुट्टियाँ मनाने का शानदार मौका, ये विला दे रहे हैं बेहतरीन ऑफर 2/10 by Deeksha

हिमाचल में बिताया हुआ हर पल ख़ास होता है। ऐसे में अगर पहाड़ों के बीच दीवाली मनाने का शानदार मौका मिल जाए तो इससे अच्छा और क्या होगा। वादियों के बीच बसा शिमला का ये रिजॉर्ट घर से बाहर रहकर भी घर वाला एहसास देता है। विला में सभी तरह की सुख सुविधाएं हैं जिनसे आपका यहाँ बिताया हुआ समय यादगार हो जाएगा। 7 कमरों वाले इस विला में आपकी ज़रूरत का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसके लिविंग रूम में एक बार में 14 लोग आराम से रह सकते हैं। रिजॉर्ट में लॉन है जहाँ अपना पसंदीदा खेल का मज़ा उठा सकते हैं और योगा भी कर सकते हैं। सुंदर लोकेशन और खूबसूरत नज़ारों से भरपूर इस विला में बिताया हुआ समय निश्चित रूप से यादगार हो जाएगा।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

3. पारिजात

Photo of विला वाली दीवाली: छुट्टियाँ मनाने का शानदार मौका, ये विला दे रहे हैं बेहतरीन ऑफर 3/10 by Deeksha

राजस्थान का रंगीला अंदाज़ देखना चाहते हैं तो इस विला से बढ़िया जगह नहीं मिलेगी। झीलों के शहर उदयपुर में बसा ये आशियाना परिवार या पार्टनर के साथ दीवाली मानने के लिए परफ़ेक्ट जगह है। विला में राजस्थानी कल्चर को नज़दीक से देखा जा सकता है फिर चाहे वो इसकी बनावट हो या विला को सजाने में इस्तेमाल किया हुआ सामान। यहाँ की हर चीज़ में राजस्थानी झलक दिखाई देती है। यहाँ के सभी कर्मचारी सुलझे और शांत स्वभाव के हैं और आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। आपकी सभी ज़रूरतों का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। शहरीय शोर से दूर लेकिन शहर के बीच में बैठी इस शांत जगह पर आना बनता है।

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

4. क्रिस्टल होमस्टे

Photo of विला वाली दीवाली: छुट्टियाँ मनाने का शानदार मौका, ये विला दे रहे हैं बेहतरीन ऑफर 4/10 by Deeksha

कर्नाटक के मदिकेरी इलाके में बसा ये होमस्टे आपके अंदर छुपे ट्रैवलर के लिए बिल्कुल सही जगह है। होमस्टे में ठहरने का अपना एक अलग एहसास होता है और अगर वो कुर्ग जैसी खूबसूरत जगह पर हो तो वाह भाई वाह। रिजॉर्ट में आपकी ज़रूरत की सभी चीजें मौजूद हैं। यहाँ टीवी और एनसूट बाथरूम के साथ लॉन भी है। विला चारों तरफ से हरियाली से घिरा हुआ है। अच्छी बात ये है कि विला से कुछ ही दूरी पर घूमने की कई जगहें हैं जहाँ पर टहलते हुए आराम से जाया जा सकता है। इसके अलावा आपके पास नज़दीक के गाँवों की सैर करने जाने का भी ऑप्शन है। विला में कुल 4 कमरे हैं और यहाँ दीवाली मनाने का अनुभव यकीनन दिलचस्प रहेगा।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

5. पुरा विदा

Photo of विला वाली दीवाली: छुट्टियाँ मनाने का शानदार मौका, ये विला दे रहे हैं बेहतरीन ऑफर 5/10 by Deeksha

लोनावला के इस बहुमंजिला विला की जितनी तारीफ़ की जाए कम होगी। पहली मंज़िल पर दो कमरे हैं और दूसरी मंज़िल पर एक कमरा हैं। सभी कमरों में एनसूट बाथरूम की सुविधा है। विला में एक बड़ा लिविंग एरिया भी है जहाँ आप अपने परिवार और ख़ास लोगों के साथ बैठकर मस्ती कर सकते हैं। सभी कमरों में बड़ी खिड़कियाँ हैं जिनसे बाहर के दिलकश नज़ारे देख सकते हैं। इसके अलावा विला में किचन, जिम और बगीचा भी हैं। कुल मिलाकर इस विला में कुछ दिन बिताना आपकी ज़िन्दगी के सबसे ख़ास पलों में शुमार होना तय है।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

6. इसेन्सिया

Photo of विला वाली दीवाली: छुट्टियाँ मनाने का शानदार मौका, ये विला दे रहे हैं बेहतरीन ऑफर 6/10 by Deeksha

गोवा वो जगह है जहाँ लोग सही मायनों में चिल करने आते हैं। इसके लिए वो बीच पर जाते हैं। अब ऐसे में अगर आपको बीच के साथ साथ रहने के लिए एक आरामदायक ठिकाना मिल जाए तो कितना अच्छा होगा। गोवा का ये विला शांति और सुकून के पल बिताने के लिए बिल्कुल सही जगह है। विला में कुल 3 कमरे हैं जिनमें 15 लोग आराम से रह सकते हैं। विला में आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका भी ख़ास खयाल रखा जाता है। यहाँ स्विमिंग पूल भी है। अगर आप स्विमिंग करना चाहते हैं लेकिन बीच की भीड़ में नहीं जाना चाहते तो उसका भी पूरा इंतज़ाम है।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

7. एकम विला

Photo of विला वाली दीवाली: छुट्टियाँ मनाने का शानदार मौका, ये विला दे रहे हैं बेहतरीन ऑफर 7/10 by Deeksha

हिमाचल प्रदेश के चैल में बसा ये हसीन आशियाना परिवार और बच्चों के साथ बढ़िया वीकेंड मनाने के लिए बेस्ट जगह है। विला चारों तरफ़ से देवदार और चीड़ के पेड़ों से घिरा हुआ है इसलिए यहाँ प्राकृतिक सौन्दर्य की कोई कमी नहीं है। नेचर के बीच लग्जरी मिल जाए तो इससे बढ़िया अनुभव और कोई नहीं। विला के पास में गाँव हैं। आप चाहें तो गांव की सैर करने भी का सकते हैं। इस सुंदर और आरामदायक विला में खाना प्राकृतिक चीज़ों से बनाया जाता है जिनको उगाने में केमिकल का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं किया जाता है। विला में कुल 4 कमरे हैं जिनमें 15 लोगों के ठहरने की जगह है। अगर आप पहाड़ों को निहारते हुए किताब पढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए विला में अटारी भी है।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

8. आर्केडिया

Photo of विला वाली दीवाली: छुट्टियाँ मनाने का शानदार मौका, ये विला दे रहे हैं बेहतरीन ऑफर 8/10 by Deeksha

गोवा का एक और खूबसूरत आशियाना जहां का माहौल और मेहमाननाजी से आपको प्यार हो जाएगा। कैंडोलिम बीच के किनारे बना ये विला परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए बढ़िया जगह है। विला में कुल 3 कमरे हैं जिनमें 8 लोगों की रहने कि व्यवस्था है। यहाँ की टीम और सभी कर्मचारी आपकी हर छोटी से छोटी ज़रूरत का ख्याल रखते हैं। विला में स्विमिंग पूल के साथ साथ खुली हुई छत भी है जहां पर अपनों के साथ दीवाली मानना अच्छा आइडिया है।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

9. द काठगुनी हाउस

Photo of विला वाली दीवाली: छुट्टियाँ मनाने का शानदार मौका, ये विला दे रहे हैं बेहतरीन ऑफर 9/10 by Deeksha

मनाली की खुशनुमा वादियों में बसा ये रिजॉर्ट पारंपरिक पहाड़ी आर्किटेक्चर और लग्जरी का खूबसूरत मिश्रण है। विला की सजावट देखने लायक है। इसका इंटरियर आँखों को सुकून देता है। विला में कुल 3 कमरे हैं जिनमें एनसूट बाथरूम और शॉवर जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। हर कमरे से नीचे बहती व्यास नदी का मोहक नज़ारा दिखता है। आप शाम के समय बालकनी में बैठकर दिलकश नज़ारे देख सकते हैं या बोनफायर का मज़ा भी ले सकते हैं। विला में किचन भी है जहाँ आप खाना भी बना सकते हैं।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

10. द लीफ

Photo of विला वाली दीवाली: छुट्टियाँ मनाने का शानदार मौका, ये विला दे रहे हैं बेहतरीन ऑफर 10/10 by Deeksha

मुंबई के शोर से बचने के लिए लोग अक्सर अलीबाग जाते हैं और रास्ते में पड़ता है ये खूबसूरत विला। इस विला की पहचान यहाँ के फलों के बगीचे हैं जो दूर से ही दिखाई दे जाते हैं। इसलिए विला को ढूंढने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। रिजॉर्ट की ख़ास बात है इसका मॉडर्न आर्किटेक्चर जो विला की सटीक बनावट में साफ दिखाई देता है। विला में कुल 4 कमरे हैं जिनमें बड़ी खिड़कियाँ हैं। इसके अलावा टीवी, सोफ़ा और म्यूजिक सिस्टम जैसी सुविधाएं भी है। यहाँ काम करने वाले सभी कर्मचारी आपकी हर ज़रूरत का ध्यान रखते हैं इसलिए आप आराम से रह सकते हैं। विला में गोल्फ़ खेलने के लिए जगह के साथ साथ स्विमिंग पूल जैसी लग्ज़री का भी इंतजाम है।

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

तो आपको क्या पसंद है? #VillaWaliDiwali ऑफर के अंदर अभी बुक करें।

अपनी यात्रा का सफरनामा लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads