नेपाल से भारत की राह पर
कल रात देर से सोने के बावजूद भी सुबह सब जल्दी उठकर तैयार हो गये। नाश्ता करके सब सामान लेकर हेलीपैड पे आ गये। हमारा नंबर आते-आते 11 बज गये और करीब 11.30 बजे तक हम सिमिकोट पहुंच गये।
सिमिकोट मे हल्की-हल्की बारिश हो रही थी। सिमिकोट एअरपोर्ट पर बहुत भीड़ हो गई थी। क्योंकि मौसम खराब होने के कारण आगे नेपालगंज कोई फ्लाइट नही जा रही थी। कल भी जो लोग हिलसा से यहां आये थे और आज भी जो लोग यहां आ रहे हैं, सब यही फंसे हुए थे। फिर हम लोगों को ये भी सुनाई पड़ रहा था कि मौसम खराब होने की वजह से शायद हम लोगों को यहीं सिमिकोट में रुकना पड़े। सिमिकोट नेपाल का एक छोटा सा खूबसूरत हिल स्टेशन है। हमारा होटल काफी ऊंचाई पर था, हम सब वहीं चले गये और लंच किया। उँचाई पर होने के कारण चारो तरफ का नज़ारा दिल लुभाने वाला था।
खूब फोटोग्राफ़ी हो रही थी, पर सबका ध्यान मौसम पर ही था। मौसम खुले और वापिसी की फ्लाइट चालू हो। करीब 2 बजे मौसम खुला और फ्लाइट शुरू हुई। हमारा नंबर आते आते करीब 3.30 बज गये और करीब 5.00 बजे हम सब नेपालगंज पहुंच गये।
15-20 मिनट रुकने के बाद लखनऊ के लिये निकल पड़े। होटल पहुंचने से पहले एक ढाबे पे रुककर सभी ने भारत की चाय और समोसा खाया। ऐसा लग रहा था जैसे सबको बहुत दिनों बाद आज कुछ स्वादिष्ट खाने को मिला हैं। वापिसी में ट्रैफिक जाम मिला इसलिये लखनऊ होटल पहुंचने में हमें रात के 11.00 बज गये थे।