चोर घाटी #SpookyStories

Tripoto
5th Nov 2019
Photo of चोर घाटी #SpookyStories by Manoj Meena
Day 1

मैं और मेरे कुछ दोस्त प्रायः सूर्य मंदिर जो गलता जी,जयपुर के पास ही पहाड़ी पर स्थित है वहाँ शाम बिताने जाते हैं। वहाँ से कुछ दूर एक और पहाड़ी है जिस पर एक भवन जैसा कुछ बना है, जब भी वो भवन दिखाई देता तो वहाँ जाने की सोचते पर जा नहीं पाते, हमेशा लगता जैसे वो पहाड़ी हमें अपनी ओर खींच रही है,अंततः एक दिन सभी ने तय किया कि वहाँ चला जाये।

Photo of चोर घाटी #SpookyStories by Manoj Meena

जहाँ से घाटी में जाने का रास्ता है वहाँ एक वन विभाग की चौकी बनी हुई है तो मित्र अभिलाष जी और पवन जी ने वहाँ के स्थानीय चायवाले से आधारभूत जानकारी जुटायी जैसे वहाँ क्या है, पहले क्या हुआ करता था और भी बहुत कुछ।मैं, दीपक,अभिलाष,पवन और भल्ला सब साथ ही थे,मैंने और दीपक ने दोनों से पूछा कि क्या जानकारी हाथ लगी तो दोनों एक स्वर में बोले कि ऊपर पुरानी इमारत और मंदिर है तथा वहां से आसपास का नज़ारा बड़ा अच्छा आता है लेकिन वन विभाग वालों से छुपकर चलना पड़ेगा। ये बात मुझे कुछ खटकी लेकिन अभिलाष ने इसे मज़ाक में टाल दिया और हम पांच दोस्त रवाना हो गए मंज़िल की तरफ।

Photo of चोर घाटी #SpookyStories by Manoj Meena

शूरुआत में तो वहाँ सीढिया बनी हुई थी तो एक चौथाई रास्ते में तो कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन कुछ दूर चलते ही सीढियां गायब और सीढियों की जगह ले ली थी बकरियों द्वारा बनाई गई पगडंडी ने। अब हम रास्ते को लेकर तय नहीं थे क्योंकि रास्ता झाड़ियों और पेड़ों से घिरा था और ये जानना तो नामुमकिन था कि क्या ये रास्ता वाकई ऊपर ले जाएगा,लेकिन हम उसी रास्ते पर आगे बढ़ते गए हंसी मजाक चलती रही और बातों ही बातों में ऊपर पहुँच गए। ऊपर से नज़ारा वाकई देखने लायक था वो पहाड़ी हर तरफ से पहाड़ियों से घिरी हुई थी तो खूबसूरती देखते ही बनती थी,दूर पहाड़ी पर सूर्य मंदिर भी दिखाई दे रहा था।

Photo of चोर घाटी #SpookyStories by Manoj Meena

हमने कुछ छायाचित्र खिंचे और वहां बनी पुरानी हवेली की तरफ जाने लगे। अभिलाष ने बताया कि ये हवेली पुराने समय में चोरों का ठिकाना हुआ करती थी, जयपुर शहर में चोरी करने के बाद सभी यहाँ आते और चोरी किये गए माल का बंटवारा यहीं किया जाता और उस जगह को देखकर इस बात पर यकीन करना मुश्किल भी नहीं था क्योंकि वो जगह बिल्कुल सुनसान थी हम 5 दोस्तों के अलावा उस पहाड़ी पर और आसपास की किसी भी पहाड़ी पर कोई नहीं था।

Photo of चोर घाटी #SpookyStories by Manoj Meena

अभिलाष और पवन ने सावधानी बरतने के लिए कहा और बोले कि हाथ में कोई लकड़ियां ले लो जंगली जानवर हो सकते हैं, हमें भी उनकी बात सही लगी और लकड़ियों के साथ हम हवेली में चले गए खैर वहां सब सही था कोई जानवर नहीं था। हवेली थी दो मंज़िल की,हम दूसरी मंजिल पर गए और वहां बहुत से छायाचित्र खिंचे।

Photo of चोर घाटी #SpookyStories by Manoj Meena

अब हम छत पर गए, वहाँ से नज़ारा बहुत अच्छा था और हवा भी काफी अच्छी चल रही थी तो सब वहाँ बैठे,जलपान किया।

Photo of चोर घाटी #SpookyStories by Manoj Meena
Photo of चोर घाटी #SpookyStories by Manoj Meena

वापस से नीचे वाली मंज़िल पर आए और कुछ ही देर हुई होगी कि अचानक सभी वहाँ से निकलने की बोलने लगे मैंने भी महसूस किया कि वहाँ से निकल जाना ही ठीक है,किसी को समझ नहीं आया कि क्या था लेकिन वहाँ बडा ही अजीब सा डर था जो सबने महसूस किया और जैसे ही वहाँ से बाहर आये तो सब ठीक।

Photo of चोर घाटी #SpookyStories by Manoj Meena

अब हम वहां से मंदिर वाली इमारत की तरफ गए जहां कोई नहीं था और अब मंदिर भी नहीं था बस वो जर्जर इमारत थी जैसे  ही उसके पास पहुंचे फिर से पवन और अभिलाष बोले कि सावधानी से और हाथ में लकड़ी ले लो, मुझे कुछ शक हुआ की आखिर ये बार बार सावधान रहने को क्यों बोल रहे हैं लेकिन सब आगे बढ़े अंदर कुछ नहीं था तो हम छत पर चले गए और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने लगे ।

Photo of चोर घाटी #SpookyStories by Manoj Meena
Photo of चोर घाटी #SpookyStories by Manoj Meena

पीछे की तरफ गलता जी भी दिखाई दे रहा था तो हम सब कुछ देर वहीं बैठे रहे और दीपक किसी से फ़ोन पे बात करते हुए थोड़ी दूर निकल गया।अचानक उसने सबको आवाज़ दी हम वहां गए और देखा पीछे की तरफ बकरी का कंकाल पड़ा है जो कि मुश्किल से 4-5 दिन पुराना रहा होगा,अब मेरे दिमाग की घंटी बजने लगी ।

Photo of चोर घाटी #SpookyStories by Manoj Meena

अभिलाष और पवन पहले भी जंगली जानवर से सावधानी के लिए बोल रहे थे और अब बकरी का कंकाल तो मैंने दोनों से जोर देकर पूछा कि सच क्या है बताओ तब उन्होंने बोला कि ये तेंदुआ का इलाका है। इतना सुनना था कि मेरे और दीपक के पैरों तले जमीन खिसक गईं और हमने बोला कि अब बिना देर किए यहाँ से निकल लेते हैं क्योंकि शाम होने थी और रोशनी भी कम होने लगी थी तो इससे पहले की तेंदुआ हममे से किसी को अपना शिकार बनाये निकल जाने में ही भलाई समझी। अब कोई भी बीच मे रुक नहीं रहा था,न कोई छायाचित्र ले रहा था,सब बस जल्दी से नीचे पहुंचना चाहते थे और लगातार बिना रुके नीचे पहुंचकर ही रुके।भगवान को धन्यवाद दिया कि सब लोग सही सलामत थे और अभिलाष जी और पवन जी से जानकारी जुटाने वाला काम छीन लिया गया।तय किया गया कि भविष्य में किसी भी जगह जाने पर जानकारी जुटाने का काम अब मेरा और दीपक का होगा।

Photo of चोर घाटी #SpookyStories by Manoj Meena
Photo of चोर घाटी #SpookyStories by Manoj Meena
Photo of चोर घाटी #SpookyStories by Manoj Meena
Photo of चोर घाटी #SpookyStories by Manoj Meena
Photo of चोर घाटी #SpookyStories by Manoj Meena

Further Reads