नवरात्रि में मोबाइल से कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के लाइव ‘दर्शन’

Tripoto
24th Sep 2020
Photo of नवरात्रि में मोबाइल से कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के लाइव ‘दर्शन’ by Yadav Vishal
Day 1

सलाम नमस्ते केम छू दोस्तों 🙏

कोरोना वायरस महामारी के कारण धार्मिल स्थलों में भारी भीड़ लगाना सख्त मना है। जिसके कारण लोग अपने भगवान के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जल्द ही नवरात्र शुरू होने वाली हैं ऐसे में मां दुर्गा के नौ रूपों के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से मंदिर आते हैं। धार्मिक स्थलों में  वैष्णो देवी के दर्शन करने हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं। लेकिन इस बार ऐसा संभव नहीं है। इसी कारण वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक तरीका निकाला है जिससे भक्तगण घर बैठे मां के दर्शन कर सकते हैं।

Photo of नवरात्रि में मोबाइल से कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के लाइव ‘दर्शन’ by Yadav Vishal


दरअसल माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के लोगों के लिए जल्द ही मोबाइल एप लॉन्च करने वाली है। जिसके बाद मां वैष्णो के लाइव दर्शन भक्त अपने मोबाइल में ही कर सकते हैं। इसके साथ ही श्रद्धालु हवन का भी प्रसारण देख सकेंगे। इस मोबाइल एप को 17 अक्टूबर को लॉन्च करने की तैयारी है।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने देश भर में श्रद्धालुओं को उनके घर पर पूजा का प्रसाद पहुंचाने की सेवा सोमवार को औपचारिक रूप से शुरु कर दी। बोर्ड के आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में राजभवन में हुई बोर्ड की बैठक के दौरान यह सेवा शुरू की गई।

प्रवक्ता ने कहा कि जो श्रद्धालु माता के दर्शन करने आने में असमर्थ हैं, वे अब बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से पूजा के प्रसाद को घर मंगाने की बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग हो जाने के बाद, बोर्ड सुनिश्चित करेगा कि पूजा 72 घंटों के भीतर हो और प्रसाद को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाए।

Photo of नवरात्रि में मोबाइल से कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के लाइव ‘दर्शन’ by Yadav Vishal
Photo of नवरात्रि में मोबाइल से कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के लाइव ‘दर्शन’ by Yadav Vishal

Further Reads