इन दोनों कोरोना ने हमसे यात्रा का सुख छीना है तो, कुछ चीज़ें सिखाई भी हैं जैसे की धैर्य, कृतग्यता, स्वास्थय के लिए जागरूकता, और सबसे प्रमुख प्रकृति की प्रधानता और जीवन मैं समय की महत्वत्ता ! मुझे विश्वास है हम सब अंदर से तड़प रहे हैं किसी भी नयी जगह का भ्रमण करने के लिए , हमारे अंदर एक तूफ़ान सा आ जाता है यात्रा और स्थलों की बात करते हुए और झुंझलाहट होती है कब अगली बार जाने को मिलेगा?
जो लोग अब "देखी जाएगी" स्तिथि मैं आ चुके हैं ऐसे घुमक्कड़ों के लिए अच्छी खबर ये है कि, हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल के द्वार पर्यटन के लिए फिर खोल दिए हैं। और COVID -19 नेगेटिव का सर्टिफिकेट या इ- पास भी प्रवेश के लिए ज़रूरी नहीं है। इसका अर्थ है हर कोई अपनी मर्ज़ी से आ जा सकता है। पर ये बात गौर करने योग्य है कि अभी भी अंतर राज्यीय बस सेवायें रद्द रहेंगी ! ये निर्णय होटल और पर्यटन से अपनी जीविका चलाने वाले लोगों को मद्देनज़र रखते हुए लिया गया है। पर्यटन को धीरे- धीरे खोला तो जा रहा है, परंतु अभी भी कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है, इसलिए यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
आपकी यात्रा के लिए तत्परता और अपनी सुरक्षा के बीच मैं फैसला आपको करना है, कि हिमाचल जाना है या अभी थोड़ा और इंतज़ार?
खैर अपनी यात्रा निर्धारित करते समय इन बातों का ध्यान रखें -
1. हिमाचल में प्रवेश की अनुमति उन्हीं लोगों को मिलेगी जो कम से कम 5 दिन की यात्रा पर यहां आएंगे। होटल की बुकिंग कम से कम 5 दिनों के लिए करनी होगी।
2. इस समय अगर आप हिमाचल जाने का प्लान बना रहे हैं तो अपनी निजी गाड़ी या टैक्सी से ही यात्रा करें।
3. आप कि और औरों कि सुरक्षा आपकी भी मौलिक ज़िम्मेदारी है इसलिए, उपयुक्त सावधानिया बरतें और हिमाचल COVID गाइडलाइन्स का पालन करें!
4. अपनी यात्रा प्लान ऐसे प्लान करे - हिमाचल प्रदेश सरकार की साइट - हिमाचल पर्यटन
शुभ यात्रा !