सागर मंथन से संबंध रखता है ये मन्दिर जो कि स्थित है संगम के तट पर

Tripoto
14th Sep 2020
Photo of सागर मंथन से संबंध रखता है ये मन्दिर जो कि स्थित है संगम के तट पर by Yadav Vishal
Day 1

सलाम नमस्ते केम छू दोस्तों 🙏

आपने अपने जीवन में कभी ना कभी सागर मंथन के विषय में अवश्य पढ़ा अथवा सुना होगा। सागर मथने के लिए रस्सी के स्थान पर सर्प का प्रयोग किया गया था। इस सर्प का नाम था वासुकी। इसी वासुकी का  एक मंदिर है जो गंगा के समीप स्थित है।

ये उस वक्त की बात है जब हमारा प्यारा प्रयागराज इलाहाबाद हुआ करता था। इलाहाबाद मेरे दिल के पास हमेशा ही रहेगा और वहा के दोस्त भी❤️, मैंने लगभग एक साल इलाहाबाद में बिताया है। मैंने वहा पे बहुत सारे नए नए चीज और जानकारी हासिल किए है और उन जानकारियों में से हैं ये एक मंदिर  "नागवासुकी मंदिर"।

Photo of सागर मंथन से संबंध रखता है ये मन्दिर जो कि स्थित है संगम के तट पर by Yadav Vishal

ना जाने ज़िन्दगी में कितने बार हमने अपने बड़ों से समुंदर मंथन के बारे में सुना होगा पर कभी आपके बड़ों ने मंथन में हुए उस सर्प का नाम या उसकी कहानी नहीं बताई होगी मुझे भी नहीं बताई थीं। ये बात मुझे इलाहाबाद में जा के मालूम हुआ और जब मुझे पता चला और इस मंदिर का दृश्य देखा तो सोचा कि ये जानकारी आप तक मुझे पहुंचना चाहिए।

 इलाहाबाद शहर में दारागंज मोहल्ले के उत्तर और पूर्व के कोण में गंगा के किनारे नाग वासुकी मंदिर की स्थापना हुई है। जिसकी स्थापना हजारों साल पहले ब्रह्मा के मानस पुत्र द्वारा की गई थी। इस मंदिर का वर्णन पुराणों में भी है।

बताते हैं, कि जब समुद्र मंथन हुआ था तब मंदराचल पर्वत में नाग वासुकी को रस्सी बनाकर देव और दानवों ने समुद्र में मंदराचल पर्वत की मथनी से मंथन किया था। पर्वत के उबड़-खाबड़ पत्थरों की वजह वह घायल हो गए थे।

 उनकी हालत देखकर भगवान विष्णु ने उन्हें सलाह दिया, कि वह प्रयाग चले जाएं और वहां पर सरस्वती नदी में स्नान कर वही आराम करें। भगवान विष्णु के कहने पर ही नाग वासुकी प्रयाग आए थे और दारागंज के उत्तरी पूर्वी छोर पर रह कर आराम कर रहे थे।

Photo of सागर मंथन से संबंध रखता है ये मन्दिर जो कि स्थित है संगम के तट पर by Yadav Vishal
Photo of सागर मंथन से संबंध रखता है ये मन्दिर जो कि स्थित है संगम के तट पर by Yadav Vishal

यहां रहने के दौरान ही वाराणसी के दिवोदास जी महाराज ने  नाग वासुकी को प्रसन्न करने के लिए 60 हजार साल तक तपस्या की थी। स्वस्थ होने के बाद जब नाग वासुकी यहां से जाने लगे देवताओं ने उन्हें रोकने की कोश‍िश की। तब नाग वासुकी ने यह शर्त रखी थी, ''यदि मैं प्रयाग में रुकूंगा तो संगम स्नान के साथ श्रद्धालु के लिए मेरा दर्शन अनिवार्य होगा और दूसरा सावन की पंचमी के दिन तीनों लोकों में एक साथ मेरी पूजा होगी।'' जब देवताओं ने उनकी इन मांगों को स्वीकार कर लिया। तब नाग वासुकी जी को ब्रह्माजी के मानस पुत्र द्वारा वहीं पर स्थापित किया गया।

Photo of सागर मंथन से संबंध रखता है ये मन्दिर जो कि स्थित है संगम के तट पर by Yadav Vishal
Photo of सागर मंथन से संबंध रखता है ये मन्दिर जो कि स्थित है संगम के तट पर by Yadav Vishal
Photo of सागर मंथन से संबंध रखता है ये मन्दिर जो कि स्थित है संगम के तट पर by Yadav Vishal


मंदिर के गर्भगृह में आते हैं नाग वासुकी

 मंदिर के पुजारी अंशुमान त्रिपाठी ने कहा, "मंदिर के अंदर स्थित गर्भगृह में प्रतिदिन शाम को भोजन आरती के बाद बिस्तर लगाया जाता है। सुबह जब मंदिर के कपाट खुलते हैं तो बिस्तर का चद्दर अस्त-व्यस्त होता है। जैसे उस पर कोई लेट हो। मान्यता है कि नाग वासुकी प्रतिदिन बिस्तर पर आराम करते हैं।"

Photo of सागर मंथन से संबंध रखता है ये मन्दिर जो कि स्थित है संगम के तट पर by Yadav Vishal

मंदिर परिसर के भीतर मध्यकालीन शैली में निर्मित एक छोटा सा मंदिर है जिसका शिखर सुन्दर है। इस मंदिर के उत्तर-पूर्वी कोने में असि- माधव का मंदिर है। असि-माधव प्रयागराज के १२ माधवों में से एक हैं।  ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहाँ से गंगा एवं उसके घाटों का विहंगम दृश्य दिखाई देता है। मंदिर की भित्तियों एवं सीड़ियों पर बने मनमोहन भित्तिचित्र अत्यंत प्रभावित करते हैं।

Photo of सागर मंथन से संबंध रखता है ये मन्दिर जो कि स्थित है संगम के तट पर by Yadav Vishal
Photo of सागर मंथन से संबंध रखता है ये मन्दिर जो कि स्थित है संगम के तट पर by Yadav Vishal

पढ़ने के लिए धन्यवाद। अपने सुंदर विचारों और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो।

Further Reads