उत्तराखंड सरकार दे रही है पैसे बचाने का शानदार मौका, जानिए कैसे

Tripoto
9th Sep 2020
Photo of उत्तराखंड सरकार दे रही है पैसे बचाने का शानदार मौका, जानिए कैसे by Deeksha

कोरोना महामारी ने लगभग हर देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। इसमें सबसे ज़्यादा असर पर्यटन पर भी देखने को मिला है। ऐसे में हर देश की सरकार पर्यटन को वापस पटरी पर लाने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रही है। कुछ देशों में जहां अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दे दी गई है। वहीं कुछ देशों की सरकार इससे भी नायाब कॉन्सेप्ट लेकर आई है। इटली की सरकार एक तरफ पर्यटकों को घूमने के लिए प्रेरित करने के लिए उनका कुछ खर्च उठाने को तैयार है वहीं दूसरी तरफ मैक्सिको और बुल्गारिया की सरकार ने कुछ होटलों और दर्शनीय स्थलों की एंट्री फीस माफ करने जैसे कदम उठाए हैं।

भारत भी इस दौड़ में पीछे नहीं है। उत्तराखंड सरकार एक नई पहल के साथ इस रेस में शामिल होने जा रही है। अब उत्तराखंड में किसी भी होमस्टे या होटल बुक करने पर सरकार की तरफ से आपको एक डिस्काउंट कूपन दिया जाएगा। इस कूपन का नाम "टूरिस्ट इंसेंटिव कूपन" रखा गया है। 1,000 रुपए की कीमत वाले इस कूपन को आप ऑनलाइन बुकिंग करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं। महामारी के चलते पर्यटन को हुए भारी नुकसान की भरपाई करने की योजना बनाई गई है। उत्तराखंड के टूरिज्म मिनिस्टर सतपाल महाराज ने गुरुवार को हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद सरकार के इस फैसले की जानकारी दी।

इस डिस्काउंट कूपन का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले अपने आप को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर टूरिस्ट सेक्शन के नीचे रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के समय आधार कॉर्ड डिटेल्स डालना ज़रूरी है। रजिस्टर करने के बाद आपको यह कूपन दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल आप होटल बुकिंग करते समय कर सकते हैं। बुकिंग के बाद जितना भी कुल बिल आएगा उस बिल का 25% (प्रतिदिन के हिसाब से) या 1000 रुपए छूट दी जाएगी। ध्यान देने वाली बात ये है कि इन दोनों ऑप्शन्स में से जो भी कम होगा, आपको केवल उतने पैसों की ही छूट मिलेगी।

जहां तक होटलों और होमस्टे की बात है तो वो जितना भी डिस्काउंट देंगे, उस पैसे की 15 दिन के अंदर सरकार की तरफ से भरपाई कर दी जाएगी। ऐसे में होटलों का भी ध्यान रखा गया है। इस स्कीम को कुछ दिनों में लागू करने की बात कही जा रही है।

इन सबके बावजूद कुछ नियम हैं जिनका पालन करना अब भी अनिवार्य होगा:

1. होटल में कम से कम तीन दिन की बुकिंग अनिवार्य रहेगी।

2. आपके पास कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए।

3. ई-पास होना ज़रूरी है।

नैनीताल देहरादून के पहाड़ों की फोटो देख अगर आपका भी मन पहाड़ों पर जाने का कर रहा है तो अब देर किस बात की!

Further Reads