जूको वैली को अगर पूर्वोत्तर भारत की सब से खूबसूरत जगह कहा जाये तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. ये जगह इतनी खूबसूरत है की पहली नजर में देखते ही इस जगह से प्यार हो जाता है.
कैसे पहुँचे ? -
ये जगह नागालैंड और मणिपुर के बॉर्डर पर स्थित है. यहाँ पहुँचने के तीन रास्ते हैं जिसमें से 2 रास्ते नागालैंड से और 1 रास्ता मणिपुर से है. नागालैंड से हो कर जूको वैली जाना थोड़ा आसान है. आपको सब से पहले नागालैंड की राजधानी कोहिमा आना होगा. वहाँ से 17 km दूर जखमा गाँव से हो कर जूको वैली जा सकते हो या फिर आप विश्ववेमा गाँव हो कर भी जा सकते हो. विश्ववेमा की दूरी जखमा से 7 km है. जखमा से आपको करीब 18 km का ट्रेक करना पड़ेगा. जबकी विश्ववेमा से जाने पर आपको 9 km का ट्रेक करना पड़ेगा.
इस जगह से बहुत सी कहानियाँ भी जुड़ी हुई हैं. कुछ का मानना है कि घाटी के बहते पानी से कोई भी बीमारी ठीक हो सकती है। एक कहानी यह भी है कि इस घाटी के पीछे विशाल जंगल है, जहां सफेद हाथी दिखाई देते हैं। यह बात और है कि आज तक किसी ने उन्हें नहीं देखा है! यही नहीं, कुछ किस्सों में तो यहां एक सुंदर महिला की आत्मा भी रहती है, जो यहां आने वाले पुरुषों को अपने वश में कर लेती है।
वैली को कभी बेजान मानकर इसके अपने लोगों ने ही इससे मुंह मोड़ लिया था। मगर आज वही लोग इसकी खूबसूरती का बखान करते नहीं थकते। उंचे-नीचे हरे पहाड़, रहस्य से भरे भूतिया ठूंठ, नीला आसमान, बीच में शीशे सी चमकती नदी। इन सबके बीच बैंगनी रंग के जोखू लिली के फूल, जो दूसरे सफेद, पीले व लाल रंग के फूलों के साथ एक इंद्रधनुषी पेंटिंग तैयार करते हैं। जोखू लिली के फूल यहां के अलावा कहीं और नहीं मिलते और वह भी सिर्फ मानसून में.
यहाँ पर रात को कैम्पिंग करने का अनुभव आप ताउम्र भुला नहीं पाओगे. कुछ लोग यहाँ अपने पालतू कुत्तों के साथ आना भी पसंद करते हैं. कुछ लोग गिटार के साथ यहाँ नयी धुन बनाने के तलाश में भी आते हैं कुल मिलाकर ये जगह किसी को निराश नहीं करती.
कोहिमा कैसे पहुंचे- हवाई मार्ग - कोहिमा में हवाई अड्डा नहीं है. निकटतम हवाई अड्डा दीमापुर में स्थित है जो कोहिमा से लगभग 74 किमी दूर है। एक प्रमुख हवाई अड्डा होने के कारण यह प्रमुख शहरों से काफी जुड़ा हुआ है. सड़क मार्ग - कोहिमा की सड़कों के माध्यम से अच्छी कनेक्टिविटी है. तो, अगर आप इस जगह की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो सड़कों से यात्रा करना भी एक सुविधाजनक विकल्प साबित हो सकता है. रेल मार्ग - कोहिमा में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है। यहां पहुँचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन दीमापुर में स्थित है जो लगभग 74 किमी की दूरी पर है
सही समय - जूको वैली जाने का सब से सही समय है दिसम्बर जब नागालैंड का होर्नबिल फेस्टिवल होता है. उस समय आप सही से नागालैंड के कल्चर को देख सकते हैं.