बिहार में बोध गया से इतर भी घूमने का एक क्षेत्र है मिथिला, जो अभी तक पर्यटकों की नजरों से अछूता रहा है। इस क्षेत्र को एक पूरे पैकेज के रूप में समेट कर घूमने वालों के लिए 'घुमू मिथिला' की शुरुआत नया अहसास देने वाला है। राज का किला, राजनगर का वास्तु, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, पौराणिक स्थल, मिथिला चित्रकला और मिथिला के लोकनृत्य सब कुछ इस पैकेज में शुमार है। मिथिला के खाने का स्वाद आप को अपनी ओर खींच लायेगा। 'घुमू मिथिला' के फाउंडर आशीष सिंह एवं कनकबाला ने पहली बार इस क्षेत्र को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाने की दिशा में कार्य किया है। इसमें डॉ उदभट मिश्रा, डॉ राज अरोड़ा जैसे लोग साथ आ रहे हैं जो मिथिला का विकास चाहते हैं। 'घुमू मिथिला' ने पूरे ट्रिप को इस तरीके से तैयार किया है जिससे यहां के ख़ास पलों को लोग हमेशा याद रखेंगे एवं औरों को भी बताने से ख़ुद को नहीं रोक पायेंगे।