💚 रंगीला राजस्थान 💚
💙 चितौड़गढ़ किला यात्रा💙
💛 भाग - 1💛
दोस्तों वैसे तो सारा राजस्थान ही घूमने लायक हैं, यह धरती वीरों बहादुरों की हैं, जो अपनी मिट्टी के लिए लड़ते हुए जान तक दे देते थे। राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य हैं। चितौड़गढ़ किला राजस्थान की शान हैं।
#चितौड़गढ़ किला
एक ऊँची पहाड़ी पर बना हुआ यह किला अपने अंदर बहुत पुराने मंदिर, ईमारतें, महल, खंडर और मीनारें समेटे हुए है। यह मेवाड़ के सिसोदिया वंश की राजधानी रहा, 12 वी सदी से 16 वी सदी तक। यह राजस्थान के सबसे बड़े किला होने की वजह से आक्रमणकारियों के निशाने पर रहा। इस किले पर पहला घेरा 1303 ईसवी में अलायूदीन खिलजी ने डाला जिसका मकसद रानी पदमिनी को हासिल करना था। उस समय रानी पदमिनी के साथ 13000 औरतों ने जौहर किया।
दूसरा घेरा गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह के समय 1535 में हुआ, उस समय किले में दूसरा जौहर हुआ।
तीसरा घेरा अकबर के समय 1567 में पड़ा। मेवाड़ के शेर महाराणा प्रताप आखरी दम तक अकबर के साथ संघर्ष करते रहे।
अब बात मेरी यात्रा की, मैंने फरवरी 2020 में घर से कोटकपूरा की बस लेकर अपनी यात्रा शुरू की, बठिंडा, डबवाली होते हुए मैं राजस्थान के शहर हनुमानगढ़ पहुंच गया, जहां से शाम को सात बजे मेरी सलीपर बस थी, मैं 6.30 बजे हनुमानगढ़ था, बस गंगानगर से उदयपुर तक जानी थी, सात बजे बस में बैठ गया, रास्ते में 10 बजे बस खाना खाने के लिए रुकी, फिर बस अपनी मंजिल की ओर बढ़ने लगी, मैंने भी रात को अपने फोन में पंजाबी मूवी 'इक संधू हुंदा सी' देखकर वक्त पास किया यह मूवी गिप्पी गरेवाल की हैं , नयी ही आई थी, मैंने डाउनलोड करके रखी थी, यात्रा में देखने के लिए। सूबह आठ बजे बस चितौड़गढ़ पहुंच गई।
बाकी अगले भाग में
नमस्कार