दुनिया की वो अद्भुत जगहें जिनका सफर आप घर बैठे ही कर सकते हैं!

Tripoto
Photo of दुनिया की वो अद्भुत जगहें जिनका सफर आप घर बैठे ही कर सकते हैं! by Bhawna Sati

बचपन में, जब जेबखर्च के नाम पर बस चवन्नी-अठन्नी मिलती थी, तो मैं उन जगहों के बारे में सोच कर ही खुश हो लिया करती थी जहाँ जाना शायद सबके बस की बात नहीं। वो ऊँचे पहाड़, वो संकरे रास्ते, जिन पर चलने के लिए और जिन्हें पार करने के लिए सालों की मेहनत और बड़ी हिम्मत लगती होगी। और जब इन ऊँचाइयों पर पहुँँचना सफल होता होगा, तो वो खुशी और उत्साह कैसा होता होगा! बस यही खयाल दिल में लिए घूमती थी। खैर ये खयाल तो आज भी वैसा ही है। भले ही आज जेब में थोड़ा पैसा और दिल में थोड़ी हिम्मत आ गई लेकिन अब हालात कुछ बदल गए हैं। लेकिन बस इस वजह से मैं मुँह लटाकर अपने सुहाने सपनों को ऐसे टूटने तो नहीं दे सकती। बल्कि अब तो टेक्नोलॉजी का शुक्रिया करने का वक्त है, जिससे मैं घर बैठे ही उन जगहों की सैर कर सकती हुँ जो मैं असल ज़िंदगी में भी शायद नहीं कर पाती। कैसे? ये जादू तो नहीं है, लेकिन उससे कुछ कम भी नहीं है, इसका नाम है वीआर (VR) यानी वर्चुअल रिएलिटी!

वर्चुअल रिएलिटी की मदद से आप उन जगहों पर घूम कर आ सकते हैं जहाँ जाना या तो बेहद मुश्किल या नामुमकिन है, वो भी अपने कमरे में बैठे- बैठे। तो चलिए आप भी उन वी आर अनुभवों पर नज़र मार लीजिए जो आपकी बोरिंग ज़िंदगी को को मज़ेदार बना देंगे:

1. एवरेस्ट वी आर

Photo of दुनिया की वो अद्भुत जगहें जिनका सफर आप घर बैठे ही कर सकते हैं! 1/5 by Bhawna Sati
श्रेय- फ्लिकर

माउंट एवरेस्ट का सिर्फ परमिट तक लेने के लिए कई प्रतिबंधों और कड़ी ट्रेनिंग की ज़रूर होती है, तो ऐसे में कोई हैरानी की बात नहीं कि ज्यादातर घुमक्कड़ों की बकेट लिस्ट से माउंट एवरेस्ट का नाम नदारद रहता है। लेकिन भला हो आइसलैंड के Sólfar Studios और RVX का जो यही मुश्किल और रोमांच भरा अनुभव आप तक पहुँचाते है। एक बढ़िया गेम इंजन और डिजिटल कार्टोग्राफी के साथ 300,000 हाई रेज़ॉल्यूशन तस्वीरों को मिलाकर ये शानदार अनुभव मुमकिन हो पाया है और इसे नाम दिया गया है एवरेस्ट वी आर!

ये सफर बेस कैंप से शुरू होता है, जिसके बाद खुंबु आइस फॉल, ल्होत्से फेस, हिलेरी स्टेप की एक खतरनाक चढ़ाई के बाद आप अंत में, दुनिया की सबसे ऊँची चोटी पर पहुँचते हैं। ये अनुभव आपको उत्साह और रोमांच से भर देगा। यूज़र 1500x रिज़ॉल्यूशन तक पहाड़ों के व्यापक दृश्य और 1953 में एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नोर्गे के ट्रेल्स सहित 18 वास्तविक अभियानों के नक्शेकदम पर चलने का विकल्प चुन सकते हैं।

सपोर्टेड हेडसेट: ओक्युलस रिफ्ट, एचटीसी वाइव

2. गूगल अर्थ वी आर

Photo of दुनिया की वो अद्भुत जगहें जिनका सफर आप घर बैठे ही कर सकते हैं! 2/5 by Bhawna Sati
श्रेय- फ्लिकर

गूगल अर्थ, वर्चुअल रिएलिटी के आने से फिर से एक नया रूप ले चुका है और बेडरुम ट्रैवलर्स की बड़ी संख्या के बीच अपनी जगह बना चुका है। एक कंट्रोलर पर उंगली घुमाते ही आप किसी भी जगह को देख सकते हैं, बकायदा अपनी ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं। कहीं भी ज़ूम इन और ज़ूम आउट करने, शानदार एरियल,सैटलाइट और 3D मैपिंग कर बनाए गए स्ट्रीट व्यू का कॉम्बिनेशन आपको दुनिया में कहीं की भी उड़ान भरने की आज़ादी देता है, अंतरिक्ष में भी! और क्या आप जानते हैं आप किसी भी जगह को चमकते सूरज की दमक या चाँदनी रात की रोशनी में देखने का विकल्प भी चुन सकते हैं, है ना मज़ेदार?

सपोर्टेड हेडसेट: ओक्युलस रिफ्ट, एचटीसी वाइव

3. डिजिटल डोमेन टेलिपोर्ट तहिटि

Photo of दुनिया की वो अद्भुत जगहें जिनका सफर आप घर बैठे ही कर सकते हैं! 3/5 by Bhawna Sati
श्रेय- फ्लिकर

दुनिया के दूसरे कोने में बसे, पोलिनेशिया के तहिटि तक पहुँचने के लिए आपको ढेर सारा पैसा इकट्ठा करने की ज़रूरत पड़ेगी, तो उससे पहले अच्छे से रिसर्च और प्रिव्यू करना तो बनता ही है! हालांकि यह केवल एक पांच मिनट का अनुभव है, लेकिन ये आपको इस नीले स्वर्ग के बीचों बीच सुनहरे सूरज की रोशनी में एक मज़ेदार वक्त बिताने का मौका देता है। आप इसके ज़रिए यहाँ के ऊँचे पहाड़, नीले समुद्र, कोरल रीफ और सफेद रेत वाले समुद्रतटों का मज़ा ले सकते हैं। यह अनोखा वीआर टूर आपको एक गोताखोरी यानि स्कूबा डाइविंग के साथ-साथ द्वीपसमूह के समुद्र तटों पर सर्फ करने का मौका भी देता देता है।

सपोर्टेड हेडसेट: गूगल डेड्रीम, सैमसंग गियर, ओक्युलस रिफ्ट, एचटीसी वाइव

4. अंडर द कैनोपी

Photo of दुनिया की वो अद्भुत जगहें जिनका सफर आप घर बैठे ही कर सकते हैं! 4/5 by Bhawna Sati
श्रेय- फ्लिकर

कनज़रवेशन इंटरनेशनल और जौंट वी आर, इन दो कंपनियों ने जब हाथ मिलाया, तो इसके परिणाम के रूप में मिला वो सफर जो हमें अमेज़ॉान रेनफॉरेस्ट की नाज़ुक और लुप्तप्राय सुंदरता को करीब से देखने और अनुभव करने का मौका देता है। इस वीआर अनुभव की शुरूआत 200 फुट के सीबा पेड़ की कहानी से शुरू होती है। एक सूरीनाम गाइड आपका सूत्रधार बनता है और आपको पेड़ों, वन्य जीवन और नदियों की गहन जाँच करने में मदद करता है। तीन पैर की उंगलियों वाले स्लॉथ, 15-फुट लंबा एनाकोंडा, और ट्रॉपिल तितलियों का एक बड़ा झुंड इस यात्रा पर आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। वनों की कटाई के प्रभाव पर ध्यान दें और देखें कैसे अमेज़ॅन वर्षावन सबसे ज़्यादा ऑक्सिज़न बनाकर हमारे धरती को सांस लेने में मदद करता है।

सपोर्टेड हेडसेट: सैमसंग गियर, प्लेस्टेशन वी आर, गूगल डेड्रीम, ओक्युलस रिफ्ट, एचटीसी वाइव

5. द ग्रैंड कैनयन वी आर एक्सपीरियंस

Photo of दुनिया की वो अद्भुत जगहें जिनका सफर आप घर बैठे ही कर सकते हैं! 5/5 by Bhawna Sati
श्रेय- फ्लिकर

अगर आपको ग्रैंड कैनयन का सफर बहुत लंबा लगता है, तो ये अनुभव आपकी इस परेशानी को फट से दूर कर देगा। इस शानदार अनुभव, जो कि गेम की तरह भी काम करता है, इस पर आप ग्रैंड कैनयन में कायाकिंग या पैडल बोर्डिंग तक का मज़ा ले सकते हैं, अपने सोफे पर बैठे- बैठे! अपनी स्पीड और लय के हिसाब से कायाक चलाएँ, और तो और आपकी मूवमेंट के मुताबिक पूरी सीन कुछ इस तरह बदलता है जैसे लगता हो कि आप सच में वहीं हैं। पहाड़ियों, नदियों, वॉटरफॉल और जीव-जंतुओं की डीटेल पर इतना ध्यान दिया गया है कि आपके होश ही उड़ जाएँगे। आप चाहें तो इसका दौरा 'डे' या 'नाइट' मोड में भी कर सकते हैं।

सपोर्टेड हेडसेट: सैमसंग गियर, ओक्युलस रिफ्ट, एचटीसी वाइव

तो इंतज़ार किस बात का है? घर बैठे दुनिया घूमने की तैयारी कर लो!

अपनी यात्राओं के अनोखे किस्से और कहानियाँ Tripoto पर लिखें और मुसाफिरों के सबसे बड़े समुदाय का हिस्सा बनें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा से जुड़ी जानकारी के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads