मैं अभी देहरादून में हूँ। रविवार का दिन है और इस छुट्टी के दिन किसी सुन्दर जगह पर बिताया जाए तो क्या बात हो। सुबह नींद खुली तो बाहर साफ़ मौसम था जोकि यहाँ हमेशा नहीं होता। मैंने सुबह का नाश्ता किया और तैयार होने लगा।
बैग में कैमरा, चार्जर रखा और निकल पड़ा।
मैं जा रहा हूँ रॉबर्स केव। जोकि शहर से 8 km की दूरी पर स्थित है। जिसे गुच्चुपानी के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ एक गुफा के अंदर एक नदी बहती है। कहा जाता है कि पहले यहाँ डाकू, लुटेरे आकर छुप जाते थे, इसीलिए अंग्रेजों ने इस केव का नाम रॉबर्स केव रखा। यहाँ कुछ छोटे छोटे पानी के झरने भी हैं। यह प्राकृतिक गुफा है जोकि पानी के बहाव से बनी है।
एक बस से मैं पहले पहुँचा मालसी। वहाँ से एक ऑटो से मैं अनारवाला गाँव पहुँच गया। जहाँ से रॉबर्स केव 1 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। आप वहाँ पैदल जा सकते हो या अगर अपनी गाड़ी हो तो आप सीधे गुफा तक जा सकते हैं। मैं केव पहुँच कर अंदर जाने के लिए टिकट लिया जोकि मुझे ₹35 में मिला। वहीं आसपास आपको बहुत सारी चप्पल की दुकानें मिल जाएँगी जहाँ से आप एक चप्पल रेंट पर ले सकते हैं और अपना जूता वहीं रख सकते हैं।
मैं केव में घुसा। यहाँ पूरे रास्ते पर पानी बहते रहता है। पानी में चलते हुए वहाँ के प्राकृतिक सुंदरता को देखना वाकई बहुत ही अद्भुत अनुभव है । पानी के झरनों की आवाज़ उस गुफा में एक अलग ही संगीत सुनाती है। यहाँ पर मुख्यतः छोटे छोटे 2 झरने हैं। वाकई यह बहुत शानदार अनुभव है। गुफा की शांति और शीतलता उसपर झरनों का मधुर संगीत, वाक़ई इस अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इस सुंदरता को बस जिया जा सकता है।
गुफा के अंदर हमेशा पानी बहने के कारण थोड़ी फिसलन रहती है लेकिन पानी बहुत साफ़ रहता है। आप पानी के नीचे के पत्थरों को देख सकते हैं। गुफा ऊपर से खुली होने के कारण गुफा के अंदर थोड़ी थोड़ी रोशनी आती रहती है।
रविवार होने के कारण बहुत से लोग यहाँ घूमने आए हैं।
मन तो यहाँ पानी में पैर डालकर बैठने का बहुत मन कर रहा है। फिर मैं लौट गया, वाक़ई यह जिन्दगी भर याद रखने वाला समय था।
क्या आप भी कभी ऐसी जगह गए हैं? यहाँ क्लिक करें और अपना अनुभव Tripoto पर मुसाफिरों के समुदाय के साथ बाँटें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।