मस्जिदों का शहर, अहमदाबाद

Tripoto
26th Jan 2020
Day 1

दोस्तो हमेशा की तरह मैं घुमंतू पहुँच चुका हूं सरखेज रोज,अहमदाबाद

यह गुजरात के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल में से आता है। जिसके भीतर कई मस्जिद, मज़ार और सुल्तानों के कब्र दफन है। यह जगह अहमदाबाद शहर से 5 कि.मी. की दूरी पर है, कहा जाता है कि इसका निर्माण कार्य सुल्तान मोहम्मद शाह(1410-1443A.D) ने जब अहमदाबाद शहर के निर्माण के साथ ही शरू कराया था जिसे कुतुबुद्दीन अहमद शाह ने पूरा करवाया।

Photo of मस्जिदों का शहर, अहमदाबाद by मैं घुमंतू
Photo of मस्जिदों का शहर, अहमदाबाद by मैं घुमंतू
Photo of मस्जिदों का शहर, अहमदाबाद by मैं घुमंतू
Day 2

जैसा कि यहाँ के लाइब्रेरियन से पता चला इस महल की स्थापना महमूद शाह बेगड़ा ने की था, जो यहाँ के सुल्तान थे। सुल्तान मोहम्मद शाह ने इस कॉम्प्लेक्स में अपने अजीज सूफी संत शेख़ अहमद खट्टू गंज बख्श की याद में एक मस्जिद का निर्माण करवाया, जिसमेंआज भी उनका मक़बरा इतिहास की याद दिलाता है।

बाद में इसका विस्तार महमूद शाह बेगड़ा के देख रेख में सम्पन्न हुआ, जिसमें कई और मस्जिद और गर्मी महल जैसे महल का निर्माण किया, यहाँ की विशेषता में आपको इस्लामिक शैली के साथ साथ हिन्दू और जैन शैली का भी मिश्रण देखने को मिलता है, जो आपको कहीं और बहुत ही कम देखने को मिलेंगे।

यहाँ के गुम्बद , पिलर, और दीवार की कलाकृति मुगलकालीन से और अलंकरण हिन्दू शैली के बने है।

अब तो यहाँ के ज्यादातर महल खंडहर हो गए है, सही रखरखाव के अभाव में, कुछ हिस्से जो सही हैं वहाँ मस्जिद और मकबरे देखने मिले मुझे।

महल के पीछे का भाग भी टूरिस्टों के लिए खुला है जहाँ अब सिनेमा और प्रिवेडिंग के लिए लोग आते है और स्टूडेंट्स अपनी आर्किटेक्चर के रिसर्च के लिए आते रहते है।

महल के पीछे एक झील है जो अक्सर सूखी रहती है औरआसपास के लोग यहाँ पिकनिक के लिए आते रहते है।

Photo of मस्जिदों का शहर, अहमदाबाद by मैं घुमंतू
Photo of मस्जिदों का शहर, अहमदाबाद by मैं घुमंतू
Photo of मस्जिदों का शहर, अहमदाबाद by मैं घुमंतू
Photo of मस्जिदों का शहर, अहमदाबाद by मैं घुमंतू
Photo of मस्जिदों का शहर, अहमदाबाद by मैं घुमंतू

क्या आप भी अपने शहर की ऐसी छिपी जगहों के बारे में जानते हैं? तो यहाँ क्लिक करें और इसके बारे में सबको बताएँ।

Tripoto हिंदी अब इंस्टाग्राम पर! हमें फॉलो करें और सुंदर जगहों के बारे में जानें।

Further Reads