भोपाल आये तो इस प्राचीन मंदिर के दर्शन करना मत भूले !

Tripoto
12th Jan 2020

जी हां , मैं बात कर रहा हूँ भोपाल शहर से तक़रीबन 30 km बाहर रायसेन जिले में बसे प्राचीन " भोजपुर शिव मंदिर "की !

Photo of भोपाल आये तो इस प्राचीन मंदिर के दर्शन करना मत भूले ! by Divyanshu Dixit

भोपाल शहर के बाहर बसा भोजपुर मन्दिर का निर्माण राजा भोज प्रथम  (ई० 1010-1055) के द्वारा कराया गया था ! ऊंची पहाड़ी पर बसे इस अपूर्ण मन्दिर का निर्माण  बड़े बड़े पत्थरो के द्वारा किया गया था ! इस मन्दिर के गर्भगृह मे स्थापित शिवलिंग 2.03 मीटर भारत मे विशालतम हैं !

Photo of भोपाल आये तो इस प्राचीन मंदिर के दर्शन करना मत भूले ! by Divyanshu Dixit

इस मंदिर के गर्भ गृह का अपूर्ण शिखर 40 ft ऊँचे 4 स्तम्भों और 12 अर्ध स्तम्भों पर निर्मित है

Photo of भोपाल आये तो इस प्राचीन मंदिर के दर्शन करना मत भूले ! by Divyanshu Dixit
Photo of भोपाल आये तो इस प्राचीन मंदिर के दर्शन करना मत भूले ! by Divyanshu Dixit

इस मंदिर के विशाल चबूतरे से सामने की ओर का नजारा बेहद ही खूबसूरत दिखता है क्योंकि यह मंदिर बेतवा नदी के तट पर स्थित है !

Beautiful view from Temple premise

Photo of भोपाल आये तो इस प्राचीन मंदिर के दर्शन करना मत भूले ! by Divyanshu Dixit

इस मंदिर में ढेरों बंदरो ने अपना कब्जा जमा रखा है लेकिन सामान्यतः यह किसी को नुकसान नही पहुँचाते है लेकिन अगर आपके हाथ मे कोई पैकेट है तो सावधानी बरतें ! आप इन्हें अपने हाथों से भी कुछ खिला सकते है !

Photo of भोपाल आये तो इस प्राचीन मंदिर के दर्शन करना मत भूले ! by Divyanshu Dixit
Photo of भोपाल आये तो इस प्राचीन मंदिर के दर्शन करना मत भूले ! by Divyanshu Dixit

मंदिर के द्वार शाखा के दोनों ओर नदी देवी गंगा और यमुना की प्रतिमा स्थापित है ! इसके अलावा भी कई मूर्तियां मंदिर के बाहरी दीवार पर लगी हुई है !

Photo of भोपाल आये तो इस प्राचीन मंदिर के दर्शन करना मत भूले ! by Divyanshu Dixit
Photo of भोपाल आये तो इस प्राचीन मंदिर के दर्शन करना मत भूले ! by Divyanshu Dixit

यह मंदिर सुबह सूर्योदय से शाम सूर्यास्त तक ही खुला रहता है !

Further Reads