एकांत में वक्त बिताना चाहते है तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी !

Tripoto
7th Dec 2019

अगर आप कुछ प्रमुख टूरिस्ट प्लेसेज से हट कर कुछ प्लान करना चाहते है और आपकी प्राथमिकता एकांत में समय बिताने की है तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी ! ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आपने इसके बारे में सुना नहीं होगा लेकिन अगर आप इस जगह नहीं आए है तो कुछ खास बातें जो शायद ही आपको पता हो !

भारत का दिल कहा जाने वाला मध्य प्रदेश यूँ तो अपनी अपार वन संपदा के लिए जाना जाता है , लेकिन इस दिल मे बसा एकलौता हिल स्टेशन सुकून की छुट्टियाँ बिताने के लिए एक अच्छा चुनाव हो सकता है !

जी हाँ , हम बात कर रहे है भोपाल शहर से तक़रीबन 200km बसे शहर पचमढ़ी की !

पचमढ़ी शहर : सतपुड़ा की रानी

भोपाल से 200 कि.मी. दूर पहाड़ो और घाटियों की गोद मे बसा एक छोटा सा शहर एक अलग ही दुनिया हैं ! समतल से 22 कि.मी. का रास्ता पहाड़ियो के टेढ़े मेढ़े रास्तो के बीच से होकर पचमढ़ी पहुचता हैं ! इन टेढ़े मेढ़े रास्तो से होकर गुज़रना भी कम रोमांचकारी नही होता !

यह एक हिल स्टेशन हैं जहाँ छोटे बड़े मिलाकर तक़रीबन बीस से भी अधिक स्पॉट हैं जो साल भर पयर्टकों को आकर्षित करते हैं !

अगर आप एक अच्छे बाइक राइडर हैं तो आप यहाँ बाइक से जा सकते हैं क्योंकि आपको सभी स्पॉट का आनंद लेने के लिए तक़रीबन 50 -60 कि.मी. चलना पड़ सकता हैं , वैसे यहाँ खुली जिप्सी आप किराए में ले सकते हैं ! सभी स्पॉट घूमने के लिए आपको 3-4 दिन का समय चाहिए होता हैं !

यहाँ ढेर सारे होटल हैं जो कि टूरिस्ट स्पॉट के पास ही स्थित हैं ! चालिए बात करते है कुछ प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट की जिन्हें आप महज दो दिन में ही घूम सकते है !

Photo of एकांत में वक्त बिताना चाहते है तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी ! 1/2 by Divyanshu Dixit
पचमढ़ी जाने के लिए खूबसूरत रास्ते

1. बी वाटर फॉल

यह पचमढ़ी का प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट हैं जो बहुत सारी पहाड़ियों से घिरा है ! यह उन पहाड़ियों के मध्य के बिल्कुल वैसे ही स्थित हैं जैसे कोई कुआँ जिसकी विशाल परिधि हो ! यहाँ जाने के लिए आपको लगभग 2 कि..मी पहले चेक पोस्ट पर जिप्सी लेनी होती है ( अगर आप निजी साधन से हैं तो ) जो कि एक बेहद घुमावदार रास्ते से नीचे उतरती हैं जैसे आप कोई कुएँ में उतर रहे हों ! निजी वाहन प्रतिबन्धित है या आप पैदल भी जा सकते हैं ! जिप्सी जहाँ आपको उतारेगी वहाँ से थोड़ा रास्ता आपको सीढ़ी से तय करना पड़ता हैं जो कि बेहद रोमांचकारी लगता हैं , फिर दिखता हैं एक बेहतरीन नजारा !

Photo of एकांत में वक्त बिताना चाहते है तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी ! 2/2 by Divyanshu Dixit
बी वॉटरफॉल

2. रीछ गढ़

यहाँ विशालकाय पत्थरों से बनी गुफाएँ हैं , बताते है कि प्राचीनकाल मे इसमें रीछ रहा करते थे ! मॉनसून के समय इन के बीच से रिसता पानी , पत्थरों में जमी सुर्ख हरी काई और इसके चारो तरफ फैली हरियाली बेहद सुकून देती है !

यहाँ पर एक इको पॉइंट भी है !

रीछगढ़

Photo of एकांत में वक्त बिताना चाहते है तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी ! by Divyanshu Dixit

रीछगढ़

Photo of एकांत में वक्त बिताना चाहते है तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी ! by Divyanshu Dixit

3. धूपगढ़

यह पचमढ़ी का सबसे ऊँचाई वाला स्पॉट हैं ! धूपगढ़ पहुँचने के लिए आपको 4 कि.मी. की बेहद खड़ी चढ़ाई चढ़नी होती हैं, राइडिंग थोड़ी कठिन होती हैं , सबसे ज्यादा ज़रूरी यह हैं कि राइडिंग के वक्त अगर आपकी गाड़ी बंद हो भी जाए तो न्यूट्रल नहीं होनी चाहिये वरना गाड़ी बैक आ जायेगी और अनियन्त्रित भी हो जायेगी ! धूपगढ़ प्रकृति को बेहद करीब से देखने वालों के लिए एक अच्छी जगह हैं ! यहाँ सनसेट और सनराइज़ दो पॉइंट हैं जहाँ से आप सूर्योदय और सूर्यास्त को बेहद खूबसूरती से निहार सकते हैं ! सनसेट पॉइंट पर सूरज पहाड़ों के पीछे नहीं बल्कि उसके ऊपर अस्त होता हैं। चूंकी आप सतह से बहुत ऊपर होते हैं तो आप इस खूबसूरत नजारे को देख सकते हैं ! ढलते सूरज की लालिमा जब खूबसूरत पहाड़ो पर बिखरती हैं तो नज़ारा बहुत खूबसूरत हो जाता हैं !

धूपगढ़

Photo of एकांत में वक्त बिताना चाहते है तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी ! by Divyanshu Dixit

धूपगढ़

Photo of एकांत में वक्त बिताना चाहते है तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी ! by Divyanshu Dixit

धूपगढ़

Photo of एकांत में वक्त बिताना चाहते है तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी ! by Divyanshu Dixit

धूपगढ़

Photo of एकांत में वक्त बिताना चाहते है तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी ! by Divyanshu Dixit

धूपगढ़

Photo of एकांत में वक्त बिताना चाहते है तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी ! by Divyanshu Dixit

धूपगढ़

Photo of एकांत में वक्त बिताना चाहते है तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी ! by Divyanshu Dixit

धूपगढ़

Photo of एकांत में वक्त बिताना चाहते है तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी ! by Divyanshu Dixit

4. जटाशंकर

यह पचमढ़ी के बिल्कुल पीछे वाले हिस्से में पहाड़ी के बीच में महादेव का मन्दिर हैं , यह मन्दिर अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता हैं आपको यहाँ पहुँचने के लिए 8 कि.मी. के बेहद घुमावदार रास्ते से गुज़रना होता हैं जो कि बेहद घने और सुनसान जंगल के बीच से होकर जाता हैं !

अगर आप दर्शन के लिए सुबह जल्द निकलेंगे तो यह रास्ता आपको बेहद सुनसान लगेगा, बेहतर होगा कि आप अकेले ना जाएँ !

महादेव मंदिर

Photo of एकांत में वक्त बिताना चाहते है तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी ! by Divyanshu Dixit

A view near Jatashankar

Photo of एकांत में वक्त बिताना चाहते है तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी ! by Divyanshu Dixit

5 . पांडव गुफाएँ

यह शहर के बिल्कुल पास में ही है ! कहते है कि प्राचीन काल मे यहाँ कभी पांडव रहा करते थे इसी के आधार पर इसे पांडव गुफा कहते है ! चूंकि यह शहर के बिल्कुल पास में ही है तो इसके ऊपर से आपको शहर का एक खूबसरत नज़ारा दिख सकता है जिसे आप अपने कैमरे में कैद कर सकते है

पांडव गुफा

Photo of एकांत में वक्त बिताना चाहते है तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी ! by Divyanshu Dixit

A beautiful view from Pandav caves

Photo of एकांत में वक्त बिताना चाहते है तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी ! by Divyanshu Dixit

इन सबके अलावा भी यहाँ कई टूरिस्ट स्पॉट है जैसे डचेस फॉल , प्रियदर्शिनी पॉइंट, अप्सरा विहार और रजत प्रपात जिसे आप समय और बजट के अनुसार प्लान कर सकते है ! यहाँ पर कुछ स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी उपलब्ध है जैसे पैराग्लाइडिंग !

नोट: कई टूरिस्ट स्पॉट पर एक टिकट लगता है जो आप पहले Bison lodge से ले लें क्योंकि टिकट आपको टूरिस्ट स्पॉट पर नहीं मिलेगा !

कहाँ रुकें- पचमढ़ी में रुकने के लिए ढेर सारे ऑप्शन है जो बजट के हिसाब से सुविधाएँ उपलब्ध कराते है ! ढेर सारे रिसोर्ट शहर से बाहर उपलब्ध है जिनमे आप सुकून के पल बिता सकते है और अपनी छुट्टियों को यादगार बना सकते है!

अगर आप एक बजट ट्रैवलर है तो यहाँ आपको एक सरकारी होटल में उचित दाम पर रूम मिल सकता है !

घूमने का समय- वैसे घूमने का सही समय मॉनसून सीजन ही होता है , इसके अलावा आप Nov - March में भी जा सकते है !

तो यह थी कुछ जानकारी पचमढ़ी शहर के बारे में। अगर आप वाकई कुछ पल सुकून के बिताना चाहते है तो यहाँ के रिसोर्ट आपके लिए उम्दा चुनाव हो सकते है !

Beautiful view of hills in Pachmadhi

Photo of एकांत में वक्त बिताना चाहते है तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी ! by Divyanshu Dixit
Photo of एकांत में वक्त बिताना चाहते है तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी ! by Divyanshu Dixit

क्या आप कभी पचमढ़ी गए हैं? यहाँ क्लिक करें और अपना अनुभव Tripoto समुदाय के साथ बाँटें।

Tripoto हिंदी अब इंस्टाग्राम पर! हमें फॉलो करें और सुंदर जगहों के बारे में जानें।

Further Reads