इंग्लेंड का मैनचेस्टर शहर की एक दिन की वेस्ट मिडलैंड से यात्रा

Tripoto
29th Jan 2011
Photo of इंग्लेंड का मैनचेस्टर शहर की एक दिन की वेस्ट मिडलैंड से यात्रा by Neeraj Rathore

मैनचेस्टर शहर इंग्लैंड के ग्रेटर मैनचेस्टर क्षेत्र में एक नगर और महानगरीय बोरो है. 1853 में इसे नगर का दर्जा दिया गया था. 2018 में यहाँ की कुल जनसंख्या 10 लाख थी. ग्रेटर मेनचेस्टर एक काउंटी है. ये शहर विश्व स्तरीय मेनचेस्टर युनिवेर्सिटी एवं यहाँ की रिसर्च के लिए भी फेमस है.

Photo of इंग्लेंड का मैनचेस्टर शहर की एक दिन की वेस्ट मिडलैंड से यात्रा 1/14 by Neeraj Rathore
मेनचेस्टर युनिवेर्सिटी

मैनचेस्टर शहर कभी सूती कपड़ों के लिए मशहूर था.

1853 में मैनचेस्टर और उसके आस पास के इलाके में सूती कपड़े तैयार करने की 107 मिलें थीं.

ये माना जाता था कि मैनचेस्टर के आस पास 40 मील के इलाके के प्रत्येक गांव में सूती कपड़े की कम से कम एक छोटी या बड़ी मिल थी.

उस वक्त इन मिलों को चलाने में भारत का भी अहम योगदान था क्योंकि समुद्री रास्ते से कपास भारत से भेजे जाते थे.

मैनेचस्टर के सूती वस्त्र उद्योग का सीधा व्यापारिक रिश्ता भारत के कानपुर शहर से था लिहाजा भारत के कानपुर को तब पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता था. लेकिन आज का मेनचेस्टर अहमदाबाद शहर को कहा जाता है.

Photo of इंग्लेंड का मैनचेस्टर शहर की एक दिन की वेस्ट मिडलैंड से यात्रा 2/14 by Neeraj Rathore

चाइना टाउन इलाका प्रमुख व्यापारिक केंद्र है -

दुनिया के कई शहर की तरह ही मैनचेस्टर का अपना चाइना टाउन है. यह इलाका पोर्टलैंड स्ट्रीट के दाईं ओर स्थित है जहां शाम के चार बजे से मध्यरात्रि तक काफी भीड़ रहती है.

Photo of इंग्लेंड का मैनचेस्टर शहर की एक दिन की वेस्ट मिडलैंड से यात्रा 3/14 by Neeraj Rathore
Photo of इंग्लेंड का मैनचेस्टर शहर की एक दिन की वेस्ट मिडलैंड से यात्रा 4/14 by Neeraj Rathore

इसकी पतली लेन में ब्रिटिश स्थाप्त्य कला की इमारतें बनी हैं और उनके डिज़ाइन आज भी वैसे के वैसे ही हैं.

Photo of इंग्लेंड का मैनचेस्टर शहर की एक दिन की वेस्ट मिडलैंड से यात्रा 5/14 by Neeraj Rathore

हालांकि इस इलाके में बने चाइनीज़ रेस्त्रां के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर में आपको स्वादिष्ट खाना क़िफायती दामों पर मिल जाता है.

Photo of इंग्लेंड का मैनचेस्टर शहर की एक दिन की वेस्ट मिडलैंड से यात्रा 6/14 by Neeraj Rathore

ख़ास बात ये है कि आपका इन रेस्टोरेंट में भारतीय थाली चाइनीज़ रूप में मिल सकती है. नूडल्स, सूप, चावल और कोई मुख्य भोजन आपको 15 पाउंड तक में मिल जाएगी.

Photo of इंग्लेंड का मैनचेस्टर शहर की एक दिन की वेस्ट मिडलैंड से यात्रा 7/14 by Neeraj Rathore

मैं यहीं एक अंग्रेज से मिला जो यहां धीमी आंच पर भूने गए बत्तख खाने के लिए आया हैं.

यहां के दुकानदार मालिक चाइनीज़ हैं, जिनकी शिकायत ये है कि इलाके के रेंट बढ़ गए हैं.

Photo of इंग्लेंड का मैनचेस्टर शहर की एक दिन की वेस्ट मिडलैंड से यात्रा 8/14 by Neeraj Rathore

एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले ने बताया, "रेंट बहुत महंगा हो गया है. मेरे मालिक हर सप्ताह 3600 पाउंड का किराया चुकाते हैं. अगर वे कम किराया देते तभी फ़ायदा बढ़ेगा."

चाइना टाउन से कुछ ही दूरी पर स्थित है रुशोल्म करी माइल, यह इलाका भी भोजन प्रेमियों के बीच में काफी मशहूर है. करीब आठ सौ मीटर के इलाके में सड़क के दोनों तरफ़ अरबी, तुर्की, लेबनानी और पाकिस्तानी भोजन की खुशबू दूर तक महसूस की जा सकती है.

Photo of इंग्लेंड का मैनचेस्टर शहर की एक दिन की वेस्ट मिडलैंड से यात्रा 9/14 by Neeraj Rathore

यहां करीब साठ रेस्टोरेंट हैं जहां से आप खाना पैक भी करा सकते हैं. यहाँ काफी दूर से लोग आते हैं. इसके आस पास दक्षिण एशिया और अरब के काफी लोग यहाँ पर बस गए हैं.

यहां एक भारतीय रेस्त्रां भी है जिया एशियन जो धीरे धीरे मशहूर हो रहा है. इसे 2018 में सबसे बेहतरीन भारतीय रेस्त्रां का अवार्ड मिला है. यहां ना केवल भारतीय लोग आते हैं बल्कि मध्य पूर्व के देशों के लोग भी यहां आते हैं.

Photo of इंग्लेंड का मैनचेस्टर शहर की एक दिन की वेस्ट मिडलैंड से यात्रा 10/14 by Neeraj Rathore

तापमान -

इंग्लैंड में हों तो सूर्य पर नज़रें चली ही जाती हैं.

यहां गर्मियों में तापमान 18 से 24 डिग्री तापमान रहता है. लोग छुट्टियों का जश्न घर से बाहर निकल कर मनाते हैं.

पिकेडेली गार्डेन एक ओपन स्पेस एरिया है जो शहर के केंद्र में स्थित है.

Photo of इंग्लेंड का मैनचेस्टर शहर की एक दिन की वेस्ट मिडलैंड से यात्रा 11/14 by Neeraj Rathore

गार्डेन के बीचोंबीच दायीं तरफ मशहूर फव्वारा है जहां बच्चे अपनी छुट्टियों में धमाल मचाते हैं.

Photo of इंग्लेंड का मैनचेस्टर शहर की एक दिन की वेस्ट मिडलैंड से यात्रा 12/14 by Neeraj Rathore

मुफ्त यात्रा

Photo of इंग्लेंड का मैनचेस्टर शहर की एक दिन की वेस्ट मिडलैंड से यात्रा 13/14 by Neeraj Rathore

मैनचेस्टर में दुनिया भर से क्रिकेट फैंस पहुंच रहे हैं, स्टेशन से बाहर निकलते ही उन्हें सरप्राइज़ मिलता है.

पीले बसों का बेड़ा स्टेशन के बाहर इंतज़ार में है और प्लेकार्ड पर ये भी लिखा है फ्री बस राइड.

Photo of इंग्लेंड का मैनचेस्टर शहर की एक दिन की वेस्ट मिडलैंड से यात्रा 14/14 by Neeraj Rathore

मैनचेस्टर के यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र भी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं. मेने भी मुफ्त यात्रा की कोशिश की.

Further Reads