भोपाल झीलों के अलावा डैम का शहर भी है जनाब

Tripoto
28th Nov 2019
Day 3

भारत के मध्य में बसा भोपाल शहर अपनी झीलों के लिए जाना जाता है लेकिन क्या आप जानते है भोपाल और इसके आस पास ढेर सारे डैम है ! चलिए बात करते है भोपाल शहर और इसके परिधि में स्थित कुछ डैम्स की !

1. केरवा डैम

केरवा डैम भोपाल के पास लेकिन शहर की भीड़ भाड़ से दूर एक अच्छा पिकनिक स्पॉट है ! केरवा डैम जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत यहाँ तक पहुँचने का रास्ता भी है ! रास्तो के दोनों तरफ या जंगल आपके साथ चलता है या कुछ छोटी छोटी मॉनसूनी झीलें ! इस रास्ते मे कुछ रिसोर्ट भी है जिनमे आप शहर की भीड़भाड़ से दूर कुछ सुकून भरे पल बिता सकते है !

डैम के पास ही कुछ रेस्टोरेंट भी हैं और यहाँ पर कुछ स्पोर्ट एक्टिविटी भी उपलब्ध है ! मॉनसून यहाँ घूमने का सबसे अच्छा सीज़न है !

Photo of भोपाल झीलों के अलावा डैम का शहर भी है जनाब by Divyanshu Dixit

Kerwa dam in monsoon

Photo of भोपाल झीलों के अलावा डैम का शहर भी है जनाब by Divyanshu Dixit
Photo of भोपाल झीलों के अलावा डैम का शहर भी है जनाब by Divyanshu Dixit
Photo of भोपाल झीलों के अलावा डैम का शहर भी है जनाब by Divyanshu Dixit

2. कोलार डैम

कोलार डैम रातापानी वन्य जीव अभयारण्य के अंतर्गत आता है ! इसी डैम के नाम पर ही कोलार रोड भी है , बस भोपाल से कोलार रोड में आगे की ओर जाने पर यह रोड जहाँ खत्म होती है वही कोलार डैम स्थित है !

कोलार डैम के आस पास भी काफी जंगल है तो यह भी काफी खूबसूरत डैम है ! अगर आपको इसकी खूबसूरती देखनी है तो आप बरसात के सीजन में आइए और कभी कभी जब ज्यादा पानी बरस जाता है तो इसके गेट खोले जाते है , एक सैलाब की तरह बहता पानी बहुत खूबसूरत प्रतीत होता है !

चूंकि यह डैम काफी ऊँचाई पर है तो इसके दूसरी तरफ का नजारा भी कम खूबसूरत नहीं है !

कोलार डैम

Photo of भोपाल झीलों के अलावा डैम का शहर भी है जनाब by Divyanshu Dixit

कोलार डैम

Photo of भोपाल झीलों के अलावा डैम का शहर भी है जनाब by Divyanshu Dixit

कोलार डैम के दूसरी तरफ़

Photo of भोपाल झीलों के अलावा डैम का शहर भी है जनाब by Divyanshu Dixit

3. रातापानी डैम

रातापानी डैम भोपाल शहर से दूर होशंगाबाद रोड के पास स्थित है !

यह डैम अपनी खूबसूरती के साथ साथ मगरमच्छों के लिए भी जाना जाता है ! इस डैम में ढेर सारे मगरमच्छ रहते है जो आपको गर्मियों के मौसम में आसानी से दिख जाएंगे !

इस डैम के आस पास कुछ छोटे छोटे गाँव है लेकिन यह काफी सुनसान जगह पर है तो इसके आसपास आप रेस्टोरेंट की उम्मीद मत कीजियेगा !

रातापानी डैम

Photo of भोपाल झीलों के अलावा डैम का शहर भी है जनाब by Divyanshu Dixit

In rainy season

Photo of भोपाल झीलों के अलावा डैम का शहर भी है जनाब by Divyanshu Dixit

रातापानी डैम

Photo of भोपाल झीलों के अलावा डैम का शहर भी है जनाब by Divyanshu Dixit

4. तवा डैम

तवा डैम भोपाल में नही बल्कि भोपाल के पास इटारसी शहर में है लेकिन जब बात डैम की हो रही हो तो भोपाल के पास बसे इटारसी शहर में स्थित इस डैम को आप इग्नोर नहीं कर सकते !

फ़र्ज़ करें कि आप एक सुनसान रास्ते पर जा रहे है जो तक़रीबन 20कि.मी. लंबा है आस पास सिर्फ और सिर्फ जंगल ही है , घने काले बादल भी घिर आये है ! जंगल मे उपस्थित जड़ी बूटी की महक आप महसूस कर रहे है , सुनसान इतना कि आप खुद की आहट से ऐसे डर जाए जैसे आपका कोई जंगली जानवर पीछा कर रहा हो , बस जब आप मुख्य मार्ग से डैम की ओर रुख करेंगे तो आप बस ऐसा ही महसूस करेंगे ! इस डैम में आप बोटिंग का मज़ा भी ले सकते है !

इसके अलावा भी भोपाल में दाहोद डैम , कलियासोत डैम और भदभदा डैम है , जो कि पानी के स्त्रोत और सिंचाई के काम भी आता है !

अब आप ही बताएँ अगर मैं कहूँ कि भोपाल झीलों के शहर के अलावा डैम का भी शहर है तो कुछ गलत तो नहीं होगा !

तवा डैम

Photo of भोपाल झीलों के अलावा डैम का शहर भी है जनाब by Divyanshu Dixit

तवा डैम

Photo of भोपाल झीलों के अलावा डैम का शहर भी है जनाब by Divyanshu Dixit

Way to tawa dam

Photo of भोपाल झीलों के अलावा डैम का शहर भी है जनाब by Divyanshu Dixit

Way to tawa dam

Photo of भोपाल झीलों के अलावा डैम का शहर भी है जनाब by Divyanshu Dixit

Way to tawa dam

Photo of भोपाल झीलों के अलावा डैम का शहर भी है जनाब by Divyanshu Dixit

आप भी अपनी यात्रा के किस्से Tripoto पर बाँटें और हम उन्हें आपके नाम के साथ Tripoto हिंदी फेसबुक पेज पर मुसाफिरों के साथ बाँटेंगे।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads