तो चलिए आज अपको अपने शहर कानपुर के थोड़ा आस पास घूमता हूं, कानपुर बहुत ही अमेजिंग शहर है यहां पर ना कोई अमीर है ना कोई गरीब सब के सब बक्चोदी की चादर में ढके हुए हैं, कानपुर से लगभग 130km की दूरी पर एक वीकेंड डेस्टिनेशन है नाम है निमसार वैसे तो इसका नाम नैमिसरण्या है लेकिन बोलने की आसानी के लिए इसे निमसार कहते हैं।
यह उन अंडररेटेड जगहों में से है जो खुद में ढेर सारा इतिहास समेटे हुए है और यहां की हरियाली आपका दिन बना देगी। यहां पर एक बहुत बड़ा कुंड है जिसे तीर्थाचक्र कहते है।
तीर्थाचक्र के बारे में कहा जाता है कि इसकी गहराई कितनी है यह आजतक इतनी टेक्निकल सुविधाएं होने के बाद भी पता नहीं लगाया जा सका है, इसलिए इसके किनारे किनारे छोटी सी दीवार बना दी गई है और वह पर नहाने के लिए उसी कुंड से पानी आता है लोग इस कुंड की परिक्रमा कर अपने पाप धुलते हैं।
साथ ही यह पर कई अन्य मंदिर वा आश्रम भी हैं जहां एक अद्भुत सी शांति का अनुभव होता है, आप यहां सुबह आकर शाम तक वापस लौट सकते हैं
अगर हम बजट की बात(लखनऊ से) करे तो आपके बाइक/कार के माइलेज के अनुसार लखनउ से 80-90km के हिसाब से ऑयल( दिन भर का खाना जो लगभग मिला कर 250रू तक हो जाएगा, तो ज्यादा से ज्यादा 600रू तक में आप पूरे दिन अच्छे से एन्जॉय कर सकोगे।