Day 1
राजस्थान के जालोर जिले के जसवंतपुरा तहसील में आए सुंधा माता पर्यटन स्थल को देखना ना भूलें। पहाड़ों में बसी सुंधा पर्वत पर चामुंडा माता का बहुत बड़ा मंदिर है।भारत के कई क्षेत्रों से यहां श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं विशेषकर गुजरात के लाखों की संख्या में यहां पर लोग दर्शन करने आते हैं। भालू सरंक्षण स्थली भी है।सुंधा माताजी भीनमाल से 20 किलोमीटर तथा रानीवाड़ा से 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। नजदीकी रेलवे स्टेशन मालवाड़ा रानीवाड़ा है। राजस्थान का पहला रोपवे सुंधा माता पर स्थित है। सुंधा माताजी पर रेतीले टीले का भी आनंद ले सकते हैं।