मेरा सफर मेरे गांव से शुरू हुआ मैने मेरे गांव सरनाऊ से सिरोही जाने वाली बस पकड़ी।जिसने मुझे लगभग सुबह 10 बजे पावापुरी जीव मेत्री धाम उतारा।वहां से मेरा पावापुरी भ्रमण शुरू हुआ। सिरोही जिले से गुजरते एनएच 168 पर सिरोही से 22 किमी दूर जैन तीर्थ पावापुरी स्थित है।बहुत ही सुन्दर स्थल है।यहां जैन मंदिर, गौशाला,जल मंदिर,भोजनशाला,सरस्वती मंदिर,अंबिका मंदिर , सौलर प्लांट,आर्ट म्यूजियम और कई सुन्दर जगह देखने योग्य है।यहां के भोजन स्वाद बहुत ही अच्छा है।घूमने के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ी ,घोड़ा गाड़ी , ऊंट सवारी बहुत ही आकर्षक थी।विभिन्न प्रकार के फूलों की सुगंध जो मन को मोह लेती है।मैने यहां 5 घण्टे गुजारे यह मेरे जीवन सबसे अनोखे थे ।जिन्हें में कभी नहीं भूल सकता।मेरे तो सिर्फ एक दिन का प्लान था अगर आप सप्ताह का प्लान बनाओ तो यहां नजदीक में कई स्थान है जो घूमने जैसे है।माउंट आबू,भेरू तारक धाम, जिरावला जैन तीर्थ धाम,रामचंद्र जी मंदिर,अंबाजी मंदिर ,सुंधा माताजी मंदिर इत्यादि।
































