शिमला की वादिया ।।।

Tripoto
29th Oct 2019
Photo of शिमला की वादिया ।।। by Nomadic mourish

करीब 8 घंटे का लंबा सफर तय करने के बाद मेरे मित्र सोनू काफी थक चुका था ,
पर मुझे अभी थकान ने छुआ तक नही था ,
मै थोडा घूमने के बाद होटल मे चैक इन करना चाहता था ,
अपने कदमो को टूरिज्म लिफ्ट की तरफ बढाते हुए हम कुछ देर रिज पर रूके वहा हमने अपनी थकान को मिटाने के लिये की चाय की चुस्किया ली ,
और फिर कुछ चित्रों को अपने कैमरे मे कैद किया ,
सुबह का नजारा बेहद ही अलग था ,
कुछ पल मे धूप होती तो कुछ ही पलो काले बादल आसमान पर छा जाते ,
मानो इंग्लैंड के लंडन शहर का रोंमाच शैलानियों को शिमला खीच लाया हो ,

शिमला शहर की रौनक और भी बढ जाती है
जब यहा के बच्चे बडे शैलानियों का सवागत चेहरे पर मुसकान लिये करते है ।

यहा के लोग बेहद खुशहाल है।। हिमाचल मे मैने बहुत अलग -२ जगहो पर भृमण किया ,
पर शिमला मे हर बार मुझे कुछ खास ही नजर आया ,
बडा ही लाजवाब होता यहा का भृमण ।।

Writer ~~||nomadic_mourish||
#travel
#travelblogger
#travelwriter
#nomadslife

The ridge walk

Photo of शिमला की वादिया ।।। by Nomadic mourish

चाय की चुस्कियां ।।।

Photo of शिमला की वादिया ।।। by Nomadic mourish

Further Reads