दिल्ली के इस मंदिर में तुलसीदास जी ने की थी हनुमान चालीसा की रचना

Tripoto

दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के पास बाबा खड़क सिंह मार्ग पर स्थित है प्राचीन हनुमान मंदिर। मंगलवार और शनिवार के दिन यहाँ श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रहती है। हनुमान जयंती को भी यहाँ भारी भीड़ जुटती है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह महाभारत काल का मंदिर है और हस्तिनापुर से अलग इंद्रप्रस्थ बसाने के क्रम में ही पांडवों ने इस मंदिर को बनाया था।

Photo of Baba Kharak Singh Marg, Hanuman Road Area, Connaught Place, New Delhi, Delhi, India by Hitendra Gupta

लोगों की मान्यता है कि रामचरितमानस की रचना करने वाले महान संत तुलसीदास जी ने भी इस मंदिर में भगवान हनुमान जी के दर्शन किए थे। यह भी मान्यता है कि उन्होंने हनुमान चालीसा की रचना इस मंदिर परिसर में की थी।

Photo of Hanuman Mandir, Shivaji Stadium, Connaught Place, New Delhi, Delhi, India by Hitendra Gupta

इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का मानना है कि यहाँ हर तरह की मनोकामना पूर्ण हो जाती है। यहाँ लोग लाल चुनरी और लड्डू का प्रसाद चढ़ाते हैं। यहाँ मनोकामना पूर्ण होने पर भंडारा कराते हैं।

Photo of दिल्ली के इस मंदिर में तुलसीदास जी ने की थी हनुमान चालीसा की रचना by Hitendra Gupta

यहाँ श्रीराम, जय राम, जय जय राम का चौबीसों घंटे मंत्र जाप चलता रहता है। लोग यहाँ आकर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का भी पाठ करते रहते हैं।

Photo of दिल्ली के इस मंदिर में तुलसीदास जी ने की थी हनुमान चालीसा की रचना by Hitendra Gupta

मंदिर के ठीक बाहर मिठाई और फूलों की कई दुकानें हैं। यहाँ चूड़ी और सौंदर्य प्रसाधन के सामान की भी कई दुकानें हैं। महिलाएँ यहाँ मंदिर में दर्शन के बाद चूड़ियाँ भी खरीदती है।

Photo of दिल्ली के इस मंदिर में तुलसीदास जी ने की थी हनुमान चालीसा की रचना by Hitendra Gupta

इस मंदिर परिसर में शिव पार्वती मंदिर सहित कई अन्य मंदिर भी हैं। इस प्राचीन हनुमान मंदिर के ठीक सामने स्टेट एम्पोरियम है जहाँ से आप सभी राज्यों की सरकारी दुकानों में खरीदारी कर सकते हैं। यहाँ साड़ियाँ बहुत सुंदर और हाई क्वालिटी की मिलती हैं।

Photo of दिल्ली के इस मंदिर में तुलसीदास जी ने की थी हनुमान चालीसा की रचना by Hitendra Gupta

कैसे पहुँचे- नई दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास होने के कारण यहाँ पहुंचना काफी आसान है। कनॉट प्लेस के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर प्रवेश करते ही यह मंदिर है। इंडियन कॉफी हाउस के ठीक पास। पास में ही खादी भंडार भी है। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर सात से बाहर निकल कर आप पैदल ही यहाँ पहुँच सकते हैं। मंदिर के पास ही शिवाजी स्टेडियम बस अड्डा है।

https://www.jiozindagi.com

-हितेन्द्र गुप्ता

आप भी अपने शहर की खास जगहों के बारे में Tripoto पर लिखें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads