दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के पास है अग्रसेन की बावली, आप गए हैं या नहीं?

Tripoto

दिल्ली के बीचोंबीच कनॉट प्लेस के पास बना है अग्रसेन की बावली। कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के बीच कस्तुरबा गांधी मार्ग पर हेली रोड के पास स्थित यह अग्रसेन की बावली बेहद ही खूबसूरत जगह है, लेकिन यह जानकर आपको ताज्जुब होगा कि दिल्ली के काफी लोग इस बावली के बारे में नहीं जानते हैं। वैसे इक्का-दुक्का अप्रिय घटनाओं के कारण कुछ लोग इसे हॉन्टेड प्लेस भी कहते हैं।

Photo of CP, New Delhi, Delhi, India by Hitendra Gupta
Photo of CP, New Delhi, Delhi, India by Hitendra Gupta

यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा एक संरक्षित स्थल हैं। लाल बलुए पत्थर से बना यह बावली दिल्ली की बेहतरीन बावलियों में से एक है। पुराने जमाने में पानी बचाने या जमा करने के लिए इसका निर्माण किया जाता था। यह भी कह सकते हैं कि बावलियों का निर्माण पहले आमतौर पर जल संग्रह या जल संरक्षण के लिए किया जाता था। बावली को आप डिजाइनर कुआं भी कह सकते हैं।

Photo of Agrasen ki baoli, Kasturba Gandhi Marg, near Diwanchand Imaging Centre, Hamdard Nagar, Vakil Lane, Mandi House, New Delhi, Delhi, India by Hitendra Gupta
Photo of Agrasen ki baoli, Kasturba Gandhi Marg, near Diwanchand Imaging Centre, Hamdard Nagar, Vakil Lane, Mandi House, New Delhi, Delhi, India by Hitendra Gupta

अग्रसेन की बावली उत्तर से दक्षिण की ओर करीब 60 मीटर लंबी है। इसकी गहराई 15 मीटर है, यह भी कह सकते है कि यह बावली 15 मीटर ऊंची है। इसके बनाए जाने को लेकर कई तरह की बातें की जाती हैं, लेकिन इसका जीर्णोद्धार अग्रवाल समाज के महाराजा अग्रसेन ने कराया था। उनके नाम पर ही इसे अग्रसेन या उग्रसेन की बावली से जाना जाता है। बावली के बाहर लगे शिलापट पर इसका नाम 'उग्रसेन की बावली' लिखा हुआ है।

Photo of दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के पास है अग्रसेन की बावली, आप गए हैं या नहीं? by Hitendra Gupta
Photo of दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के पास है अग्रसेन की बावली, आप गए हैं या नहीं? by Hitendra Gupta

बावली के नीचे जाने के लिए 100 से ज्यादा सीढ़ियां है। अग्रसेन की बावली अब भी काफी अच्छी स्थिति में है। यहां कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। यहां लोगों ने बताया कि पीके फिल्म की भी कुछ शूटिंग यहां हुई थी। इन सीढ़ियों पर आपको फिल्मी स्टाइल में प्रेमी जोड़े एक दूसरे से लिपटे मिल जाएंगे।

Photo of दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के पास है अग्रसेन की बावली, आप गए हैं या नहीं? by Hitendra Gupta
Photo of दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के पास है अग्रसेन की बावली, आप गए हैं या नहीं? by Hitendra Gupta

कैसे पहुंचे यहां- यहां दिल्ली के किसी भी इलाके से पहुंचना काफी आसान है। यह कनॉट प्लेस के पास कस्तुरबा गांधी मार्ग पर हेली रोड के पास है। यहां आप बाराखंबा मेट्रो स्टेशन या जनपथ मेट्रो स्टेशन से पैदल या ऑटो से आसानी से आ सकते हैं। आप यहां सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे के बीच कभी भी आ सकते हैं।

Photo of दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के पास है अग्रसेन की बावली, आप गए हैं या नहीं? by Hitendra Gupta

https://www.jiozindagi.com

-हितेन्द्र गुप्ता

Further Reads