● सिक्किम! अगर आप सिक्किम बाय ट्रेन जा रहे हैं तो आप न्यू जलपाईगुड़ी की स्टेशन पर उतरेंगे यहाँ से सिक्किम और गंगटोक पहुँचने के लिए आपको 5 से 6 घंटे लग जाते हैं
● अब आपको न्यू जलपाईगुड़ी से गंगटोक जाना है तो उसके लिए स्टेशन पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे
1.अगर आप के पास एक अच्छा ग्रुप है तो आप कोई भी एक प्राइवेट टैक्सी हायर कर सकते हैं और न्यू जलपाईगुड़ी से गंगटोक जाने के लिए पर पर्सन ₹300 लेते हैं। अगर आप अकेले भी हैं तो भी आप ये ऑप्शन ले सकते हैं पर इसके लिए आपको शेयरिंग बेसिस टैक्सी लेनी पड़ेगी।
●अब सबसे ज़रूरी बात जब आप टैक्सी इंक्वायरी के लिए देख रहे होंगे या हो सकता है आपको स्टेशन पर उतरते से ही कुछ फ्रॉड लोग मिल जाएँ। ये फ्रॉड लोग आपको टैक्सी वाले बनकर मिलेंगे यह आपको बोलेंगे स्टेशन पर की आपको गंगटोक छोड़ देंगे। बाहर आते-आते ही आपको कुछ पैकेजेस बताने लगेंगे जोकि न्यू जलपाईगुड़ी से आपके पूरे गंगटोक तक के पैकेजेस होंगे हो सकता है ये पैकेज इस में दार्जिलिंग भी इंक्लूड कर दें।
यह आपको पैकेजेस की रेट हाई से लेकर लो तक बताएँगे। यह बहुत ही बड़े वाले फ्रॉड एजेंट है यह आपसे पहले 20 से 30% तक पैसे ले लेंगे और आपको पैकेजेस भी प्रोवाइड नहीं कराएँ। गे आपको गंगटोक जाने के बाद पता चलेगा कि आपके पैसे इन ट्रैवल एजेंट ने खा लिए।
■ तो आप न्यू जलपाईगुड़ी उतरते से ही किसी भी पैकेज के चक्कर में ना पड़े आप बस अपने लिए टैक्सी कीजिए। इससे ज्यादा जितना हो न्यू जलपाईगुड़ी में अपना कम से कम टाइम वेस्ट करें मैं और अपने सारे पैकेजेस गंगटोक जाकर ही लें। अगर आप गंगटोक में ला चेन लाचुंग जाने का प्लान बना कर आए हैं तो सबसे पहले गंगटोक जाकर किसी अच्छे ट्रैवल एजेंसी अपना लाचे लाचुंग का टूर ले लें और ○चांगू लेक○ बाबा मंदिर○ नाथूला पास का भी एडवांस में फिक्स कर लें क्योंकि अगर आपने यह सब फिक्स नहीं किया तो हो सकता है आपका गंगटोक में टाइम वेस्ट हो जाए।
● गंगटोक के लोग बहुत अच्छे हैं। वहाँ की ट्रैवल एजेंसी भी बहुत अच्छे हैं तो अपने आप को न्यू जलपाईगुड़ी से बचा कर रखें।
● अपने होटल की बुकिंग ऑनलाइन करा कर आएँ। आपको गोइबिबो, मेक माय ट्रिप पर काफी अच्छा ऑप्शन मिल जाएँगे।
● गंगटोक की बुकिंग आप करा कर आएँ, ला चैन और लाचुंग यहाँ की बुकिंग आप करा कर आ भी सकते हैं और नहीं भी क्योंकि यहाँ के ट्रैवल पैकेजेस में आपको ला चीन और लाचुंग होटल बुकिंग भी साथ में ही प्रोवाइड की जाएगी। गंगटोक की होटल की बुकिंग आप प्रीवियसली ही करा कर आएँ। अगर आप मॉल रोड के पास रहना चाहते हैं तो यह थोड़ा भीड़भाड़ वाला इलाका है । अगर आप थोड़ा टाइम अकेले रहना चाहते हैं जैसे माउंटेन व्यू तो आप मॉल रोड के अलावा काफी सारे ऑप्शन को चूस कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ट्रैवलिंग में प्रॉब्लम होगी क्योंकि सारी कनेक्टिविटी मॉल रोड से ही है। आई होप अगर आप गंगटोक जा रहे हैं तो आपका पूरा सर्किट कवर हो और आपको मेरी टिप्स हेल्पफुल रहें।
आप भी अपने ट्रैवल टिप्स Tripoto पर बाँटें और अपने जैसे मुसाफिरों की मदद करें। ब्लॉग लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।