ताजमहल (प्यार का प्रतीक) देखना हर किसी के दिल की चाहत होती है। सिर्फ़ देश ही नहीं बल्कि विदेशी भी अपने जीवन में ताज महल को एक बार ज़रूर देखना चाहते हैं।
आइये मैं आपको एक दिन में ताजमहल घुमा कर लाता हूँ।
दिल्ली से सुबह में आप किसी ट्रेन, बस या कार से 2.5 - 4 घण्टे में आगरा पहुँच सकते हैं।सुबह थोड़ा जल्दी 6-7 के बीच अगर दिल्ली से निकलते हैं तो आसानी से १०-११ बजे तक आप आगरा पहुँच जाएँगे। यदि आप ट्रेन से जाते हैं तो वहाँ से 20 मिनट में आप ताजमहल पहुँच जाएँगे।ताजमहल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पे एक बैरियर है, जहाँ से आपको पैदल या बैटरी रिक्शा से जा सकते हैं। ताजमहल पे आपको एंट्री के लिए टिकट लेना होता है, इंडियंस के लिए ये टिकट १०० से कम है और विदेशियों के लिए शायद १००० के आसपास। टिकट लेकर अंदर जाने के बाद आप अंदर जाएँगे भारत के मोस्ट ब्यूटीफ़ुल बिल्डिंग में।अंदर थोड़ा चलना होता है लेकिन जैसे ही आप ताज के सामने पहुँचेंगे मन मुग्ध हो। जाएगा ताजमहल की सुंदरता देख कर।
एक चीज़ बताऊँ?
ताजमहल के सामने के फोटोज तो आपने बहुत देखे होंगें लेकिन ताजमहल के पीछे का जो दृश्य है ना वो तो क़सम से और ख़ूबसूरत है। मैं दिखता हूँ कि कितना ख़ूबसूरत है ताजमहल के पीछे का नज़ारा।
ताजमहल घुमने के बाद आप वहाँ से बाहर निकल कर आटो या कैब से आगरा का लाल क़िला जाइये। वहाँ भी छोटे से अमाउंट का टिकट लगता है। उसमें तो कुछ ख़ास नहीं है अगर आपने दिल्ली का लालकिला घुमा है तो लगभग वैसा ही आपको प्रतीत होगा वहाँ भी। क़िला आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के बिलकुल क़रीब है और बस स्टैंड भी पास में है, शाम तक आप वहाँ से निकल कर वापिस दिल्ली आ सकते हैं।
तो ये रहा एक दिन में आगरा घुमने का प्लान।
अगर आप भी आगरा घुमना और ताजमहल देखना चाहते हैं तो कमेंट में ज़रूर बताएँ।
धन्यवाद।।