कुछ सालों से बहुत सारी ट्रिप, ट्रेक, सोलो ट्रिप करने के बाद एक आत्मविश्वास आ गया था । वही आत्मविश्वास से 2 सालों से लेह लदाख ट्रिप के सपने देखने लगी थी। इसी आत्मविश्वास के रूप में मई 2019 को लेह जाने की योजना बनाना शुरू किया। यही बात मैंने मेरी सहेली सुप्रिया को बताई । वो भी कुछ भी बिना बोले तैयार हो गयी। सुप्रिया ने यही बात खुशबू, उसकी बहन को बताई । वो और उसकी दोस्त गीता भी तयार हुए। 4 लोगो की ये टीम लदाख के सपने देखने लगी थी।
इसी सपने को साकार करने की कोशिश में हमने एक लदाख ट्रिप कंपनी ढूंढ निकाली। हमें वो सस्ती और अच्छी लगी। मई के महीने में मुझे फ्लाइट बुक करनी थी। टिकट के रेट बहुत बढ़ गए थे हम सब ने जुगाड़ करके flight टिकट निकली। हमें 18,500 की flight ticket मिल गयी थी । हम बहुत खुश थे । अगस्त 17 की हमारी लदाख ट्रिप शुरू होने वाली थी । एक-एक दिन कट नहीं रहा था। रोज की बातें चल रही थी, वहाँ जाके ये करेंगे, वो करेंगे। बाकी अभी वहाँ का खर्चे देखना था । वहाँ का खर्चा 20,000 था। हमने उसके लिए जुगाड़ चालू किया। अगस्त के पहले हफ्ते में हमने पूरे पैसे जमा कर दिए थे। और अब 17 अगस्त की राह देखने लगे। लेकिन हमारे साथ आगे क्या होने वाला था। ये भगवान ही जानता था।
17 अगस्त को सुबह 6 बजे की flight थी। हम 3 बजे ही पहुँच गए थे । हम सब को रात भर नींद भी नहीं आई। मुंबई एयरपोर्ट पर हम फोटो खिंचवाने लगे। खुशबू और गीता पहेली बार flight मे सवारी करने वाले थे और वो भी लदाख के लिए। 6 बजे हम दिल्ली के लिए रवाना हुए। वक्त से पहेले ही हमारी फ्लाइट पहुँच गयी थी। 1.30 घंटे बाद दिल्ली से लेह के लिए अगली flight थी और 1.30 घंटे की दूरी पर लदाख था। लेकिन 9.20 के flight को 10.30 हो गए थे लेकिन हम वहीं एयरपोर्ट पर थे। हमें लगा ज़ोरों की बारीश के वजह से ऐसा हो रहा है ऐसा । लेकिन 11 बजे हमें flight से नीचे उतरने के लिए बोला गया। हम फिर से दिल्ली एअरपोर्ट आ गये थे। फिर हमे बतया गया की लेह एयरपोर्ट का मौसम बहुत खराब होने के कारण ये हो रहा है।
हमें लगा शाम तक सब ठीक हो जाएगा। हम लेह जा तो रहे थे लेकिन बहुत सी बातें हमें मालूम नहीं थी। जैसे दोपहर के बाद लेह को flight जाती नहीं है। वहाँ का एयरपोर्ट आर्मी के अंडर आता है। हमारे तरह और भी 5 flight के लोग वहाँ थे। सब लोग inquiry काउंटर पर हंगामा करने लगे। लेकिन उनका भी क्या कसूर था। वो भी हमारे सुरक्षा के लिए ही हो रहा था। अलग अलग जगह से आने वाले लोग अभी एक दुसरे से बाते करने लगे थे। हम ने भी अपने ट्रैवल एजेंट को कॉल किया और अब नेक्स्ट क्या करना है वो पुछ रहे थे। कल का टिकट लेकर हम अपने हॉटेल पर चले गये। ऐसे तो दिल्ली 3 बार आ चुकी थी लेकिन इस बार घूमने का बिलकुल दिल नहीं कर रहा था। चूप चाप हॉटेल मे सो गये थे। दुसरे दिन 6 बजे की flight थी। फिर से 3 बजे उठके दिल्ली एयरपोर्ट रवाना हो गये थे। कल वाले ही बहुत सारे लोग मिल रहे थे। कुछ तो बिचारे कल से दिल्ली एयरपोर्ट पर ही थे। उसमें कुछ बुजुर्ग लोग थे, उनके लिए बहुत तकलीफ हो रही थी।
6 बज गये थे, लेकिन कुछ भी update नहीं आ रही थी। हमसे पहले उड़ान भरने वाली भी flight नहीं गई थी। और अब भीड़ बढ़ गयी थी। 9 बज गए थे । लोग inquiry काउंटर पर टूट पड़े, अजीब- अजीब बातें और अफवाहें फैल रहे थे और अब डर लगने लगा था। लेह जाने वाली हर flight दिल्ली वापस आ रही थी। वापस आए लोगों के चेहेरे पर अजीब सा डर था। उनके अनुभव सूनके अब और डर लगने लगा था। क्या करें समझ नहीं आ राहा था। अभी फिरसे कल की flight के लिए लाईन मे खड़े हो गये थे। लाईन बहुत लंबी थी। हमारे agent से बात करके हमने कल की टिकट लेने का फैसला किया। आधे घंटे बाद हमारा नंबर आया। लेकिन हमें कल की टिकट नहीं मिली। अब हमें परसों की टिकट मिल रही थी। अब तो दिमाग ही खराब होने लगा था। लेकिन फैसला तो करना था। जो ट्रिप हमारी ड्रीम ट्रिप थी वो अभी डरावने सपने जैसी हो गयी थी। पुरी तरह सोचने के बाद हमने लेह न जाने का फैसला किया। लेकिन अभी भी कुछ तो बाकी था हमारे साथ होने को । अभी मुंबई वापस आना था। लेकिन flight रेट बहुत high दिखा रहे थे । रेल की टिकट नहीं मिल रही थी। लेकिन इतना सब होने के बाद घर की याद आने लगी थी। हम ने अगली रात की थोड़ी कम रेट वाली टिकट बुक करवाई । वो बुक करके हम फिर से हॉटेल पर चले गये थे। चारों की हालत बहुत ही अजीब थी। लेकिन् हम उसमे भी जोक करना भुले नहीं। दुसरे दिन की flight पकड़ के हम घर आ गये। लेकिन वो 3 दिन हम कभी नहीं भूल सकते।
इतने सालों से जो ड्रीम था अब चुनौती बन गयी थी। आज ये ट्रिप कैनसिल हुए 1 महिना हो गया लेकिन वो भूल नहीं पा रही हूँ। रोज रात को flight में बैठने के सपने आते है। लेकिन, जो हुआ सो हुआ, अब अगले साल लेह जाने की प्लांनिंग शुरू कर दी है । लेकिन इस ना होने वाली लडाख ट्रिप ने बहुत कुछ सिखाया । ये ही अनुभव को लेकर हम अपनी हर ट्रिप प्लैन करेंगे। आप भी अपनी हर ट्रिप की सभी जानकरी ज़रूर लें । ट्रिप की पॉलिसी अच्छे से पढें और हमेशा बैकअप भी रेडी रखिये। प्रकृती के सामने हम कुछ भी नहीं कर सकते
शायद मेरा टाईम नहीं था । देखते है अपना टाईम कब आयेगा। ????
#travelfails #lehladakh #canceltrip