ओम्कारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन और पातालपानी जलप्रपात

Tripoto
24th Sep 2019
Photo of ओम्कारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन और पातालपानी जलप्रपात by Praveen Gupta (pk)

नर्मदा नदी के किनारे स्थित ओंकारेश्वर ज्ोतिर्लिंग श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण वादियों और सुंदर घटाओ के बीच एक टापू पर स्थित है जिसे मांधाता कहा जाता है ।  जो भक्ति के साथ साथ अपनी सुन्दरता के लिए भी प्रसिद्ध है और ये १२ ज्योर्तिलिंगो में ४ ज्योर्तिलिंग है । इंदौर सिटी से कुछ ८० किलोमीटर दूर है । आपको था पहुंचने के लिए इंदौर से बस मिल जाएगी । आप वहां पहुंच कर नर्मदा नदी में स्नान कर बाबा के दर्शन कर सकते है और पास ही ममलेश्वर ज्योर्तिलिंग भी स्थित है जो इसी का एक हिस्सा माना जाता है और अहिल्या बाई द्वारा निर्मित है ।

Photo of ओम्कारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन और पातालपानी जलप्रपात by Praveen Gupta (pk)

ओंकारेश्वर के दर्शन के बाद आप ममलेश्वर बाबा के दर्शन कर यहां पर रात गुजार सकते है । यहां रुकने कि अच्छी व्यवस्था है ।  सावन के महीने में यहां बहुत भीड़ होती है ।

Photo of ओम्कारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन और पातालपानी जलप्रपात by Praveen Gupta (pk)
Photo of ओम्कारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन और पातालपानी जलप्रपात by Praveen Gupta (pk)

दर्शन के बाद अगले दिन आप उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए जा सकते है । मै उज्जैन जा चुका था तो मैंने पातालपानी झरना देखने की योजना बनाई । वैसे यहां के पास ही स्टेशन से ट्रेन मिलती है सुबह , पातालपानी के लिए । आप बस से भी का सकते है । उसके लिए आपको महू आना पड़ेगा ।

Photo of ओम्कारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन और पातालपानी जलप्रपात by Praveen Gupta (pk)

अत्यंत ही सुंदर और हरियाली के बीच स्थित ये वॉटर फॉल बहुत प्रसिद्ध है । यहां लोगो बहुत दूर दूर से आते है और इसकी सुंदरता का आनंद उठाते है ।

दिल्ली से ओम्कारेश्वर और पातालपानी जलप्रपात आप अधिकतम ३०००  रुपए में घूम सकते है और थोड़ा और खर्च करने पर उज्जैन दर्शन भी कर सकते है ।

Photo of ओम्कारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन और पातालपानी जलप्रपात by Praveen Gupta (pk)
Photo of ओम्कारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन और पातालपानी जलप्रपात by Praveen Gupta (pk)

Further Reads