दिल्ली की सर्द दोपहर की बात ही कुछ और है। बहुत किस्से भी हैं, बहुत यादें भी। यहाँ हुमायूँ से लेकर ग़ालिब तक सभी इश्क़ चख चुके हैं। शायद वो आंखों को लगती तेज़ धूप रगों में उतरकर कुछ ऐसा जादू कर जाती है कि मोहब्बत की आग जो बुझ गयी है कड़कती ठंड में, वो फिर पनपती है, यह दिल्ली की सर्द दोपहरी अपना जादू करती है। ऐसे ही जादू को महसूस करने के लिए दिल्ली में काफी सारी जगह है जहाँ आप अपने डेट पर जा सकते हैं।
1. लोधी कॉलोनी
वैसे तो यह इकलौती जगह भी इस लिस्ट के लिए काफी हो सकती है। लोधी कॉलोनी में स्थित लोधी गार्डन में आप एक मज़ेदार पिकनिक कर सकते हैं। वहाँ की हरियाली से अगर आपका मन भर जाए तो आपके स्ट्रीट आर्ट की सैर पर निकल सकते हैं जहाँ आपको आर्टिस्ट दीवारों पर अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए मिल जाएंगे। और फिर आप जा सकते हैं मेरी दिल्ली की सबसे पसंदीदा जगह- इंडिया हैबिटैट सेन्टर। वहाँ पर काफी सारी वर्कशॉप और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं। और सिर्फ घूमने के लिए भी एक अलग प्यारा सा अनुभव है। अमेरिकन डायनर और एओटिपया का खाना खाये निकलेने का सोचना भी मत। अमेरिकन डायनर का ब्रेकफास्ट तो में याद करके कभी कभी रो पड़ती हूँ। जितना में ड्रामा कर रही हूँ, यकीन मानीय उतना ही अच्छा खाना मिलेगा।
2. चम्पा गली
साकेत के पास सैदुलाजब में बसी हुई यह गली एक छुपे हुए नगीने की तरह है। पिछले दो तीन साल से चर्चा में आयी इस जगह पर काफी सारे रेस्टॉरेंट है जहाँ आपका ब्रंच का इंतेज़ाम तो बढ़िया हो जाएगा। मेरा पसंदीदा रेस्टोरेंट है - फो किंग जहाँ का वितनमी खाना बहुत ही अच्छा है। प्लेग्राउंड क्रिएटिव नाम की जगह पर आप स्टैंड अप कॉमेडी के कलाकारों को भी देख सकते हैं और अगर आप खुद परफॉर्म करना चाहे तो काफी दिन वहां ओपन माइक का भी आयोजन होता है।
3. हौज़ खाज विलेज
वैसे तो यह जगह अब काफी बदनाम हो चुकी है पर एक सर्द दोपहरी को हौज़ खाज़ फोर्ट में जाकर झील को देखने में जो सुकून मिलता है उसका कोई मुक़ाबला नहीं। मैं आपको हौज़ खाज़ सोशल की आउटडोर में बैठकर बातें और चाय का मज़ा लेने की भी सिफारिश करूँगी। इस सबके बाद खूबसूरत डीयर पार्क का एक चक्कर मारकर आप अपनी सारी कैलोरीज़ भी ख़त्म कर सकते हो। यहाँ आपको कॉलेज के बच्चों से लेकर बड़े बूढ़ों तक सभी मिल जाएंगे धूप सकते हुए।
4. कन्नौत प्लेस
अभी भी यहाँ का एक अलग ज़ायका है- दिल्ली का ज़ायका। वो राजीव चौक की मेट्रो स्टेशन पर अपने डेट से मिलने से लेकर सेंट्रल पार्क में बैठने तक कन्नौत प्लेस दिल्ली की शान है। अब यहाँ पट काफी अच्छे कैफ़े और पब अब चूके हैं। मेरा फेवरेट ओडियन सोशल है। ओडियन से याद आया पिक्चर देखने के लिए एक नही दो प.व.र सिनेमा है। अगर आपको पुरानी यादों में खोना है तो इंडियन कॉफ़ी हाउस की छत पर जाकर धूप सेकिये और कॉफ़ी पीजिये। हालत थोड़ी खराब है पर आपको पुराने असली दिल्ली शहर से मिलवा देती है वो इमारत। और अगर इस से भी मन भर जाए तो आउटर सर्किल में शॉपिंग करके टाइम पास करियेगा।
स्पेशल मेंशन: क़ुतुब मीनार, हुमायूँ का मकबरा, गार्डन ऑफ 5 सेंसीस
वैसे तो पूरा दिल्ली ही ऐतिहासिक और खूबसूरत है पर ऊपर लिखी जगह जाकर आप अपनी सर्द वाली डेट को और रोमांटिक और यादगार बना सकते हैं। और इस सब के बारे में त्रिपोटो पर लिखना मत भूलियेगा।