मुंबई में खूबसूरती और कला का संगम देखना है तो इन जगहों पर जाना मत भूलना!

Tripoto
Photo of मुंबई में खूबसूरती और कला का संगम देखना है तो इन जगहों पर जाना मत भूलना! by Shivani Rawat

जैसा की आप सब जानते हैं, पर फिर भी मैं बता देती हूँ कि मैं दिल्ली की रहने वाली हूँ और मुंबई में काम कार रही हूँ। मेरी खुशकिस्मती है की मैं नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन एंड टेक्नोलॉजी (दिल्ली ) की छात्र भी रह चुकी हूँ। आप लोग समझ ही गए होंगे की कला से मेरा बहुत ही पुराना वास्ता है। दिल्ली को सांस्कृतिक राजधानी भी इसिलए ही कहा जाता है क्योंकि वो कला और रंगमच से भरपूर है। पर इसका यह मतलब नहीं कि कला के चाहने वालों को मुंबई में कुछ नहीं मिलेगा। अपने अनुभव के चलते आज मैं आपको बताउँगी ऐसी 4 जगह के बारे में जो मुंबई की संस्कृति और कला को चार चाँद लगा देते हैं।

काला घोड़ा

यह सिर्फ कला की जगह नहीं बल्कि पूरा का पूरा ज़िला है और इस ज़िले में सबसे ख़ास है जहांगीर आर्ट गैलरी और नेशनल म्यूजियम ऑफ़ मॉडर्न आर्ट। घूमने के लिए भी यह जगह काफी कूल है और आपको सड़क पर ही काफी सारे कलाकार मिल जाएँगे अपनी कला में खोए हुए। काला घोड़ा कैफ़े पर ज़ायकेदार खाने का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं और अगर आप फरवरी के महीने में मुंबई आ सकें तो काला घोड़ा फेस्टिवल आपका इंतेज़ार कर रहा होगा। काला घोड़ा फेस्टिवल मुंबई के जाने माने कला प्रदर्शनों में से एक है जिसका इंतेज़ार सभी कला के दीवाने बड़े ही जोश से करते हैं।

Photo of मुंबई में खूबसूरती और कला का संगम देखना है तो इन जगहों पर जाना मत भूलना! by Shivani Rawat
Photo of मुंबई में खूबसूरती और कला का संगम देखना है तो इन जगहों पर जाना मत भूलना! by Shivani Rawat
Photo of मुंबई में खूबसूरती और कला का संगम देखना है तो इन जगहों पर जाना मत भूलना! by Shivani Rawat
Photo of मुंबई में खूबसूरती और कला का संगम देखना है तो इन जगहों पर जाना मत भूलना! by Shivani Rawat

लकीरान आर्ट गैलरी

जब 1995 में बॉम्बे के विले पार्ले में लकीरान आर्ट गैलरी खुली तो वो दक्षिण बॉम्बे के बाहर खुलने वाली पहले आर्ट गैलरी थी। डॉ अर्शिया लोखंडवाला ने 2009 में कोलाबा में इसे दुबारा स्थापित किया। दुनिया के लगभग हर कोने से किसी न किसी कलाकार की पेंटिंग्स यहाँ आपको मिल जाएँगी। लोखंडवाला की बोल्ड और बहुत ही अलग मिज़ाज़ के चलते आपको यहाँ की पेंटिंग्स बाकी आर्ट गैलरी से काफी अलग, नई और अपरंपरागत लगेंगी।

Photo of मुंबई में खूबसूरती और कला का संगम देखना है तो इन जगहों पर जाना मत भूलना! by Shivani Rawat
Photo of मुंबई में खूबसूरती और कला का संगम देखना है तो इन जगहों पर जाना मत भूलना! by Shivani Rawat

प्रोजेक्ट 88

नामी गैलरिस्ट श्री बेनर्जी गोस्वामी ने लगभग एक दशक पहले शुरू किया प्रोजेक्ट 88 जहाँ कला का प्रदर्शन होना आम बात है। दिल्ली के मशहूर क्यूरेटर से लेकर रक़्स मीडिया कलेक्टिव और टर्नर प्राइज नोमिनीस ऑटोलिथ ग्रुप, सभी यहाँ मिलेंगे। मुंबई शहर की संस्कृति को बखूब ज़ाहिर करती है प्रोजेक्ट 88 की पेंटिंग्स और आर्ट।

चेमौल्ड प्रेस्कट रोड

भारत की सबसे जानी मानी आर्ट गैलरी में से एक है। 1963 में स्थापित हुई यह गैलरी 80 के दशक से शिरीन गांधी जी सँभाल रहे हैं । 100 साल पुरानी अंग्रेजी इमारत में यह आर्ट गैलरी बड़ी और ऊँची सीलिंग्स के साथ बॉम्बे का अनोखा नज़ारा देती है। समकालीन कला के प्रदर्शन से भरपूर यह गैलरी काफी ख़ास एग्ज़िबीशन की मेज़बानी कर चुकी है।

Photo of Chemould Prescott Road, Azad Maidan, Fort, Mumbai, Maharashtra, India by Shivani Rawat
Photo of Chemould Prescott Road, Azad Maidan, Fort, Mumbai, Maharashtra, India by Shivani Rawat

क्या आप इनमें से किसी आर्ट गैलरी में गए हैं जो इस लिस्ट में शामिल नहीं है तो हमें कॉमेंट्स में लिखकर बताएँ।

मुंबई में आपकी पसंदीदा जगह कौन- सी है? अपनी यात्रा के अनुभव लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यात्रा से जुड़े सवाल पूछने और जानकारी के लिए Tripoto फोरम से जुड़ें।

Further Reads