फुकेट - थाईलैंड मे एक दिन !! #TripotoHindi

Tripoto
27th Feb 2019

हैलो दोस्तों, आपका दोस्त 'eXplorer' स्वागत करता हुँ इस नए photo ब्लॉग में , हिंदी में | आइये आज आपको दिखाता हुँ फुकेट बीच के कुछ रंग और उसके बाद एक बेहद ही शांतीमय बुद्ध मंदिर शालोंग टेंपल।

फुकेट, थाईलैंड का एक बहुत ही प्रसिद्ध हॉलिडे डेस्टिनेशन है | सुबह 8 :30 AM पर मेरा पिकअप होता है मेरे हॉस्टल से और हम निकल पड़ते है फुकेट के हॉफ डे टूर पर |

आपके साथ कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें नीचे साझा कर रहा हुँ, वैसी ही खूबसूरत, जैसा की यह शहर है |

The "Blue of the Sea "and the "blue of Sky" meeting together

Photo of फुकेट, Thailand by eXplorerTheWandrer
Photo of फुकेट, Thailand by eXplorerTheWandrer
Photo of फुकेट, Thailand by eXplorerTheWandrer
Photo of Karon View Point, 4233 Karon, Mueang Phuket District, Phuket, Thailand by eXplorerTheWandrer

ऊपर के यह सारे दृश्य नीचे दिए हुए जगह (जिसका नाम Karon view point है )और उसके पास की जगह से ली गयी है |

Photo of Karon View Point, 4233 Karon, Mueang Phuket District, Phuket, Thailand by eXplorerTheWandrer

इन नीले पानी वाले बीच का नज़ारा लेते हुए हम गुज़रे कुछ चीनी कालोनियों से जहा दिखे कुछ ऐसे सुन्दर घर |

Photo of फुकेट - थाईलैंड मे एक दिन !! #TripotoHindi by eXplorerTheWandrer

अब आइए आपको दिखाता हुँ Chalong Temple की कुछ झलकियाँ| मुझे यह मंदिर बहुत ही पसंद आया था और मै सलाह दूँगा कि अगर आप फुकेट जाते हैं तो इस मंदिर को ज़रूर जाए | और कुछ नहीं तो निश्चित ही आपको शांति की अनुभिति ज़रूर होगी |

यह मंदिर के सामने का हिस्सा और द्वार है

Photo of Chalong Temple, Luang Pho Chaem Road, Chalong, Mueang Phuket District, Phuket, Thailand by eXplorerTheWandrer

मंदिर के छत के ऊपर से बहार का नज़ारा कुछ ऐसा अद्भुत दिखता है |

Photo of Chalong Temple, Luang Pho Chaem Road, Chalong, Mueang Phuket District, Phuket, Thailand by eXplorerTheWandrer

और यह मैं हूँ...

Photo of Chalong Temple, Luang Pho Chaem Road, Chalong, Mueang Phuket District, Phuket, Thailand by eXplorerTheWandrer

ये मेरी Chalong मंदिर की तस्वीरों में से सबसे पसंदीदा तस्वीर है |

Photo of Chalong Temple, Luang Pho Chaem Road, Chalong, Mueang Phuket District, Phuket, Thailand by eXplorerTheWandrer
Photo of Chalong Temple, Luang Pho Chaem Road, Chalong, Mueang Phuket District, Phuket, Thailand by eXplorerTheWandrer
Photo of Chalong Temple, Luang Pho Chaem Road, Chalong, Mueang Phuket District, Phuket, Thailand by eXplorerTheWandrer

ज़ाहिर सी बात है कि इन तस्वीरों को देख कर आपके मन में कुछ सवाल उठ रहे होंगे कि क्या कुछ शामिल था इस टूर में , क्या cost पड़ा इस टूर का इत्यादि |

मुझे उम्मीद है की आपके सवालों का जवाब नीचे दिए हुए हिंदी वीडियो में मिल जायेगा , अगर नहीं मिला तो आपका दोस्त हाज़िर है आपकी मदद के लिए, अपने सवाल कमेंट में पूछिए मै जवाब दूँगा |

यह नीचे वाली तस्वीर में मै, उम्मीद करता हुँ की बिना ज्यादा समय लिए हुए एक झलक दिखा सका आपको फुकेत की |

Photo of फुकेट - थाईलैंड मे एक दिन !! #TripotoHindi by eXplorerTheWandrer

मेरा फोटो ब्लॉग आखिर तक पढ़ने के लिए बहोत बहोत धन्यवाद |

जय हिन्द, जय भारत !!!

eXplorer :)