हैलो दोस्तों, आपका दोस्त 'eXplorer' स्वागत करता हुँ इस नए photo ब्लॉग में , हिंदी में | आइये आज आपको दिखाता हुँ फुकेट बीच के कुछ रंग और उसके बाद एक बेहद ही शांतीमय बुद्ध मंदिर शालोंग टेंपल।
फुकेट, थाईलैंड का एक बहुत ही प्रसिद्ध हॉलिडे डेस्टिनेशन है | सुबह 8 :30 AM पर मेरा पिकअप होता है मेरे हॉस्टल से और हम निकल पड़ते है फुकेट के हॉफ डे टूर पर |
आपके साथ कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें नीचे साझा कर रहा हुँ, वैसी ही खूबसूरत, जैसा की यह शहर है |
ऊपर के यह सारे दृश्य नीचे दिए हुए जगह (जिसका नाम Karon view point है )और उसके पास की जगह से ली गयी है |
इन नीले पानी वाले बीच का नज़ारा लेते हुए हम गुज़रे कुछ चीनी कालोनियों से जहा दिखे कुछ ऐसे सुन्दर घर |
अब आइए आपको दिखाता हुँ Chalong Temple की कुछ झलकियाँ| मुझे यह मंदिर बहुत ही पसंद आया था और मै सलाह दूँगा कि अगर आप फुकेट जाते हैं तो इस मंदिर को ज़रूर जाए | और कुछ नहीं तो निश्चित ही आपको शांति की अनुभिति ज़रूर होगी |
ज़ाहिर सी बात है कि इन तस्वीरों को देख कर आपके मन में कुछ सवाल उठ रहे होंगे कि क्या कुछ शामिल था इस टूर में , क्या cost पड़ा इस टूर का इत्यादि |
मुझे उम्मीद है की आपके सवालों का जवाब नीचे दिए हुए हिंदी वीडियो में मिल जायेगा , अगर नहीं मिला तो आपका दोस्त हाज़िर है आपकी मदद के लिए, अपने सवाल कमेंट में पूछिए मै जवाब दूँगा |
यह नीचे वाली तस्वीर में मै, उम्मीद करता हुँ की बिना ज्यादा समय लिए हुए एक झलक दिखा सका आपको फुकेत की |
मेरा फोटो ब्लॉग आखिर तक पढ़ने के लिए बहोत बहोत धन्यवाद |
जय हिन्द, जय भारत !!!
eXplorer :)