कॉलेज के समय अपने अज़ीज़ दोस्त के साथ ट्रिप पर जाने से मुझे उसके बारे में काफी कुछ जानने को मिला। सिर्फ यादें ही नहीं पर एक दूसरे को काफी करीब से समझ पाए थे। उन ट्रिप्स की वजह से हमारी दोस्ती और गहरी हो गई। पर हाल ही में हुआ एक अनुभव कुछ ऐसा था जो हमारी दोस्ती को एक नयी ऊँचाई पर ले गया।
वो मेरे पास अंडमान जाने का प्रस्ताव लेकर आयी। ख़ुशी के मारे मैं सपने सजाने लगी। हम दोनो मस्त बीयर पीते हुए किसी शांत आइलैंड पर। साल की शुरुआत के लिए परफेक्ट प्लान था। पर इस से पहले मैं कुछ और सोचती, उसने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड भी साथ चलेगा। मैं थोड़ी देर के लिए दंग रह गई।
रोमांटिक जगह पर कबाब में हड्डी
मुझे गलत मत समझना। उसका बॉयफ्रेंड मेरा भी दोस्त है पर हमने इतना वक़्त कभी साथ नहीं गुज़ारा है, और रोमांटिक जगह पर जाना जबकि मैं खुद सिंगल हूँ। यह सोचकर ही मैं घबराने लगी। ट्रिप पर अकेला महसूस करने से ज़्यादा बेकार और हो भी क्या सकता है। एक हफ्ते तक जब मेरी दोस्त ने मुझे मनाया (डांटकर, कसमें देकर) मैं भी इसे चैलेंज मान कर चल पड़ी।
जब मैं वापिस आई तो वो मेरी लाइफ का सबसे बहतरीन ट्रिप था। आज मैं आपसे थोड़ा ज्ञान बाँटूंगी। कुछ वजह जिसके लिए आपको अपने अज़ीज़ दोस्त और उनके बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड के साथ ट्रिप पर ज़रूर जाना चाहिए।
1. यह दोस्त की ज़िन्दगी में जो ख़ास शख्स है उसको समझने का एक अच्छा मौका है
आप अपने दोस्त के बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड को और करीब से जान पाओगे और इस से बढ़िया मौका आपको शायद ना मिले। ट्रेवल से ही आदमी की असलियत निकल के आती है। कैसे वो विपरीत परिस्थितियों में रिएक्ट करता है और बर्दाश्त की क्या हदें हैं। यह सब सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है पर आदमी की शख्सियत के बारे में बहुत कुछ बताता है। ट्रिप के खत्म होने तक आप समझ जाओगे कि यह आपके दोस्त के लिए सही है या नहीं।
2. उनके रिश्ते के बारे में आप बहुत कुछ जान पाएँगे
अभी तक आपको हर कहानी का एक पहलु जानने को मिला है जो आपका दोस्त आपको बताता है। सलह के लिए आपका दोस्त हमेशा आपके पास ही आता है। इसीलिए अच्छा है कि आप इस ट्रिप के माध्यम से उन दोनों के रिश्ते को पास से समझें जिसकी वजह से आप अपनी दोस्त को बहतर सलह दे पाओगे। एक अलग नज़िरया जानने से आपको काफी फायदा होगा।
3. एक नई दोस्ती उभर के आएगी
आप जितना भी कोशिश कर लो पर अब आपके दोस्त के प्लान में वो शख्स हमेशा शामिल होगा। उन दोनों के साथ ट्रिप पर जाने कि वजह से आपका दोनों के साथ एक रिश्ता बनेगा जिसकी वजह से आगे जाकर समय बिताने में कोई परेशानी नहीं होगी। अगर आपकी उस शख्स के साथ अच्छी दोस्ती हो गई तो आपके दोस्त को चुनना नहीं पड़ेगा।
4. आपको अपने ही दोस्त के नए पहलु पता लगेंगे
जब वो अपने बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड के साथ होते हैं तो एक नया रूप निकल के आता है जिसे देखने में बड़ा मज़ा आता है। अच्छे खासे लोग एक दम से बदले बदले दिखते हैं। कुछ सॉफ्ट हो जाते हैं तो कुछ डोमिनेटिंग बन जाते हैं पर यह सब आप तभी जान पाएँगे जब ट्रिप पर जाएँगे।
5. शायद प्यार की तरफ आपका भी नजरिया बदल जाए
अगर आपने प्यार में होने का ख्याल अपने ज़हन से निकाल दिया है तो शायद अपने दोस्त को उनके ख़ास के साथ देखकर आपका विचार बदल जाए। अगर आपक दिल टूटा है कभी तो इस ट्रिप पर जाकर आपका नज़रिया बदल सकता है।
यह एक ऐसा अनुभव है जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए। तो अपने अज़ीज़ दोस्त और उनके बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड को पकड़िए और निकल पड़ें अपने यादगार ट्रिप पर। Tripoto पर उसके बारे में लिखना ना भूलियेगा।
अपने सफरनामें लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।