#एलिफैंटा का खुबसुरत सफर

Tripoto
11th Jul 2019
Photo of #एलिफैंटा का खुबसुरत सफर by Rishabh Shukla
Day 1

जय घुमक्कड़ी,

मै हमेशा से नयी - नयी जगहों पर जाना, वहां के सौन्दर्य और सुन्दरता को घंटो निहारना, शहर से मीलों दूर एक शांत वातावरण में समय गुजारना चाहता था, लेकिन जीवन की व्यस्ता में समय ही नहीं मिलता था | लेकिन जल्द ही मुझे मौका मिल गया एलिफैन्टा की गुफाओं को देखने का ....

तो आईये चलते है ....

गेटवे से एलिफैंटा जाने का सफर काफी रोचक है| मै सुबह 10 बजे गेटवे पहुँच गया था| कुछ खाने-पीने का सामान लेकर मै एलिफैंटा जाने को तैयार था| एलिफैंटा जाने के लिये गेटवे से पानी का जहाज मिलता है, सुबह 10 बजे से बोट मिलता है और शाम 6 बजे तक वापस आ सकते है| आने जाने का टिकट 200 रुपया है।

हम जहाज मे बैठकर हल्की धूप का आनंद लेते हुए एलिफैंटा की ओर आगे बढ़ रहे है| और जैसे ही हम लोग एलिफैंटा की ओर निकले, एक पंछीयों के विशालकाय झुँड हमारी नौका के उपर घूमने लगे| पूरे रास्ते वे हमारे साथ चले|

और फिर हम एलिफैंटा पहुंच गए| मन बहुत उत्सुक है वहाँ पहुंचने पर हमने एक टाय ट्रेन पर बैठे और तकरीबन 1 किमी के बाद अब हम नीयत स्थान पर है| और आखिरकार हम एलिफैंटा की लम्बी चढ़ाई के बाद हम पहाड़ के शिखर पर पहली गुफा के पास पहुँच गये| नजारा बेहद खूबसूरत, दुर्लभ और इतना शानदार है कि क्या कहे|

आगे जारी है.....

घुमक्कड़ी ही जीवन है, चलिए घूमते है|
जय घुमक्कड़ी |

Instagram - @theshuklajee
Facebook - @theshuklajee

https://theshuklajee.blogspot.com/2019/06/an-interesting-journey-of-elephanta.html

Photo of Elephanta Island, Navi Mumbai, Maharashtra by Rishabh Shukla
Photo of Elephanta Island, Navi Mumbai, Maharashtra by Rishabh Shukla
Photo of Elephanta Island, Navi Mumbai, Maharashtra by Rishabh Shukla
Photo of Elephanta Island, Navi Mumbai, Maharashtra by Rishabh Shukla
Photo of Elephanta Island, Navi Mumbai, Maharashtra by Rishabh Shukla
Photo of Elephanta Island, Navi Mumbai, Maharashtra by Rishabh Shukla
Photo of Elephanta Island, Navi Mumbai, Maharashtra by Rishabh Shukla
Photo of Elephanta Island, Navi Mumbai, Maharashtra by Rishabh Shukla
Photo of Elephanta Island, Navi Mumbai, Maharashtra by Rishabh Shukla
Photo of Elephanta Island, Navi Mumbai, Maharashtra by Rishabh Shukla
Photo of Elephanta Island, Navi Mumbai, Maharashtra by Rishabh Shukla
Photo of Elephanta Island, Navi Mumbai, Maharashtra by Rishabh Shukla
Day 2

जय घुमक्कड़ी,

जहाँ तक हम बात करते है एलिफैंटा की तो प्रमुखता से एलिफैंटा को युनेस्को द्वारा वैश्विक धरोहर चुने जाने के बाद मिली। एलिफैंटा भगवान शिव के विभिन्न स्वरूप को वहाँ की गुफाओं मे दर्शाया गया है।

एलिफैंटा की गुफाएँ बहुत ही शानदार है, भगवान शिव और भगवान बुद्ध पर आधारित 5 गुफाएँ है जिनमे से एक तो जर्जर होने के कारण बंद कर दी गई है लेकिन 4 गुफाएँ अभी भी दर्शन के लिये खुली है|

एलिफैंटा की गुफाएँ काफी उँचाई पर स्थित है, गुफाओं की स्थिति काफी जर्जर है और पहाड़ की काफी उंचाई पर स्थित है|

इन गुफाओं के अतिरिक्त, पहाड़ की चोटी पर 2 बहुत पुरातन तोपे है, अभी तो बंद पड़ी है लेकिन इसे देखकर लगता है कि अपने समय में काफी अव्वल दर्जे की तोप रही होगी| लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि इतनी भारी-भरकम तोप को पहाड़ की उँचाई पर पहुँचाया कैसे गया होगा|

घुमक्कड़ी ही जीवन है, चलिए घूमते है|

जय घुमक्कड़ी |
Instagram - @theshuklajee
Facebook - @theshuklajee

https://theshuklajee.blogspot.com/2019/06/an-interesting-journey-of-elephanta_6.html

Further Reads