
भारत को दुनिया भर में यहाँ के रंगीन संसकृति के लिए जाना जाता है। इस रंगीले देश के हर कोने में इंद्रधनुषी छटा बिखरी पड़ी है। पेश हैं भारत के कुछ जगहें जिनके रंगों से इनकी पहचान होती है:
नीले घरों से घिरा जोधपुर
सफ़ेद नमक की चादर में लिपटा कच्छ का रण
जयपुर, यहाँ शाम और सुबह, दोनों ही गुलाबी हैं
हरियाली की कालीन से ढका पराशर
बुरांश की लाली से लबालब मुनस्यारी
सुनहरी रेत का समंदर जैसलमेर
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख
नीलम सी छलकती झीलों का घर चेरापूंजी
तो आप कब होंगे इन जगहों की रंगों में सराबोर?