
मुंबई से हतगड़ की ओर जाने वाला रास्ता।
हमारी यात्रा मुंबई से सुबह 10 बजे से शुरू हुई जिसे बारिश ने बहुत सुंदर बना दिया।😍
रोड खराब होने की वजह से हमने नासिक कि जगह वापी वाला रास्ता चुना था ।🙂
खाना खाने के लिए हम सिगड़ी रेस्टोरेंट में रुके थे।खाना स्वाद में अच्छा था पर खाना खाने के बाद हाथ धोने पर भी सब्ज़ी का रंग उंगलियों पर से नहीं गया ।😒
धरमपुर के लिए जाने वाले रास्ते में बहुत सारे गांव आते है जो ना सिर्फ सुंदर है बल्कि वहां की रोड भी बहुत अच्छी है।
गुजरात सीमा जब तक है आपको स्पीड ब्रेकर तभी देखने को मिलेंगे जब स्कूल आएंगे।रास्ता थोड़ा लंबा है पर प्राकृतिक सुंदरता आपको बोर नहीं होने देती है।
गावों में लोगो ने खेतो में छोटे छोटे वॉटर फॉल भी बना रखे है।👍
धरमपुर बाईपास रोड से होते हुए हम हतगड आनंदो पाम रीसोर्ट जो क्लब महिंद्रा की लीज़ प्रॉपर्टी है वहा पहुंचे।










प्ले एरिया
लेक गार्डन का बहुत अच्छे से रख रखाव किया गया है।
एंट्री फ़्री है यहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक का मज़ा ले सकते है पर अपने जूते चप्पल का ध्यान रखिए नहीं तो वो वहा पर घूम रहे कुत्ते उससे खेलते हुए दिखाई दें जाएंगे।😆










लेक गार्डन वाले रोड पर आगे जाने पर आपको रोप वे, सनसेट प्वाइट, सनराइज पॉइंट मिलते हैं। वहा बहुत सारे पॉइंट एक साथ है।
वहा की सड़क एक पॉइंट पर आकर बहुत स्टीप है और बारिश और बादलों कि वजह से कार को ऊपर ले जाने में परेशानी होती है।
पार्किंग वाली जगह पर ही टॉयलेट्स बनाए गए है।
रोप वे के पास और सनसेट प्वाइंट पर कहीं भी टॉयलेट्स नहीं है।
खाने पीने के लिए वहा बहुत सारे ढाबे है पर सफाई की बहुत आश्यकता है।🧐
आपको वहा हॉर्स राइडिंग, कैमल राइडिंग,बाइक और डबल सीट साइकिल चलाने के लिए मिलती है।
बाइक के लिए ऐज प्रूफ की भी जरूरत नहीं है। वहा हमने 12-13 साल के बच्चो को बाइक राइड करते हुए देखा था 😡
सनसेट प्वाइंट पर गवरनमेंट प्रोपर्टी होने के बाद भी झूले टूटे हुए थे।जैसा कि पहले ही बताया गया है यहां पर वॉशरूम नहीं है जो है वो प्लास्टिक और बीयर की बोतल से भरा हुआ और टूटा हुआ है।😠
आप यहां लोगो को स्टंट्स करते हुए भी देख सकते है। ये लोग पहाड़ी के ऊपर खड़े होकर फोटो खिंचवाते हैं।😒























आनंदो पाम रेस्टोरेंट में हम लोग रात में खाना खाने के लिए गए थे फ़ैमिली रेस्टोरेंट और बार दोनों एक ही जगह पर अलग अलग हिस्से में बने हुए है।
यहां पर खाना ठीक- ठाक है ।
आप यहां पर सुबह 10:30-11:00 बजे तक ही नाश्ते में साऊथ इंडियन खाना ले सकते है उसके बाद नहीं मिलता है।
पार्किंग की व्यवस्था है।
रिजॉर्ट के पास होने की वज़ह से हम यहां खाना खाने के लिए गए थे।
इस के अलावा आस पास और भी रेस्टोरेंट है ।
हम सुबह अद्विती रेस्तरां में नाश्ते के लिए गए यहां भी खाने में ज्यादा वैरायटी नहीं थी ना ही स्टाफ की काम करने में रुचि।☹️
अद्विती रेस्टोरेंट के पास से ही हतगढ़ फोर्ट पर जाने के लिए रोड जाती है।
ट्रैकिंग के लिए बहुत अच्छी जगह है।




रिजॉर्ट से 10-15 मिनट की दूरी पर जाने के बाद बोरगांव में आपको मेडिकल स्टोर मिलता है। इसलिए अपनी मेडिसिन साथ ही लेकर चले।
यहां पर आपको वडा पाव अलग ही तरह का मिलता है। वडा
पाव को बेसन में घोल कर सेका जाता है।😋
आपको रास्ते में भवभावेश्वर ज्योतिर्लिंग का भी बोर्ड लगा हुआ मिलता है।
जहा जाने के बाद पता चला कि उस मंदिर में सभी ज्योतिर्लिंग की स्थापना की गई है।
यहां पर आपको बगलामुखी मां के भी दर्शन हो जाते है।यहां वैष्णो गुफा भी है।🙏 यह मंदिर बहुत शांत और सुंदर है।यहां पर बहुत कम पैसे में रहने की भी व्यवस्था है।
यहां पर स्कूल के बच्चों को फ़्री में भोजन दिया जाता है।👩👩👧👧
सिल्वर लीफ रेस्टोरेंट नानापोंढा वलसाड
आपको रेटिंग के साथ बता सकते है कि मेरा अनुभव कैसा रहा 😊
खाना 10/10
एंबियंस 10/10
सर्विस 10/10
वेल्यू ऑफ मनी 10/10
😍😍😍😍😍
अगर आप लोगो को मेरे ब्लॉग से कोई भी हेल्प मिलती है और आप मेरे काम को पसंद करते हैं तो प्लीज़ आप जहां भी जाए वहा पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने की कोशिश करें और प्लास्टिक का प्रयोग करने से बचें।
आपका आभार ☺️





