क्या रॉयल एनफील्ड आपका प्यार है? तुरंत गोवा में उनके अनूठे गैराज कैफे में चले आइये

Tripoto

Royal Enfield Cafe Goa

Photo of क्या रॉयल एनफील्ड आपका प्यार है? तुरंत गोवा में उनके अनूठे गैराज कैफे में चले आइये by Pritesh Bagaria

डुग डुग डुग डुग!!!

क्या इसे पढ़ते ही आपके दिमाग ने भी बुलट की कल्पना की? करे भी क्यों ना आखिर इतिहास की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी हमेशा से अपने विशेष इंजन, मज़बूत स्थिरता और अविश्वसनीय रूप की वजह से सुर्खियों में रही है और इसकी धाकड़ता को हम कैसे अनदेखा कर सकते है।

रॉयल एनफील्ड न सिर्फ मोटरसाइकिल निर्माण करती है, यह एक यात्री को ज़िम्मेदार सवार बनती है, समुदाय के प्रति समझ पैदा करती है, सहयात्री, सड़क और पदयात्री के प्रति सम्मान की भावना को प्रकट करती है।

भारतीय बाज़ार की शीर्ष दावेदार, रॉयल एनफील्ड ने कभी अपने उत्पादों को पारम्परिक तौर-तरीको से पेश नहीं किया बजाय उन्होंने उन मुश्किल रास्तो पर रैलिया आयोजित की जहाँ पर आम गाडी चला पाना खतरे से खाली नहीं और अपनी योग्यता का परिचय दिया।

ऐसी ही एक पहल है गेराज कैफ़े। यह भारत में रॉयल एनफील्ड द्वारा अपनी तरह का पहला रॉयल एनफील्ड सेंटर है। यह कोई आम गेराज नहीं है, इसमें न सिर्फ कैफ़े है बल्कि म्यूजियम, मर्चेन्डिसेड स्टोर और असल गेराज भी है। यहाँ पर बाइक सर्विसिंग के समय आप कॉफ़ी या बियर जैसी मदिरा-पान का लुत्फ़ उठा सकते है ।

जगह: अरपोरा - बागा क्रीक रोड स्तिथ रॉयल एनफील्ड गेराज कैफ़े की शुरुआत कुछ हफ्तों पहले ही हुई है। जटिल कलाकारी, हर विवरण का बारीकी से ध्यान रखकर इतिहास को दर्शाने के प्रयास ने पूरे दो साल लिए बनने में।कैफ़े के सामने रॉयल एनफील्ड की लम्बी कतारों की नुमाइशें यहाँ रुकने को मज़बूर कर देगी और ऐसी कोई वजह नहीं होगी जिसके कारण आप इसे देखने से वंचित रह जाए।

एजेंडा: मोटरसाइकिल के आविष्कार के बाद से ही यह हमारे समाज के अधिकतर वर्गों का अभिन्न हिस्सा रहा है। इस कैफ़े का मकसद सिर्फ उत्साहित बाइक राइडर्स को मशगूल रखना ही नहीं है, आम जन जिनको बाइक का शौक है वो भी यहाँ आकर कैफ़े को निहार सकते है । लोगो का रॉयल एनफील्ड के प्रति प्यार यहाँ का खान-पान, संगीत, मनोरंजन और लोगो की भावना द्वारा देखा जा सकता है । शांत, सरल, और आराम इस कैफ़े की मुख्या कार्य शैली है ।

म्यूजियम: मोटरसाइकिल म्यूजियम और गैलरी रॉयल एनफील्ड के भूत और वर्तमान को दर्शाते है। कुछ आइटम्स जैसे 1939 फ्लाइंग फ़्ली मोटरसाइकिल , ओरिजिनल 1963 कॉन्टिनेंटल GT कैफ़े रेसर, 1965 MK-2 750cc इंटरसेप्टर कैफ़े में प्रदर्शित की गई है । रूस्टर ट्राइक (एक हिमालयन विशेष रूप से गोवा के समुद्र तटों पर सवारी करने के लिए निर्मित किया गया था ) और द गुड ट्रिप बाइक डिस्प्ले में अन्य कस्टम बाइक्स है । विस्तृत जानकारी के साथ इंजन का वास्तविक काम आपको एनफील्ड की बेहतरीन दुनिया की गहराई से वाकिफ कराएँगे ।

गियर स्टोर: स्टोर में टी -शर्ट्स से लेकर जैकेट्स, गज़ब के बाइक मैग्नेट्स, मोटरसाइकिल और इनसे प्रेरित किताबे, चाबी चले हर चीज़ यहाँ उपलब्ध है।

गेराज: यह जगह बाकि जगहों से भिन्न है। यह केवल सर्विस सेंटर ही नहीं है , यह अपनी तरह का एक अनूठा कैफ़े है। तो देर किस बात की , चले आइये बाइक सर्विसिंग के बहाने और आनंद ले कैफ़े के लविश मेनू या फिर कैंडी स्टोर पर विंडो शॉपिंग का। यह सब एक ही जगह पर । है न लाजवाब!!

120 लोगो की क्षमता वाला यह कैफ़े यूरोपियन , ब्रिटिश और गोअन कुज़ीन का अनोखा मिश्रण है। यह कैफ़े कई रेस्टोरेंट और सराय से प्रेरित है जहाँ मोटरसाइकिल राइडर्स अक्सर यहां आते है। यह अपनी ज़िन्दगी के रोचक अनुभव की कहानिया सुनाने और सुनने की एक बेहतरीन जगह है जहाँ आप अपने तनाव को ख़त्म कर जवाँ महसूस करेंगे।

द गेराज कैफ़े एक ब्रेकफास्ट लूप राइड भी प्रदान करता है जो लगभग 75 किमी. है। अज़ूलॉस से प्रेरित माहौल , ‘keep riding’ सीढ़ियाँ , रेस्टरूम ग्राफिटी और पुस्तकों का कोलाज कभी नहीं वंचित होने वाले कैफ़े का मुख्या आकर्षण का केंद्र है।

यह मोटरसिकलिंग प्रेरित कैफ़े बीते समय को निहारने का और उम्मीदों से लदे भविष्य का अनूठा संगम है।

तो देर किस बात की , टैंक भरिये और सीधे नए गेराज कैफ़े, गोवा में दस्तक दीजिये। क्या पता यहाँ आने के बाद आप जाने का नाम ही न ले।

Further Reads