मुंबई से माथेरान तक का छोटा सा सफर

Tripoto
Photo of Matheran, Maharashtra, India by Kabira Speaking

माथेरान मेरी पसंदीदा जगह है और घर के काफी करीब भी. इसीलिए मैं वहां कई बार जा चुकी हूँ. ये भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन में से एक है और मुंबई से सिर्फ 90 किलोमीटर और पुणे से 120 किलोमीटर है। माथेरान भारत सरकार द्वारा एक सेंसेटिव जोन घोषित किया गया है।

इस सुन्दर हिल स्टेशन पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका है एक धीमी गति से चलती एक टॉय ट्रैन जो की दो घंटे की सुहावनी यात्रा में आपको घाटी के सुन्दर नज़ारे दिखाते हुए माथेरान पहुँचती है।

कहाँ घूम सकते हैं ?

माथेरान में लगभग 38 व्यूपॉइंट्स हैं जो की पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। इसमें से सबसे जानी मानी जगह है पैनोरमा पॉइंट जहाँ से आसपास की जगहों का सुन्दर नज़ारा दिखता है और यहाँ से नेरल का दृश्य भी दिखता है।

इसे भी अवश्य पढ़ें: essel world, siddhivinayak templekidzania mumbai

अपनी यात्रा के दौरान माथेरान में ये कुछ जगहें हैं जहाँ आप जा सकते हैं - एलेग्जेंडर पॉइंट , लुईसा पॉइंट , वन ट्री हिल , लार्ड पॉइंट , और चार्लट पॉइंट।

Photo of मुंबई से माथेरान तक का छोटा सा सफर by Kabira Speaking

यहाँ की सुन्दर वादियां , गलीनुमा रस्ते , बहते झरने और साफ़ हवा इस जगह को किसी भी पर्यटक की पसंदीदा जगह बना देता है।

हालाँकि यहाँ पर्यटकों का आना जाना पूरे साल ही लगा रहता है पर मेरे हिसाब से माथेरान आने का सबसे अच्छा समय है मानसून। बारिश के मौसम में पूरा माथेरान एक हरी चादर ओड लेता है । जगह भी देखो आपको मन लुभाने वाले दृश्य दिखेंगे। पूरा क़स्बा ही ज्यादातर कोहरे से छुपा रहता है जो की इसकी सुंदरता और भी बढ़ा देता है। माथेरान से मेरी सबसे बेहतरीन यादें है यहाँ की सड़कों में कोहरे की चादर के बीच घूमना। कोहरे के बीच जाने कब क्या नज़ारे दिख जाएँ, हमेशा कुछ नया देखने की उत्सुकता रहती थी।

माथेरान में मेरे सफर के बारे में और जानने के लिए पढ़िए मेरा ट्रवेलोग मैजिकल माथेरान।

आगे जानने के लिए पढ़िए : https://iampoojasingh.com/

Further Reads