ब्रिटेन चार भागो से मिलकर बना है इसके इंग्लेंड वाले एरिया की बात करे तो यहाँ पर अनेक ऐतिहासिक नगर एवं कसबे है जिनका इतिहास में नाम है. ब्रिस्टल शहर उन्ही में से एक है. ये एवन नदी के किनारे एक एतिहासिक शहर है, ये वो ही एवन नदी है जिसका उल्लेख शेक्सपियर ने अपने नाटको में किया था.

इंग्लेंड के बर्मिंघम शहर से 180 किलोमीटर की दुरी नेशनल एक्सप्रेस नामक बस में सफ़र तय करके में 2 दिनों के लिए ब्रिस्टल एवं नजदीकी शहर बाथ घुमने के लिए आ गया.

ब्रिस्टल के बस स्टेंड से मेने अपने यात्रा की शुरुआत की एवं में सबसे पहले एतिहासिक युनिवेर्सिटी आफ ब्रिस्टल पहुँच गया.


इसके बाद में यहाँ की आर्ट गेलेरी एवं संग्रहालय घुमने के लिए आया, जहा पर पूरी दुनिया का इतिहास की जानकारी मिलती है. यहाँ मिश्र की ममी भी रखी हुई है.






ब्रिस्टल केथेड्रल का निर्माण 1298 से 1330 के बीच हुआ था.

वहा से में ब्रिस्टल युनिवेर्सिटी के विल्स मेमोरियल बिल्डिंग पहुंचा. जो की एतिहासिक है. ये श्री विल्स के सम्मान में बनाया गया था.

इसके बाद में वहा के केथेड्रल में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में चला गया







इसके बाद युनिवेर्सिटी आफ ब्रिस्टल का एतिहासिक केम्पस मेरे सामने था



यहाँ से आगे बड़ते बड़ते में ब्रिस्टल हार्बर एरिया पहुँच गया जो की एवन नदी से लगा हुआ है. यहाँ पर साईस सेंटर, विजुअल आर्ट, म्यूजिक, रेस्टोरेंट, नोकायण एवं काफी गतिविधिया संचालित होती रहती है.


