मुंबई में रहने और काम करने वाले अच्छी तरह जानते हैं कि जिंदगी में भाग दौड़ से दूर आराम और सुकून की कितनी जरूरत है। ऐसे में जब भी कोई मौका मिलता है छुट्टियाँ मनाने का तो मुंबई के लोग उसे भुनाने से नहीं चूकाते। वैसे तो मुंबई के बाहरी एरिया में घूमने और मस्ती करने की कई जगहें हैं लेकिन इन सबमें खास है अलीबाग।
अलीबाग मुंबई से करीब 90 कि.मी. दूर अरब सागर के किनारे बसा एक छोटा सा शहर है। साफ सुथरे बीच, नारियल के पेड़, पतली और हरे भरे रास्तों वाली सड़कें और उन्हीं पतली सड़कों से अचानक मिलने वाले समंदर के किनारे, इस छोटे से शहर को मिनी गोआ जैसी फीलिंग देते हैं। गोआ जितने विदेशी तो आपको यहाँ नहीं दिखेंगे लेकिन गोआ जैसी मस्ती आप जरूर कर सकते हैं अगर आपके साथ आपकी मस्ती वाली गैंग या आपका मस्ती पार्टनर है। आप मराठा राजवंश और पुर्तगाली संस्कृति की झलक भी देख सकते हैं। तो शुरू करें?
अलीबाग में कहाँ घूमें? क्या देखें?
वैसे तो आमतौर पर लोग अलीबाग के मेन बीच को ही अलीबाग का पूरा ट्रिप मानकर वापस आ जाते हैं लेकिन आप ऐसी गलती ना करें। जैसे गोआ में कई ऐसे बीच हैं जहाँ कम ही लोग पहुँच पाते हैं या कम ही लोग उसके बारे में जानते हैं ठीक वैसा ही है मिनी गोआ अलीबाग।
अलिबाग के साफ- सुथरे बीच में वर्सोली, नगांव, काशिद बीच शामिल हैं। इन बीचों पर आप फैमिली या फ्रेंड्स के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं।
सबसे पहले आप अलीबाग बीच देख सकते हैं जहाँ से एक छोटी से बोट राइड लेकर आप कोलाबा फोर्ट जो कि समंदर के थोड़ा अंदर है वहा घूम सकते हैं। फोर्ट के अंदर एक पुराने मंदिर और कुछ और पुरानी इमारतों के अलावा कुछ खास नहीं है, लेकिन समंदर के पानी से घिरे एक किले पर खड़े होने का मजा आपको यहाँ मिल जाएगा।
अलीबाग बीच से आप वर्सोली बीच जा सकते हैं। वर्सोली बीच अलीबाग बीच से करीब 4 कि.मी. दूर है और ये बीच अलीबाग के सबसे साफ सुथरे बीच में से एक है। अलीबाग मेन बीच से सिर्फ थोड़ी ही दूरी होने के बावजूद बहुत कम लोग यहाँ पहुँचते हैं जिससे यहाँ भीड़ कम रहती है। वॉटर स्पोर्ट्स का असली मजा आपको इस बीच पर मिलता है। यहाँ आपको कई तरह के वॉटर राइड मिल जाएँगे।
वर्सोली के बाद आपको नगांव बीच देखना ना भूलें। नगांव बीच अलीबाग से करीब 9 कि.मी. दूर है लेकिन यहाँ की भी अपनी विशेषताएँ हैं। ये बीच साफ सुथरा होने के साथ वाइट सैंड बीच भी है। यहाँ आप नारियल के पेड़ों के बीच टहल कर अपना सारी तनाव मिटा सकते हैं। नगांव के बाद आप काशिद, मुरुद, रेवास और अक्शी बीच के लुत्फ भी उठा सकते हैं।
अलीबाग में कौन से स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाएँ?
किसी साफ सुथरे बीच पर जाएँ और लहरों के साथ ना खेलें तो फिर तो बात अधूरी रह जाएगी। अलीबाग वॉटर स्पोर्ट्स के लिए सही जगह है। अलीबाग के लगभग सभी बीच पर आप वॉटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। जेट स्की से समंदर की लहरों को चीरते हुए समंदर में जाने का मजा आप यहाँ ले सकते हैं।
अगर आप के साथ आपकी पूरी मस्ती वाली गैंग है और आप सब एक साथ कोई राइड करना चाहते हैं तो आप बनाना बोट राइड ट्राई कर सकते हैं। अगर आपको समंदर के पानी के ऊपर से हवाई उड़ान करने का मन है तो आप पैरासेलिंग के जरिए अपने इस शौक को पूरा कर सकते हैं। इन सबके अलावा भी आपको कई ऐसी राइड्स मिलेंगी जो आपके ट्रिप को यादगार बना देंगी।
अलीबाग में क्या खाएँ और कहाँ रुकें?
वैसे तो अलीबाग में कई शानदार होटल्स हैं रहने के लिए लेकिन असली मज़ा बीच साइड कॉटेज में रहने का ही है। अलीबाग में आपको बीच साइड अच्छे कॉटेज रहने को मिल जाएंगे। खाने के लिए आपकी अपनी पसंद को आप तरजीह दे सकते हैं लेकिन अलीबाग में आपको मालवानी स्टाइल फूड काफी अच्छे मिल जाएँगे जिनका जायका आपके ट्रिप में एक और अच्छी याद भर सकता है।
कैसे पहुँचे मिनी गोवा: अलीबाग?
मिनी गोआ मुंबई के करीब है तो वहाँ पहुँचने के दो रास्ते हैं: एक तो सड़क और दूसरा समंदर के रास्ते से।
सड़क के रास्ते से अलीबाग मुंबई से करीब 90 कि.मी. दूर है। दादर, ठाणे और पनवेल से आपको सीधी बसें अलीबाग के लिए मिल जाएँगी। मुंबई से बस के जरिए आप 3-4 घंटे में अलीबाग पहुँच सकते हैं।
समंदर के रास्ते अलीबाग जाने के लिए आपको गेटवे ऑफ इंडिया से फेरी यानि मोटर बोट मिल जाएगी जो 1 घंटे में आपको मांडवा बीच पहुँचा देगी जहाँ से अलीबाग के लिए आपको शट्ल बसें मिलेंगी और करीब आधा घंटे और लगाकर आप अलीबाग मेन सिटी में पहुँच जाएंगे।
तो मस्ती और खेल का पूरा पैकेज है अलीबाग। यहाँ खेलने, स्वादिष्ट खाने, घूमने और प्रकृति के बीच कुछ पल बिताने की सारी सुविधाएँ मौजूद हैं। तो उठाइए अपना ट्रैवेल बैग और कर आइए अलीबाग की सैर..