घूमना किसे नहीं पसंद? आप जैसे कई लोगों की तरह मैं भी नई जगहों और नए अनुभव लेने की बड़ी शौकीन हुँ। लेकिन एक महिला यात्री होने के नाते, जब भी मैं किसी सफर पर निकलती हुं, तो उससे पहली ही जगह को अच्छी तरह से जांच -परख लेना जरूरी हो जाता है। चाहे वो शहर, गांव या पहाड़ी कितनी सुंदर ही क्यों न हो, लेकिन अगर मैं वहाँ अपने मुताबिक बिना किसी फिक्र के, बिंदास न घूम पाऊं, तो मैं अक्सर उस जगह को अपनी घुमक्कड़ी की लिस्ट से दूर ही रखती हुँ। लेकिन जो जगह लगातार मेरी इस लिस्ट पर सबसे ऊपर रहती है वो है संसकृति का भंडार, राजस्थान।
आलीशान हवेलियां, विराट किले और बेहद खूबसूरत महल, इस राज्य में हर गली इतिहास की कई कहांनियां संजोए हुए है। जितनी विशाल यहां की विरासत है, उतनी ही खुले दिल के साथ राजस्थान महिला यात्रियों का स्वागत भी करता है। तो यहां हर महिला यात्री को एक बार तो जरूर आना चाहिए। और ऐसा क्या है जो इसे मेरी जैसी महिला यात्रियों की पसंदीदा जगहों में से एक बनाता है, ये मैं आपको बताती हुँ।
1. पर्यटकों की पसंदीदा जगह
राजस्थान कई दशकों से ही भारतीय और विदेशी सैलानियों की पसंदीदा जगह रही है। यहां पर सोलो ट्रैवलर्स (एकल यात्री) से लेकर बैकपैकर्स और ग्रुप में आने वाले यात्रियों की भीड़ लगी रहती है, इसलिए यहां रहने वाले स्थानीय लोग भी देश-विदेश से लोगों की आओ-भगत करने की आदत डाल चुके हैं। चाहे आप किसी भी देश के, किसी भी कोने से यहाँ आ रहे हों, आपका स्वागत प्यार और गर्मजोशी के साथ ही होगा। हालांकि राजस्थान एक पुरुष प्रधान राज्य हैं जहां औरतें अक्सर घुंघट में रहती हैं, लेकिन इसके बावजूद यहां ज्यादातर जगहें मिलनसार ही मिलेंगी।
2. बेहतरीन कनेक्टिवटी, नहीं रहता अकेले फंसे रह जाने का डर
टूरिज़म को बढ़ावा देने के लिए राजास्थान के मुख्य शहर रोड, रेलवे और हवाई रास्ते के जरिए बढ़िया तरीके से जुड़े हुए हैं। आप आसानी से कभी भी छुट्टी लेकर जयपुर, पुष्कर, उदयपुर, बिकानेर, जोधपुर या जैसलमेर जैसी जगहों का सफर कर सकते हैं। इन सभी शेहरों का सफर राजधानी, शताब्दी या दूसरी ट्रेनों के जरिए बड़े आसानी से किया जा सकता है। सिर्फ ट्रेन ही नहीं, बल्कि वोल्वो या राज्य परिवहन की बसों से भी बड़ी आसानी और आराम से राजस्थान पहुँचा जा सकता है। ज्यादातर एयरलाइन्स की फ्लाइट भी राजस्थान तक वाजिब कीमतों पर बुक की जा सकती हैं। राज्य में 6 अंतरराज्य और 1 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है जो कि जयपुर में स्थित है। इसी से पता लगाया जा सकता है कि राजस्थान पहुंचने में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी।
3. हर बजट के लिए बढ़िया अनुभव
चाहे आप राजस्थान के राजसी ठाठ-बाठ का लुत्फ उठाना चाहते हों या कम खर्ज में सब देखना चाहते हों, यहाँ पर हर बजट के हिसाब से आपको रहने- खाने का इंतजाम आसानी से मिल जाएगा। जहां आप पिचोला झील पर बनें आलीशान ओबरॉय उदय विलास की सैर कर सकते हैं, वहीं ज़ॉस्टल जोधपुर में सिर्फ 800 रुपए देकर मेहरानगढ़ किले के विशाल नज़ारे के साथ रात बिता सकते हैं।
4. आराम से घुमने वालों के लिए बेहतरीन
जहां आप अपनी घुमक्कड़ी की लंबी लिस्ट में से कई मशहूर जगहों को देखना की इच्छा पूरी करने में लगे रहते हैं, वहीं राजस्थान आराम से वक्त लगाकर सफर करने वालों के लिए बढ़िया जगह है। यहां सर्दियों में आइए और वक्त निकालकर इस रेतीले राज्य में रम जाइए। जयपुर में रहकर इतिहास के पन्नों को फिर से पढ़िए, फिर जोधपुर के नीले शहर में जाकर स्थानीय ज़ायका लेकर निकल पड़ें शेखावटी की शांत गलियों में!
5. रंगीन संसकृति की अनूठी झलक
राजस्थान की यात्रा किसी भी और सफर से बिल्कुल अलग है। यहां का रेतीला परिदृश्य और ऐतिहासिक इमारतों का नजारा मन मोह लेता है। लेकिन इस राज्य को और खास बनाती है यहां की बहुमूल्य संसकृति! राजस्थान की संसकृति यहां मौजूद हर एक चीज़ में झलकती है। बस आप सैर पर निकल जाइए और आपको रंगीन लहरिया पगड़ी बांधे लोग और राजस्थानी पोशाक में खिलखिलाती महिलाएं नजर आ जाएंगी। वहीं गलियां भी खूबसूरत कपड़ों और सुंदर प्रिंट और पैटर्न में सज-धज कर किसी दुल्हन से कम नहीं लगती!
6. लाजवाब खाने के तो क्या कहने!
राजस्थानी खाने को तो इसके स्वाद के लिए दूर-दूर तक जाना जाता है, अब वो चाहे पारंपरिक दाल, बाटी, चूरमा हो या ज़ुबान पर पानी लाने वाला मिर्च-मसाले से भरपूर लाल मांस। राजस्थान में हर तरह के खाने के शौकीन के लिए ढरों लजीज पकवानों की लंबी-चौड़ी लिस्ट है।
7. राजस्थान से ही हो जाती है दुनिया की सैर
राजस्थान कई बडे़ त्योहारों और महोत्सवों के लिए मशहूर है जैसे पुष्कर मेला, जयपुर साहित्य महोत्सव, उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल, राजस्थान अंतरराष्ट्रीय लोक महोत्सव और डेजर्ट फेस्टिवल। इनमें से ज्यादातर महोत्सव सर्दियों के महीनों में ही होते हैं, तो उस वक्त अगर आप राजस्थान आते हैं तो यहाँ आपको एक बेहतरीन रंगा-रंग माहौल मिलना तो पक्का है। ऐसे कई फेस्टिवल के दौरान मैं खुद भी देश-विदेश से आए कई लोगों से मिली हुँ और कुछ ऐसे रिश्ते और अनुभव लेकर लौटीं हुँ जो कभी भुलाए नहीं जा सकते।
तो अगर आप भी कोई ऐसी जगह तलाश रहे हैं जो आपको अपने सफर में भरपूर मजा दें, तो सोच क्या रहें हैं, उठाइए सामान और चलिए राजस्थान!
अगर आप भी राजस्थान जाकर कुछ अनूठे और यादगार अनुभव अपने साथ लाएँ हैं तो उन्हें Tripoto पर लिखिए और सभी यात्रियों के साथ बांटें!