ट्रेन का लंबा सफर जितना उत्साह से भरा होता है उतना ही थका देने वाला भी होता है। ऐसे में अगर सारा सामान लेकर ट्रेन के लिए प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ जाए तो यात्रा का मज़ा शुरू होने से पहले ही कुछ ठंडा सा हो जाता है। लेकिन अगर बिना किसी थकान के, शान- शौकत के साथ एक बढ़िया जगह पर अपनी ट्रेन यात्रा शुरू होने का इंतजार कर पाएँ तो? अगर आप भी किसी ऐसे इंतजाम की तलाश में हैं तो भारतीय रेलवे के पास आपकी इस ख्वाइश को पूरा करने का सारा इंतजाम है। IRCTC की एग्जेक्यूटिव लाउंज सर्विस के जरिए आप रेलवे स्टेशन पर ही विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ लग्जरी लाउंज में समय बिता सकते हैं।
क्या है एग्जेक्यूटिव लाउंज?
IRCTC एग्जेक्यूटिव लाउंज रेलेव यात्रियों के लिए वेटिंग रूम जैसी एक सुविधा है। लेकिन इस लाउंज में आपको मिलने वाली सुविधाएँ आम वेटिंग रूम से काफी अलग हैं। ये लाउंज पूरी तरह से वातानूकूलित है और बैठने के लिए सोफे का इंतजाम किया गया है। एक लाउंज करीब 70 लोगों के आराम की क्षमता रखता है। इस बैठक में यात्रियों के लिए चाय-पानी और खाने पीने का भी इंतजाम है। बैठक के अलावा कई लाउंज में फैमिली रूम और बिजनेस सेंटर का भी इंतजाम है।
क्या हैं सुविधाएँ?
खाने-पीने के इंतजाम के साथ यहाँ पर अखबार, मैगजीन जैसी सुविधाएँ तो हैं ही, साथ ही यात्रियों के लिए मुफ्त वाई-फाई भी है। ट्रेन की पूरी जानकारी लाउंज में मिलती रहे इसके लिए ट्रेन की जानकारी और घोषणाओं के लिए डिस्प्ले और टीवी का भी इंतजाम है।
लाउंज के टिकट में वैसे तो चाय-कॉफी और कुछ स्नैक्स का खर्चा शामिल है, लेकिन अगर आप यहाँ पर नाश्ता, लंच या डिनर करना चाहे तो इसकी सुविधा भी यहां आसानी से मिलेगी। इसके लिए आपको अलग से कीमत चुकानी होगी।
वेज नाश्ता- ₹150 से शुरू
नॉन- वेज नाश्ता- ₹200 से शुरू
वेज लंच/ डिनर- ₹250 से शुरू
नॉन-वेज लंच/ डिनर- ₹300 से शुरू
कहाँ-कहाँ मिलेगी एग्जेक्यूटिव लाउंज की सुविधा?
IRCTC की ये एग्जेक्यूटिव लाउंज की सुविधा फिलहाल 5 स्टेशनों पर मौजूद है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन- प्लेटफॉर्म नं 16 के पास, नई स्टेशन बिल्डिंग (अजमेरी गेट की तरफ)
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन- प्लेटफॉर्म नं 1 पर
जयपुर जंकशन रेलवे स्टेशन- प्लेटफॉर्म नं 1
वियजवाड़ा रेलवे स्टेशन- प्लेटफॉर्म नं 1, जेनरेल वेटिंग रूम के ऊपर
विशाखपट्नम रेलवे स्टेशन (ट्रैवल क्लब लाउंज)- प्लेटफॉर्म नं 1, पहली मंजिल
कहाँ से मिलेगी टिकट?
एग्जेक्यूटिव लाउंज की टिकट आप सीधे स्टेशन पहुँचकर खरीद सकते हैं। चाहें तो इसे IRCTC की वेबसाइट पर जाकर इसे पहले से बुक भी किया जा सकता है।
जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर तो जा ही सकते हैं , साथ ही 139 नंबर पर फोन या SMS के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।
टिकट: शुरुवाती दो घंटे के लिए टिकट की कीमत ₹150 से शुरू होकर ₹200 तक जाती है। इसके बाद हर घंटे के लिए ₹50 से ₹75 का चार्ज लगता है।
ज़रूरी बातें
- IRCTC की इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपके पास वैध टिकट (आरक्षित या अनारक्षित) होना जरूरी है
- बुकिंग के लिए सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो ID जैसे पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस भी जरूर ले जाएं।
- अगर ज्यादा लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो बेहतर होगा कि पहले ही वेबसाइट के जरिए उपलब्धता जांच कर एडवांस बुकिंग कर लें।
तो अगली बार जब ट्रेन में सफर करें तो IRCTC की इस लग्जरी सुविधा का मजा उठाना न भूलें।